Doji Candle
दोजी कैंडल एक तरह का सिंगल कैंडल होता है. यह बिल्कुल स्पिनिंग टॉप की तरह दिखता है.
स्पिनिंग टॉप कैंडल के बारे में आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
यह इस तरह का कैंडल पैटर्न होता है. जिसमें कोई बॉडी नहीं होती है. बॉडी का मतलब आकार से हैं.
दोजी कैंडल अगर कहीं पर बनता है तब इसका मतलब ट्रेडर यहां पर ये अनुमान लगाते हैं की ओपन कीमत और क्लोज कीमत दोनों बराबर है. इसका मतलब यह होता है कि जिस स्टॉक में आप ट्रेडिंग कर रहे हैं. वो स्टॉक जहाँ पर जिस कीमत पर खुला और बाजार बंद होने पर उसी कीमत पर बंद हो गया. जैसे अगर कोई स्टॉक 98 रू पर खुलता है और शाम को 98 रु पर ही बंद हो जाता है. तब कोई decision नहीं निकलता
इसका मतलब यह हुआ कि Buyers और Sellers के बीच दोनों लोग कोई भी अनुमान नहीं लगा पाए कि आज इसको किस दिशा में लेकर के जाना है.
मतलब बायर और सेलर के बीच में पूरे दिन रस्साकशी वाली जंग चली और कोई भी निर्णय नहीं निकला।
थोड़ी सी ध्यान देने वाली एक बात यह होती है कि बहुत सारे लोग एक पतली बॉडी को देखकर यह अनुमान लगा लेते हैं कि यह एक दोजी कैंडल है लेकिन हर एक बिना बॉडी वाली वाली कैंडल doji नहीं होती है.
इसलिए हमें चार्ट देखने से पहले काफी अच्छे से अनुमान लगा लेना चाहिए। क्योंकि यहां पर गलती हो सकती हैं एक ट्रेडर से
अक्सर कई बार यह होता है की दोजी में कभी-कभी हल्की सी बॉडी भी बन जाती है ऐसे कैंडल को भी हम दोजी कैंडल मान लेते हैं.
दोजी कैंडल का असर स्पिनिंग टॉप की तरह ही होता है. जैसा कि हमने अपने आर्टिकल में स्प्रिंग टॉप के बारे में बताया।
पूरा एक जैसा नियम दोजी पर भी लागू होता है.
ऐसे में कैंडल के रंग का कोई भी महत्व नहीं रह जाता है रंग का मतलब लाल या हरा मतलब यहां पर सिर्फ एक चीज से रहता है ओपन और क्लोज कीमतें बराबर होनी चाहिए।
अगर आपको ऐसा दिख रहा है तब वहां पर दोजी बन रहा है.
आपके लिए यहां पर यह चार्ट दिया जा रहा है आप यहां पर देख सकते हैं कि मंदी अगर होती है तब दोजी हमें किस तरह से दिखाई पड़ता है मंदी का मतलब यहां पर आप समझ गए हैं कि अगर बाजार गिर रहा है तब दोजी किस तरह से बनता है और जब बाजार वापस ऊपर की तरफ बढ़ने लगता है तब दोजी का रंग कैसे बदल जाता है.
इस चार्ट में देखिए कि यहां पर दोजी बनता हुवा दिख रहा है एक अच्छी तेजी के बाद दोजी बना और उसके बाद बाजार पलट गया.
तब आपको यहां पर कुछ समझ आ रहा होगा कि दोजी अगर बनता है तो उसके बाद कहीं ना कहीं बाजार में एक आस्थिरता आ जाती है.
बाजार की दिशा पलटने की संभावना बढ़ जाती है.
Note : यहां पर एक ध्यान देने वाली बात यह है कि हर एक दोजी बनने के बाद आपको यह नहीं मान लेना चाहिए कि यहां से बाजार पलट जाएगा बिल्कुल ऐसा नहीं होता है आपको कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा तब आप अपना कुछ निर्णय ले सकते हैं.
Types of Doji
दोजी के प्रकार दोजी कितने तरह की होती हैं
Dragon fly doji
ड्रैगनफ्लाई दोजी अक्सर Bullish Pattern का रिवर्स पैटर्न पर बनता है.
ड्रैगनफ्लाई दोजी में ओपन क्लोज और हाई तीनों एक ही बिंदु पर बनते हैं.
आपको चार्ट में कहीं पर भी इस तरह का आकार नजर आता है कि जहां पर ऊपर की एक डंडी होती है और उसकी पूछ सबसे लंबी होती है.
मतलब एक पूछ एक छतरी के नीचे काफी लंबी खींची होती है.
अगर आप इस तरह का आकार चार्ट में देखते हैं तब आप बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं कि यह एक ड्रैगनफ्लाई दोजी का ही आकार है.
ड्रैगनफ्लाई दोजी में पूरे दिन Bears ने बाजार को नीचे धकेलने की कोशिश की लेकिन अंत तक बाजार को एक सपोर्ट मिल जाता है और वह सपोर्ट आपको वहां पर छत की तरह नजर आ रहा हैं.
तब यह अनुमान लगता है कि अगले दिन कुछ हो सकता है आज बेअर्स ने बाजार को जोर से नीचे की ओर धकेला लेकिन वे लोग इसमें बहुत हद तक कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि बाजार को अंत में एक सपोर्ट मिल गया.
निष्कर्ष: जब इस तरह का ड्रैगनफ्लाई दोजी पैटर्न बनता है तब आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं.
कि ड्रैगनफ्लाई दोजी बाजार में तेजी हो या बाजार में मंदी हो दोनों ही जगह बन सकता है जैसे कि नॉर्मल दोजी बनता है.
जैसे-जैसे किसी भी शेयर का प्राइस नीचे की तरफ गिरने लगता है खरीदने वाले उसको ऊपर की तरफ बार-बार लेकर जाते हैं जैसा कि आपको चार्ट में दिख रहा होगा इसकी दोजी की पूछ लंबी होने का मतलब यह है कि खरीदार इसको ऊपर की ओर ले जा रहे हैं. और इसको खरीदार इतना ऊपर तक ले जाते हैं या ले जाने की कोशिश करते हैं जब तक कि यह अपने ओपनिंग प्राइस तक ना पहुंच जाएं जहां पर इसका प्राइस खुला था.
ट्रेडर को खासतौर से बहुत ही ज्यादा चौकन्ना होना पड़ता है यहां पर क्योंकि इस तरह का पैटर्न बनने से स्थिति असमंजस में भी पड़ सकती है.
ड्रैगनफ्लाई दोजी जब ही बनता है जब ओपनिंग कीमत के बाद लगातार बिकवाली आती है. लेकिन बिकवाली के बाद जब बाजार बंद होता है तब कीमत जहां से खुली थी वहीं पर वापस आ जाती है
Gravestone Doji patter
ग्रवेस्टने दोजी ड्रैगनफ्लाई दोजी का एकदम उल्टा होता है. यह दोजी तब बनता है जब बाजार या स्टॉक एकदम नीचे खुलता है.
इसका आकार उल्टे ‘T’ के जैसा दिखता है.