Share market advice tips free good or bad|intraday call

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ टिप्स | free share market tips

शेयर बाजार अनिश्चितता का बाजार है यहाँ  पर हर एक चीज  अनिश्चित  इसको अंग्रेजी में बोलते हैं uncertain .

जब कोई चीज निश्चित नहीं है तब आप उसको टिप्स के जरिए कैसे निश्चित बना सकते हैं.

स्टॉक मार्केट एनालिसिस का गेम है.

क्योंकि जहां पर एनालिसिस ही आपके काम आती है और स्टॉक मार्केट अनुमान के आधार पर चलता है अनुमान क्या कहता है कि कल मार्केट गिरेगा या अनुमान यह कहता है कि कल मार्केट बढ़ेगा  लेकिन कोई भी दावा नहीं कर सकता अगर दावा करता है तो टिप्स  देने वाला करता है.

चलिए कुछ टिप्स हम बताते हैं जो आपको करनी है स्टॉक मार्केट में  ट्रेड  करने से पहले करने से पहले।

Best stocks to buy tomorrow for intraday| intraday trading call

सबसे पहली टिप्स आप किसी से भी टिप्स ना लें.

ना ही किसी टिप्स देने वाले को फॉलो करें।  फॉलो करने का मतलब वह आपसे बोलता है कि आप हमारी कॉल को कुछ दिन तक फ्री में इस्तेमाल करें आप हमारे टेलीग्राम पर आए या आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े ऐसा बिल्कुल भी ना करें चाहे वह आपसे करोड़ों रुपए बनाने का वादा क्यों ना करें इससे आप पूरी तरीके से दूर रहें।

आप किसी को अपना मेंटर बना सकते हैं आप जैसे आप किसी पुराने व्यक्ति प्रचलित उनकी किताबें पढ़ सकते हैं या उनके पुराने वीडियो देख करके उनसे सीख सकते हैं आप सबसे अच्छा आप उनकी किताबें पढ़ें तो उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

टीवी वाले विज्ञापन से दूर रहे टीवी वाली कॉल से भी दूर रहें क्योंकि यह लोग जो स्टॉक चर्चा में बना रहता है या जो स्टॉक बहुत तेजी से बढ़ रहा होता है यह लोग सिर्फ उसी की चर्चा करते हैं उसी पर डिस्कशन करते हैं जो स्टॉक  गिर जाता है यह लोग उस पर चुप्पी साध लेते हैं और उस पर बात नहीं करते।

अगर इनके द्वारा दी गई कोई कॉल या फिर कोई टिप्स सही काम कर जाती है तब फिर यह दोबारा चर्चा करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह लोग उस पर चर्चा नहीं करते हैं.

किसी एक मेंटर को ही सही तरीके से फॉलो करें अलग-अलग मेंटर  अगर आप बनाएंगे तो अलग अलग मेंटर अपनी अलग अलग तरीके की स्ट्रेटेजी  बताएगा आप फिर कंफ्यूज हो जाएंगे और आपको कोई भी स्ट्रेटेजी  सही तरीके से काम नहीं करेगी। इसलिए सिर्फ एक ही मेंटर  बनाए और एक ही स्ट्रेटेजी  पर काम करें

Free trading tips for new

इससे पहले वाले स्टेप में मैंने बताया कि आप मेंटर  की strategy  को फॉलो करें लेकिन उससे बड़ी बात यह है कि आप मेंटर की strategy  को ना फॉलो करके अपनी खुद की strategy  बनाएं मतलब  की सिर्फ उनके बताए गए बातों को ही फॉलो करें।

हमेशा ट्रेडिंग के बनाए गए जो रूल है उनको फॉलो करें प्रॉफिट की तरफ बिल्कुल भी आपका ध्यान नहीं जाना चाहिए आपका ध्यान हमेशा पैसा बचाने की तरफ जाना चाहिए आपका पैसा अगर बचा रहेगा तब आपका प्रॉफिट अपने आप आता रहेगा या आना शुरु करेगा धीरे-धीरे इसलिए स्टॉक मार्केट में आपको हमेशा पैसा बचाने की तरफ ध्यान देना चाहिए और पैसा बचाने के लिए अपनी खुद की स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए।

Risk and Reward investing and trading

अपने द्वारा बनाए गए Risk  और Reward  का अनुपात  हमेशा फॉलो करें जैसे 1:3 

यह अनुपात बताता है कि आपका रिस्क का प्रतिशत एक है और रिकॉर्ड का प्रतिशत 3 

मतलब अगर आप दिन में 4 ट्रेड  लेते हैं तब आपका एक ट्रेड गलत हो जाता है तो कम से कम आप के तीन ट्रेड सही होने चाहिए।

या आप स्टॉक  को भी खरीदते हैं थोड़े समय के लिए तब आप के स्टॉक  का परसेंटेज भी इसी अनुपात में होना चाहिए।

यह अनुपात सिर्फ ट्रेडिंग के लिए ही नहीं है यह अनुपात आपका स्टॉक को जो आप  खरीद कर होल्ड करते हैं उसके लिए भी है.

support and resistance trading strategy and indicator

अगर आप ट्रेडर है और ट्रेड करते हैं तब आपको सपोर्ट का और रेजिस्टेंस  का बहुत अच्छी तरीके से ज्ञान होना चाहिए।

इसके लिए कम से कम 3 साल पुराना चार्ट की स्टडी करें और उस पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस  की लाइन खींच ले जिससे आपको पता लगता रहेगा समय-समय पर यह स्टॉक  कहां-कहां पर  बाधा  में फस रहा है और कहां पर यह नीचे गिरने पर वापस  आ रहा है.

सपोर्ट और रजिस्टेंस के जरिए आप अपना टारगेट  और स्टॉपलॉस उसी के हिसाब से आपको लगाना चाहिए और यह निश्चित कर लेना चाहिए कि हमारा यह टारगेट है और इसके नीचे जाएगा तो हमारा यह स्टॉपलॉस है.

अगर आपको आपके टारगेट के हिसाब से आपका प्रॉफिट आ जाता है तो आपको वहां से निकल जाना चाहिए और अगर  स्टॉक आप के अनुमान के हिसाब से नीचे गिरता जा रहा है तब वहां से भी आपको अपना नुकसान काट कर निकल जाना चाहिए।

अगर आप पोजीशनल ट्रेडिंग लेते हैं या स्टॉक  में खरीदते हैं कुछ समय के लिए तब आप को सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के हिसाब से वहां पर टेक्निकल चार्ट जो बता रहा होता है उस हिसाब से आपको वहां पर ट्रेड लेने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए कम से कम 2 या 3 दिन का उसके लिए आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए अगर आप जल्दी बाजी करते करते हैं तब आपका नुकसान हो सकता है क्योंकि स्टॉक वहां से दोबारा नीचे गिर सकता है और आपको वहां से फिर नुकसान काट के निकालना पड़ सकता है.

technical indicators for intraday trading

स्टॉक मार्केट टेक्निकल एनालिसिस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

टेक्निकल एनालिसिस आपको सही भाव पर खरीदने और बेचने का एक संकेत देती है.

जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बताया है कि स्टॉक मार्केट सिर्फ अनुमान के आधार पर चलता है तो अनुमान एक संकेत है और संकेत आपको टेक्निकल एनालिसिस के जरिए मिलते हैं.

आपको यहां पर कुछ टिप्स  जाननी  चाहिए  जो टेक्निकल एनालिसिस  के जरिए आपको समझ में रखनी चाहिए।

technical analysis of stocks & commodities and trading’s

आपको  स्टॉक के प्राइस में जो उतार-चढ़ाव दिख रहा होता है लगातार वह आपको आकर्षित करता है ट्रेड लेने के लिए आपको इससे बचना चाहिए  सिर्फ भाव को देखकर  कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए।

आपको  कुछ मूविंग एवरेज के हिसाब से ट्रेडिंग करनी चाहिए।

Best moving average in stock market| moving average ko kaise samjhe

अगर आप 5- 6 महीने के लिए कोई स्टॉक खरीद रहे हैं तब आप कम से कम 200 days का moving average  लगाकर ट्रेड करना चाहिए।

अगर कोई स्टॉक 200  दिन  का मूविंग एवरेज  से ऊपर ट्रेड  करने लगे तब आपको उस में एंट्री लेने की बारे में सोचना चाहिए।

और अगर आप  इंट्राडे ट्रेडिंग हैं तब आपको 

दो मूविंग एवरेज , एक 9 दिन का और दूसरा 50 दिन का या फिर एक 7 दिन का या दूसरा 20 दिन का  इस पर काम करना चाहिए

Rsi  इंडिकेटर का इस्तेमाल आपको यह बताता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड  हो गया है या ओवरबॉट हो गया है

इसका मतलब यह है कि  अगर स्टॉक में बहुत ज्यादा तेजी आ चुकी है  तब आपको स्टॉक  में खरीदारी करने के लिए इंतजार करना चाहिए

उसी तरह से अगर स्टॉक  में बहुत ज्यादा गिरावट आ चुकी है तब भी आपको वहां पर खरीदारी करने का इंतजार करना चाहिए दोनों ही जगह आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि दोनों ही   जगह रिस्क  है.

मूविंग एवरेज  के अलावा super trend indicator  का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read Useful links below

DP In stock market| stock market me DP kya hota hai

What is Intraday in stock market| intraday profitable trades

What is the Best time to exit the stocks

What is Sgx Nifty How to trade in SGX Nifty

What is MTM in stock Marekt

Margin trading kya hoti hai

आपको margin लेकर  बहुत ज्यादा कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए चाहे आपका दिल कितना भी करें  क्योंकि आपको इसमें कभी ना कभी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

मार्जिन ट्रेडिंग  वह ट्रेडिंग होती है जिसमें ब्रोकर आपको पैसे देकर के ट्रेड करवाता है ऐसी ट्रेडिंग से बचना चाहिए।

स्टॉप लॉस का इस्तेमाल कैसे करें

हमेशा स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करना चाहिए।  खासतौर से यह उन लोगों के लिए जो फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड करते हैं हमारे बहुत सारे नए लोग बैंक निफ़्टी ऑप्शन में ट्रेड करते हैं अगर उन्होंने अपना स्टॉपलॉस नहीं लगाया तब किसी भी दिन उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा तो इसलिए बिना स्टॉपलॉस के आपको कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए।

किसी भी दूसरों की आईडिया  दूसरों की स्ट्रेटेजी  पर ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए

 यह इसलिए होता है क्योंकि आपको पता ही नहीं होता है कि  कब यह स्ट्रेटेजी  काम करेगी या कब यह स्ट्रेटेजी  फेल हो जाएगी

अगर आप इन सारे  टिप्स को फॉलो करते हैं तब आपको काफी कुछ अपना पैसा  खोने से बचा सकते हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर करिएगा दूसरों के साथ

Spread the love

Leave a Comment

close