Table of Contents
What is Index Index kya hota hai
Index में ट्रेड करने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी होता है की इंडेक्स क्या है? और इंडेक्स कैसे बनता है. Index का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है? जब मार्केट ऊपर-नीचे जाता है तब इंडेक्स का कैलकुलेशन कैसे होता है और इंडेक्स कैसे काम करता है?
आपको पता है इंडेक्स कई सारे stocks को मिलाकर बनाया गया एक ग्रुप होता है, यह stocks जो इंडेक्स में शामिल किए जाते हैं. वह अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से उनके एक ग्रुप बनाए जाते हैं. और उस ग्रुप का एक Index बनाया जाता है.
जैसे बैंक निफ़्टी इंडेक्स सबसे पॉपुलर इंडेक्स है. इस इंडेक्स में सभी तरह के प्राइवेट और सरकारी बैंक को मिलाकर बनाया गया इंडेक्स है.
दूसरा सबसे पॉपुलर Index Nifty 50 इंडेक्स है. लेकिन इस इंडेक्स में सभी तरह के सेक्टर को मिलाकर बनाया गया है. इस इंडेक्स में हर तरह की कंपनी है.
Nifty 50 kyon bolte hai
Nifty 50 में 50 क्या होता है
सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी होता है कि इसको nifty50 इंडेक्स क्यों बोलते हैं.
स्टॉक मार्केट में अगर आज के समय लगभग-लगभग 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्ट है. लेकिन कुछ कंपनी अलग परफॉर्मेंस दिखाती हैं. जो कंपनी बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिखाती है उनको nifty50 इंडेक्स में शामिल कर लिया जाता है. और इसमें सिर्फ 50 कंपनियां ही रखी जाती है.
हर साल उनकी परफॉर्मेंस नए तरीके से चेक करी जाती है और जो कंपनी ठीक से अपनी परफॉर्मेंस नहीं दिखाती है उसको nifty 50 से हटाकर उसकी जगह दूसरी किसी कंपनी को शामिल कर लिया जाता है
Nifty 50 me 50 kya hai
Nifty 50 Index weightage:
आपने यह सुना होगा कि रिलायंस कंपनी का वेटेज काफी ज्यादा है निफ़्टी फिफ्टी में.
हमें यह जान लेना जरूरी होता है कि जो कंपनी nifty 50 index में शामिल की जाती है उसका वेटेज भी चेक किया जाता है. वेटेज चेक करने के लिए कंपनी को बहुत सारे मापदंडों से गुजरना होता है जैसे मोटा-मोटा अगर बात करें तो कंपनी की वैल्यूएशन सबसे ज्यादा निर्भर करती है
अगर हम रिलायंस Reliance का निफ़्टी फिफ्टी में Weightage चेक करें हमें पता लगता है
Reliance company ka weightage nifty में 10.2% है. इसका मतलब यह है कि अगर निफ्टी किसी दिन 100 points ऊपर की तरफ बढ़ेगा तब उसमें रिलायंस का हिस्सा 10 points का होगा. मतलब निफ्टी सिर्फ 90 points ऊपर बड़ा तो रिलायंस 10 points मिलाकर 100 points बढ़ेगा
इसी तरह से और भी कंपनी के हम भार चेक करते हैं.
HDFC Bank (10.24 per cent) and three other stocks – Reliance Industries (10.19 per cent), Infosys (7.98 per cent) and HDFC (7.08 per cent)
इन कंपनियों का वेटेज आज के समय में कितना है.
अब चलिए कुछ और Index के बारे में बात करते हैं. जैसे
Nifty auto, Nifty reality, nifty next 50, nifty 100, Nifty pharma, Nifty IT, Nifty real state
इस तरह के बहुत सारे इंडेक्स हैं लेकिन अभी आप एक बात नोट करिएगा कि इसमें ट्रेडिंग नहीं होती है
ट्रेडिंग किसमें होती है?
ट्रेडिंग सिर्फ अभी इन दो इंडेक्स में होती है Nifty 50 and Bank Nifty
अब आपको समझ में आ गया होगा कि इंडेक्स क्या है, और कैसे काम करता है.
अब आपको यह जान लेना जरूरी है हम Index में किस तरह से trade करते है.
trade लेने का तरीका.
trade करने के लिए आपको अपने किसी भी broker के Demat account में जाना होगा
वहां पर आपको जैसे आप स्टॉक खरीदते हैं, उस जगह को हम Watchlist बोलते हैं.
वहां पर जाकर आपको जिस इंडेक्स को आप trade करना चाहते हैं. वहां पर आपको कुछ इस तरह से टाइप करना होगा
सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आप किस तरह का इंडेक्स में trade करना चाहते हैं?
इंटेक्स के आप ऑप्शन में option में ट्रेड करना चाहते हैं
तब आपको यह निश्चित करना है कि आप Call ऑप्शन में ट्रेड करना है या आपको Put ऑप्शन में trade करना है.
Call option के लिए Symbol CE type होता है.
Put option के लिए Symbol PE type होता है.
यह हो गई ऑप्शन की बात . अगर आप Future में Trade करना चाहते हैं. तब आपको
जिस भी महीने का Future में trade करना है आपको उस महीने का Fut type करना होगा
जैसे अगर मुझे सितंबर महीने का Future ट्रेड करना है तब मुझे इसको
ऐसे टाइप करना होगा
अगर मुझे निफ्टी में Futere लेना है तब Nifty Sep Fut
और अगर मुझे बैंक निफ्टी में लेना है तब Bank Nifty Sep Fut
फ्यूचर को आप खरीदना चाहते हैं तब आपको Buy button पर Click करना होगा,
और अगर आप फ्यूचर को बेचना चाहते हैं तब आपको Sell button पर Click करना होगा,
हम फ्यूचर को खरीदते कब है, और बेचते कब है?
यह सब कुछ हमें मार्केट की डायरेक्शन और उसकी एनालिसिस खुद करनी होती है,
हम फ्यूचर को तब खरीदते हैं जब मार्केट काफी गिर चुका होता है और उसके ऊपर आने की संभावना होती है
उसी तरह से हम Future को Sell या बेचते तब है, जब हमें लगता है की मार्केट यहां से गिर सकता है
Note:
एक बात बहुत ध्यान से सुनिए फ्यूचर ऑप्शन F&O ट्रेडिंग शुरुआती दिनों की ट्रेडिंग
अगर आप इस मार्केट में नए है.
और आपके पास काफी कम पैसा है तब आपको F&O Futue and Option
से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह काफी खतरनाक होता है. इसमें 1 दिन के अंदर ही काफी बड़ा नुकसान हो सकता है
इसलिए आप को कम से कम इसमें 1 Year तक प्रैक्टिस करें फिर इसमें trade करें.
लेकिन प्रैक्टिस करने के लिए आपको watch करना जरूरी है. और इसके लिए आपको एक डीमेट अकाउंट की भी जरूरत पड़ेगी,
दोस्तों आप Angle One में डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर आप हमारे Refreal Link से ओपन करते हैं तब आपको कोई भी पैसा नहीं देना है. अभी फ्री है. आपको इसका फायदा उठाना चाहिए
Cash Market Trade:
फ्यूचर एंड ऑप्शन में आने से पहले आपको Cash Market मतलब आप stocks में खरीद या बिक्री करनी चाहिए.
यह एक आसान तरीका है. यहां पर आप अपने खुद के पैसे लगाकर इसमें Buy Sell करें
जहां पर ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. इसके लिए भी आपको डिमैट अकाउंट चाहिए तो आप हमारे refral Link open कर सकते हैं
आपको यह जानकारी कैसी लगी. आप इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें अपने सभी सोशल मीडिया के द्वारा।
धन्यवाद