How to Start stock market with no money| without investment| low investment

Risk hai to Ishq hai 

यह डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा अगर आप स्टॉक मार्केट में एंट्री ले चुके हैं  यह फेमस वेब सीरीज Scam 1992  का डायलॉग है जिसमें हर्षद मेहता के कारनामे दिखाए गए हैं

बिना किसी Risk के Life में कुछ भी नहीं मिलता !

अगर आपको पूरी तरीके से सुरक्षित रहना है तो आप घर पर ही रह सकते हैं| क्योंकि घर से बाहर जब निकलेंगे तो आपका Risk बढ़ जाएगा 

स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप एंट्री लेते ही  आप Risk शुरू हो जाता है 

बिना किसी  Risk  कि अगर आपको पैसा बनाना है तो आप बैंक की FD में डाल सकते हैं 

या सेविंग अकाउंट में अपना पैसा रख सकते हैं जहां पर पैसा आप का सुरक्षित रह सकता है

लेकिन यहां पर भी आप पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है क्योंकि अगर बैंक डूब गई तो आपका  यहां पर भी पैसा डूब जाएगा

अब आपको बात समझ में आ गई होगी कि दुनिया में कोई भी चीज बिना रिस्क नहीं मिलती

हां अगर आप किसी भी चीज का या उस जगह जहां पर आप शुरुआत करना चाहते हैं, उसका रिस्क जरूर आप कम कर सकते हैं यह आपकी अपनी स्किल  की वजह से हो सकता है कि आप उस चीज को कितना Improve  सकते हैं 

आप किसी को जितना improve  करेंगे वह चीज उतने ही ज्यादा आपके लिए फायदेमंद हो जाएगी

स्टॉक मार्केट में आप अपने रिस्क को कम करके कैसे पैसे कमा सकते हैं आप चलिए इस पॉइंट points  पर हम आपको कुछ टिप्स strategies  बताएंगेट्रेडिंग के तरीके

ट्रेडिंग के तरीके

स्टॉक ट्रेडिंग  के कई तरीके हो सकते हैं

  • Future and option trading F&0
  • Intraday trading
  • Swing trading
  • Intraday trading
  • Long term Investment
  • Short term Investment
  • Equity and cash Market 
  • commodity trading
  • Currency trading

ट्रेडिंग के इतने सारे तरीके मैंने बताए हैं ,उनमें से आपको अपना एक तरीका  चुनना है और उस पर काम करना है

अब इसमें रिस्क कितना कम होगा  यह आप अपने आप खुद डिसाइड करेंगे ,सबसे पहले अगर आप कम से कम Risk में काम करना चाहते हैं तो सुरवात में आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन F&O trade  से दूर रहना चाहिए  सुरुवात में इसका दूसरा रूप Stock option  से भी काफी

दूर रहना होगा आपको क्योंकि यह दोनों ही चीजें आपको मार्केट में 2 मिनट के अंदर बाहर कर देंगी मतलब आपका सारा पैसा साफ़ हो सकता है |

Paper trade

अगर आप ऑप्शन में trade करना चाहते हैं  या नहीं भी करना चाहते हैं तब भी आपको मार्केट में उतरने से पहले इसका एक अच्छा होमवर्क कर लेना बहुत ही जरूरी होता है

आपको कम से कम 6 महीने तक लगातार पेपर ट्रेड करना होगा उसके बाद आपको छोटी-छोटी से ट्रेड लेनी होगी फिर आप धीरे-धीरे इसमें एंट्री बना सकते हैं

पेपर trade  करने के बाद आपको आपको डायरेक्ट ऑप्शन में कभी भी नहीं  कूदना  होगा ,

आपको हमेशा Equity and Cash Market Segment में  ही काम करना होगा|

क्योंकि Cash Market  में जो रिस्क होगा ,वह बहुत ही लिमिटेड होता है ,इसका मतलब यह होता है, कि आपके पास जितना भी पैसा है, आपसे उतना ही पैसे का स्टॉक खरीद रहे हैं  और अगर स्टॉक  गिरता है यहां से  तब आपको सिर्फ जिंतने पैसे आपने लगाए हैं, उतने पैसे का ही आपके साथ नुकसान होने की संभावना होती है|

लेकिन अगर आप ऑप्शन खरीदते हैं तब आपने जितने का भी पैसा लगाया है वह पैसा काफी तेजी से डूबना शुरू हो जाएगा

और इसके उलट अगर आप  ने ऑप्शन  खरीदने के बजाय बेचा हो मतलब आपने ऑप्शन को Short, किया हो तब आपका रिस्क इतना बड़ा  हो सकता है ,गारंटी नहीं है कि  नुकसान हो  लेकिन नुकसान हो सकता है और यह बड़ा हो सकता है|

इसलिए ऐसे नुकसान से बचने के लिए आपको डायरेक्ट कभी भी फ्यूचर ऑप्शन में नहीं आना चाहिए जब तक कि आप इसमें पूरी तरीके से परफेक्ट ना बन जाए

आपको कम से कम 1 साल लगकर इसकी प्रैक्टिस करनी चाहिए जब भी आप इसमें आप एंट्री ले आप cash  मार्केट में ही काम करें

Long Term Investment 

अगर आप इसमें नए हैं तब आपको लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए और ऐसे  stocks दावं  खेलना चाहिए जो की सबसे मजबूत stocks है

  • Reliance India
  • HDFC BANK
  • NESTLE INDIA
  • TCS
  • INFOSYS
  • KOTAK BANK
  • SUN PHARMA

आपको  समय के  इन्वेस्टमेंट के साथ  जुड़ना चाहिए

यह सारी बातें खास तौर पर नए लोगों के बारे में है जो स्टॉक मार्केट में एकदम नए  होते हैं और जिनको risk बहुत ही कम चाहिए

ऐसे लोग यह स्टेप अगर अपना कर चलते हैं तो जरूर उनको काफी Risk कम होगा और वह अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं

आपको अपनी पोजीशन को हमेशा Hedge करके चलना चाहिए

इससे आपको रिस्क कम करने में बहुत बड़ी मदद मिलती है

Strategies

वैसे तो अगर स्टॉक मार्केट में देखें बहुत सारी strategies  है लेकिन सारी  Stratgies  हमेशा  काम नहीं करती हैं

इसलिए आपको अपनी stragies  समय-समय पर बदलते रहना चाहिए इससे आपको अपनी स्किल को इंप्रूव करने में बहुत मदद मिलेगी और आपका रिस्क बहुत कम होता जाएगा जब Risk कम होगा तो प्रॉफिट अपने आप बनता चला जाएगा

Spread the love

Leave a Comment

close