How to Check IPO Allotment|IPO Mila k nhi kaise check kare

Paytm and other companies IPO status how to Check

Paytm offer bids starts

one 97 communication  कंपनी  जो पेटीएम को ऑपरेट करती है चलाती है उसका आईपीओ आज  8 नवंबर 2021 को  खुल गया है.

कंपनी  बाजार से Rs 18,300 crore  करोड़ रुपए  जुटाने  की तैयारी कर रही है.

भारतीय बाजार में अगर हम बात करें तो यह कोल इंडिया के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में आया है जो इतनी बड़ी रकम एक साथ  उठाएगा.

कोल इंडिया का आईपीओ सन 2010 में मार्केट में आया था तब उसने  बाजार से Rs 15,200 crore  बड़ी रकम जुटाई थी.

अब उसके बाद पेटीएम का इतना बड़ा आईपीओ आया है जो कि बाजार से इतनी बड़ी रकम जुटाने जा रहा है.

Paytm IPO Price Band

इस कंपनी ने अपना  प्रत्येक शेयर पर एक निर्धारित  रकम तय कर दी है  जो उसका प्राइस बैंड है price band of Rs 2,080 – Rs 2,150 per share 

इतने रुपए हर  शेयर के हिसाब से  जुटाया जा रहा है.

Paytm Market valuation 

कंपनी का बाजार से इतनी बड़ी रकम जुटाने के बाद उस कंपनी का वैल्यूएशन भी अब चर्चा में बना हुआ है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का वैल्यूएशन valuation of around Rs 1.48 lakh crore  हो जाएगा  आईपीओ पूरा होने के बाद

IPO close November 10

आईपीओ 10 तारीख को बंद हो जाएगा.

कंपनी  नए शेयर्स भी जारी करेगी और पुराने शेयर  मार्केट में फंड जुटाने के लिए  बेचेगी.

Rs 8,300 crore and Offer for Sale (OFS) by existing shareholders to the tune of Rs 10,000 crore

कंपनी OFS के जरिए 10,000 crores  रुपए के fund  उठाएगी

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर CEO  Vijay Shekhar Sharma 

अपने पहले से  मौजूदा शेयर्स को Sell  करेंगे जिसकी कीमत

Rs 402 Cr रुपए की होगी.

Alibaba.com company 784 Cr  रुपए के शेयर मार्केट में Sell  करेगी  जिसको Ant group  चलाता है.

नीदरलैंड की फाइनेंसियल कंपनी Antfin Rs 4704 Cr  रुपए के शेयर मार्केट में sell करेगी.

Paytm Mobile Wallet Transaction:

एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम  के मोबाइल वॉलेट  में  40 करोड़ एक्टिव यूजर है.

जिनसे ट्रांजैक्शन 60-70 %  हर दिन होता है.

How to apply paytm IPO

पेटीएम के ऑफर से अप्लाई करने के लिए  आप अपने डिमैट अकाउंट  से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.

ऑफर खत्म होने के बाद आपका अलॉटमेंट शुरू हो जाएगा अलॉटमेंट बांटने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होगी आप अपना अलॉटमेंट बीएससी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बीएससी इंडिया की वेबसाइट पर जाने से  पर आपको वहां पर कुछ डिटेल डालनी होगी 

  • Application Forn Number
  • PAN Number 

इन डिटेल्स को डालने के बाद आपका स्टेटस आपके सामने बता दिया जाएगा कि आपको अलॉटमेंट मिला है या नहीं मिला है.

LInk यहां पर दिया गया है 

आप यहां पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते हैं

IPO refund kaise or kab milega| when get IPO refund money back

IPO  मैं एक बार अप्लाई करने के बाद अब हर  हर किसी के अंदर यह उत्साह होता है जानने के लिए कि मुझे आईपीओ मिला कि नहीं मिला.

अगर आईपीओ मिल गया तो बहुत खुशी की बात है लेकिन अगर नहीं मिला तब यह थोड़े दुख वाली बात हो जाती है.

खैर कोई बात नहीं अगली बार ट्राई करिएगा.

आईपीओ का रिफंड कैसे मिलेगा यह जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं.

Spread the love

Leave a Comment

close