Table of Contents
MTM ka meaning stock market में kya hota hai
MRM ka Meaning Mark to Market होता है, Stock Market me. Mark to Market Stock Market.ये हमेशा ऊपर नीचे करता रहता है। एग्जिट करने के बाद भी ये चेंज क्यों होता रहता है.
MTM मार्केट में कैसे काम करता है|मतम इन शेयर मार्किट
सबसे पहले MTM को समझने के लिए हमें मार्जिन को समझना पड़ेगा
Margin Money ऐसा पैसा होता है जिस पैसे से आपको ट्रेड करने के लिए ब्रोकर के पास advance में ये पैसा रखना होता है
future and option का उद्धरण समझते है
जैसे अगर आप Bank nifty एक Lot Sell करते हैं
मना 35600 CE 1 lot ka Strike Price
105 Rs अभी है , तब आप इसको Short Sell करने के लिए लगभग 1.5 Lakh का मार्जिन ब्रोकर के पास रखना होगा अगर आप इसको अकेले सेल करते हैं
लेकिन अगर आप इसको Hedge करते हैं मतलब आप इसके साथ में कोई छोटा सा प्रीमियम खरीद लेते हैं अपने रिस्क को बचाने के लिए
जैसे आप 35000 CE Buy कर लेते हैं
हम यह मान लेते हैं किसका प्रीमियम अभी
50 Rs पर Trade कर रहा है तब आपको मार्जिन
बहुत कम लगेगा लगभग 30,000 आसपास यहां पर आपने रिस्क को बचाने के लिए एक कवर दे दिया है
तो चलो अब यह जानते हैं कि एमटीएम जब मार्केट चल होता है तो यह ऊपर नीचे क्यों करता है
यह ऐसा इसलिए करता है की स्टॉक मार्केट एक Zero Sum game है ,इसका मतलब यह होता है कि आप अगर यहां पर प्रॉफिट बना रहे होते हैं तो कोई ना कोई यह पैसा loss कर रहा होता है
मतलब सीधा है, अगर आप प्रॉफिट में होते हैं तब आपका
mtm postive show करता है वही अगर आप Loss
कर रहे होते हैं , यह नेगेटिव Show कर रहा होता है|
MTM कैसे Work करता है| Why MTM Change fast
मतलब Postive, Negative काम कैसे करता है इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपने ट्रेड करने से पहले ब्रोकर को कुछ पैसे दिए थे मार्जिन मनी के रूप में तब यह पैसा एक्सचेंज शाम को अपने पास ले लेता है लेकिन Real Time में आपको कोई असुविधा ना हो इसलिए यह
प्लस माइनस जब चल रहा होता है तब NSE यानी एक्सचेंज ब्रोकर को यह मैसेज देता है कि जिस ने पैसे बनाए हैं ,यह पैसे हारने वाले के अकाउंट से आपको भेज दिए जाए उसी तरह से जब आप Loss करेंगे तब आपके अकाउंट से यह पैसे कटते रहते हैं ,और जीतने वाले अकाउंट में ऐड होते रहते हैं
लेकिन यह पूरा पैसा जब आप पोजीशन यानी अपनी जो ट्रेडिंग postion ले रखी है उसको पूरा Square off या Exit करेंगे तब आपको कीमत देनी पड़ेगी या आपने पैसे बनाए हैं तब आपको किसी और के account से यह पैसा शाम को Bill बनने के बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा
यह तो हो गई बात फ्यूचर एंड ऑप्शन में मार्जिन मनी के हिसाब से एमटीएम चेंज होता रहता है
लेकिन हम बात करें अगर आप ने स्टॉक खरीद रखे हैं और स्टॉक में होल्डिंग ले रखी है तब भी आपका MTM Change होता रहता है
तब आपको कोई Margin Money नहीं Pay करना होता है आप सिंपल आपके पास जितना पैसा था आपने उतने का स्टॉक खरीद लिया
इस कंडीशन में यह होता है, यहां पर Zero Sum game काम नहीं करता है यहां पर सिर्फ Company और आप मतलब Investor होते हैं
यहां पर अगर कंपनी अच्छा परफॉर्म करती है जैसे उसकी growth अच्छी होती है, या कंपनी का रिजल्ट अच्छा आता है या कंपनी के Product बढ़िया प्रदर्शन करते हैं
तब और लोग इसमें पैसा लगाते हैं जब इसके स्टॉक की डिमांड बढ़ने लगती है तब इसका प्राइस ऊपर जाने लगता है फिर वहां पर आपने जो भी Stocks Hold कर रखे होंगे उनका Price अपने आप बढ़ने लगता है|
ठीक उसी प्रकार से अगर कंपनी घटिया प्रदर्शन करें, या उसका रिजल्ट खराब है या कोई भी और कारण हो सकता है जैसे कंपनी का मैनेजमेंट में कोई दिक्कत है आ जाए तब लोग इसके शेयर में बिकवाली शुरू कर देते हैं
तब इसका प्राइस गिरने लगता है लेकिन यह सारी बातें बड़े लेवल पर होती है, Stocks के केस में सिर्फ Buyers और Sellers ही मिलकर किसी भी स्टॉक की कीमत को तय करते हैं कि वह बढ़ेगा
गिरेगा, इसलिए खरीदने वाला और बेचने वाला के ऊपर निर्भर करती है किसी भी स्टॉक की कीमत
अगर आप के स्टॉक की कीमत गिरने लगी तब आपकी होल्डिंग की वैल्यू अपने आप घटने लगेगी जो आपको MTM में नजर आएगी|
अब आपको समझ में आ गया होगा कि एमटीएम आखिर क्यों Change होता रहता है और इसका मतलब क्या होता है
आपने कभी गौर किया होगा कि आपका MTM चल रहा होता है लेकिन अगर आप कभी दूसरा एक आर्डर लगाते हैं
और उस आर्डर में MIS RMS Blocked order rejected का एक मैसेज आ जाता है.
यह ऑर्डर आपका क्यों रिजेक्ट हो जाता है. अगर यह आर्डर लग जाता है तब आपका MTM और भी अच्छा हो सकता था.
What is LTP
LTP Stock Market me kya hota hai
Last Traded Price full form of LTP
इसके बारे में बात करते हैं, इसका नाम से ही मतलब निकल रहा है की आखरी सौदा किस भाव पर हुआ था
जैसे कोई स्टॉक का हम उदाहरण लेते हैं
मान लिया Hevals compay अभी का भाव आपको 1280.51 दिखा रहा है
जब आप अपने डिमैट अकाउंट में देखेंगे जो सबसे आखरी टाइम पर stock की कीमत थी वही उसकी LTP होती है|
DP kya hota hai Stock Market me ये भी जाने
DP charges kyon lete hai| DP ka meaning or role kya hai
What is ATP
ATP Stock Market me kya hota hai
Average Trading Price is a full form of ATP
किसके बारे में बात करते हैं, यह एक ऐसा सौदा होता है, जो पूरे दिन का आप इसको कह सकते हैं या फिर आप किसी वक्त भी इसका Average Price Calcuate कर सकते हैं
ATP को कैलकुलेट करने के लिए हमें किसी स्टॉक का Low और High देखना होता है
फिर Low और High के बीच का हम एक Average Price निकाल लेते हैं जो कि Stock का ATP होता है
चलो समझते हैं, ATP को
Adani का कोई भी Stock अभी मान लिया 350Rs पर Low बनाता है , और इसका High 362 Rs है
तब इसका ATP 350+362/2= 356 LTP दिखाएगा
यह काफी तेजी से fluactuate होता रहता है इसलिए आपको यह बहुत तेजी से बदलता भी नज़र आता है
जैसे MTM बदलता रहता है
आपको यह जानकारी हो गई होगी MTM क्यों बदलता रहता है
ATP क्या है और LTP स्टॉक में क्यों दिखाता है
आप हमारे हौसले को बढ़ाने के लिए, इस Article को एक बार Facebook,Whats app,Instagram, Linkedin पर जरूर शेयर करें या कोई भी सोशल नेटवर्क