What is SGX Nifty|SGX Nifty me trade Kaise Karte hai

Meaning of Sgx nifty| what is SGX and how to trade in SGX nifty |sgx nifty kya hota hai

SGX Nifty Nifty का Derivative Index hai. 

Sgx nifty  Nse  India,  Nifty 50  की तरह  एक ऐसा  इंडेक्स है. जहां पर  ट्रेडर इस को trade कर सकते   है. जैसे आप लोग Nifty 50 पर ट्रेड करते हैं.

  • एसजीएक्स निफ़्टी  सिंगापुर से ऑपरेट किया जाता है. 
  • Sgx nifty  का एक्सचेंज singapore  में है.  सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज एशिया का  सबसे बड़ा  स्टॉक एक्सचेंज है.
  • Sgx nifty  में केवल Futures contract  पर ही आप ट्रेडिंग  कर सकते हैं.  इसमें कोई शेयर्स नहीं होते हैं.  बिल्कुल निफ़्टी की तरह.

Sgx nifty  में  ट्रेडिंग के फायदे क्या है?

इन्वेस्टर और ट्रेडर  सिंगापुर निफ़्टी  या Sgx nifty  पर ट्रेड करते हैं.

इसका सबसे बड़ा कारण है कि  फॉरेन इन्वेस्टर्स Foreing investor  को भारत के स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग  करने के लिए  प्रोत्साहित करना. क्योंकि भारत और सिंगापुर के बीच जो डिस्टेंस है वह बहुत ही कम है और दोनों के बीच में बहुत ही ज्यादा  अच्छी कनेक्टिविटी है. यह  उन

विदेशी निवेशकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जहां पर भारत में ट्रेड करने के लिए करेंसी की समस्या होती है जहां पर सिंगापुर में वह यूएस डॉलर में  डायरेक्टरेट trade  कर सकते हैं.

यहां का मार्केट भी 16  घंटे खुला रहता है जो कि विदेशी लोगों के लिए दूसरा सबसे बड़ा फायदे का कारण है क्योंकि जब भारत के बाजार खुलते हैं  तब अमेरिका में रात हो जाती है लेकिन Sgx nifty  का टाइम  सुबह 8:00 बजे से रात के  11:30 तक रहता है.

Sgx nifty में ट्रेडिंग करने के नुकसान क्या है?

Sgx nifty  बहुत ही ज्यादा Volatile  होता है. जबकि हमारा निफ़्टी बहुत ही कम Volatile  होता है.

एसजीएक्स निफ़्टी  का वर्ल्ड मार्केट से संबंध|sgx nifty niftytrader

Sgx nifty  की वोलेटाइल होने का कारण कि यह पूरे  विदेशी बाजार ग्लोबल मार्केट  और उसके साथ होने वाली पॉलिटिक्स घटनाओं पर अपना असर दिखाता रहता है. दुनिया में अगर कोई भी Politcal  या Economical News  आएगी तब सबसे पहले यहाँ का बाजार अपना असर दिखाएगा.

SGX Nifty  और NSE Nifty  के बीच में क्या अंतर है?

Nse India  सुबह  9:15  से खुलकर शाम  3:30 पर बंद हो जाता है तब हमारा बाजार पूरे 6 घंटे ही चलता है.  हालांकि इसमें कमोडिटी बाजार का समय  नहीं जोड़ा गया क्योंकि उसके अंदर शेयर्स में ट्रेडिंग नहीं होती है इसलिए.

 Sgx nifty का Time क्या है 

Sgx nifty  सुबह 6:30 A:M  से शुरू होकर  रात के 11:30 P:M  तक चलता है इसका पूरा समय 16 घंटे का होता है.

इतने लंबे समय तक  अगर ट्रेडिंग  होती है तो दुनिया में कोई भी घटनाक्रम चलेगा  पॉलिटिकल या इकोनॉमिकल तो सबसे पहले यहां का बाजार उस पर असर करता है इसलिए यहां के  मार्केट में बहुत ही ज्यादा उठापटक होती रहती है.

इसलिए यहां के ट्रेडर को  trade करने के लिए अपने डिसीजन बहुत ही स्ट्रांग और पहले से तैयार रखने होते हैं.

जब भी बाजार बहुत ही ज्यादा उठापटक करता है तब वहां पर नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.

इसलिए इस मार्केट में इस तरह से नुकसान हो सकता है.

what is nifty 50 nifty 50 क्या होता है जाने यहाँ

बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कैसे करें| बैंक निफ़्टी क्या होता है| पूरा समझे

SGX Nifty  से क्या NSE Nifty india में clues अंदाजा लगाया जा सकता है.

Sgx world market impact 

यह काम बहुत सारी ट्रेडर करते हैं, कि सिंगापुर निफ्टी का जब भी मार्केट को ओपन होता है वहां का मार्केट जैसा  ओपन होता है हमारा बाजार भी लगभग उसी तरह से ओपन होता है लेकिन आप इसका सटीक अंदाजा लगभग नहीं लगा सकते क्योंकि आप को ट्रेड करने  का शायद वह

मौका नहीं मिलता है क्योंकि वह स्टॉक ही आपको समझ में नहीं आएंगे कि भारत  के बाजार में कौन से स्टॉक्स  पर उसका असर पड़ने वाला है। यह सही अंदाजा लगा पाना मुश्किल है जो लगभग बहुत कम ही लोग शायद कर पाते हैं और लगभग नहीं कर पाते हैं. क्योंकि  दोनों बाजारों पर सभी तरह के  इकोनामिक फैक्टर्स एक साथ  असर करते हैं.

SGX Nifty  में ट्रेड कैसे करें भारत में रहकर?

कोई भी व्यक्ति  बहुत ही आराम से ट्रेड  कर सकता है सिंगापुर निफ्टी में उसके लिए उसको सिर्फ कुछ दो शर्तों को पूरा करना होता है.

  जहां पर भी उसका डिमैट अकाउंट है उसका सिंगापुर में उस ब्रोकर का अकाउंट होना चाहिए.

या

आप सीधे सिंगापुर के किसी ब्रोकर के  डीमेट अकाउंट में अपना अकाउंट ओपन करके रेट कर सकते हैं.

कितना पैसा देना होता है trade करने के लिए SGX में 

SGX   का प्राइस भारतीय बाजारों में जो चल रहा होता है वह सिंगापुर के बाजार के हिसाब से पैसा  आपसे लिया जाएगा.

मतलब आपका पैसा  सिंगापुर डॉलर में लिया जाएगा.

और 1 पॉइंट बढ़ने पर आपको 1 सिंगापुर डॉलर के हिसाब से आपका अकाउंट  में ट्रेडिंग घटेगा या बढ़ेगा.

  • Contract Size = US$2 * Current Price of Nifty Index futures price
  • यह सारा पैसा फ्यूचर  के सौदों में होता है किसी भी Stocks में नहीं
  • सबसे कम  फ्यूचर प्राइस SGX  का US$1  है.
  • जो भी प्राइस में फेरबदल होगा वह 0.50 SGX  से मल्टीप्लाई किया जाएगा.

What is nifty 50 index | निफ़्टी 50 इंडेक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है जाने यहाँ

Spread the love

Leave a Comment

close