What is intraday trading|what is intraday in the share market
How to start intraday trading in zerodha इंट्राडे का मतलब आप नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं जैसे Intra+Day मतलब इंट्रा मतलब एक सीमा दिन का मतलब समय इसका पूरा मतलब यह हुआ आपको 1 दिन के अंदर यहां पर दिन का मतलब स्टॉक मार्केट के खुलने और बंद होने के बीच का है. जैसे स्टॉक मार्केट सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम को 3:30 पर बंद हो जाता है. तब आपको अगर कोई ट्रेडिंग करनी है इंट्राडे में आपकोइस समय के अंदर ही करना है आपको इसी समय में खरीदना है और इसी समय में बेचना है. शायद आपको समझ में आ गया होगा इंट्राडे का मतलब क्या होता है. इसका सिंपल सा मतलब यही है कि दिन के अंदर ही खरीद और बिक्री करना किसी भी शेयर्स की या आप कोई और किसी में ट्रेडिंग करते हैंजैसे कि कमोडिटी तब उसका जो भी समय होगा आपको उसी समय के अंदर ही Buy and Sell करना है. कमोडिटी का समय सुबह 9:00 से रात के 11:00 बज कर 55 मिनट तक चलता है. करंसी ट्रेडिंग का समय जिसमें आप डॉलर में ट्रेडिंग कर सकते हैं उसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक चलता है इक्विटी मार्केट या शेयर्स मार्केट का समय सुबह 9:15 से दोपहर के 3:30 बजे तक चलता है. Why do investors and traders choose intraday trading? इन्वेस्टर और ट्रेडर इंट्राडे ट्रेडिंग करना क्यों पसंद करते हैं? इसका उत्तर आप खुद अपने आप से दे सकते हैं कि आपको क्या पसंद है यह आपकी अपनी खुद की चॉइस पर पसंद ना पसंद पर निर्भर करता है कि आप कौन सी ट्रेडिंग करना चाहते हैं. अगर आपको मार्केट का उतार- चढ़ाव जिसको बोलते हैं Volality बहुत पसंद आती है और आप उसमें अपने आप को बहुत ही ज्यादा परफेक्ट पाते हैं कि इस Volality का फायदा उठा कर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं तब आप को इंट्राडे ट्रेडिंग में एंट्री ले सकते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग थोड़ा सा attractive होता है उसका कारण यह है कि यहां पर आपको अगले दिन पोजीशन को होल्ड करने के लिए इंतजार नहींकरना होता है. आपको ब्रोकर की तरफ से कुछ Margin money मिल जाता है. जिसमें आप अपना थोड़ा सा पैसा मिलाकर उसमें बड़ा मुनाफा कमाने की हिम्मत जुटा सकते हैं. Intraday trading tips for trading in NSE India live market इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स एनएससी इंडिया की Live मार्केट में लेना सही है या गलत Live market tips for intraday … Read more