Table of Contents
Radha kishan Damani biography in hindi
The person who founded DMart Radha Kishan Damani full life success story
D-mart को बनाने वाले भारत के सातवें सबसे धनी व्यक्ति, राधाकृष्ण दमानी Radha krishna Damani, RK Damani अगर कोई स्टॉक मार्केट में जरा सी भी रुचि रखता होगा. तब उसने इन सज्जन का नाम जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा.
राधाकृष्ण दमानी किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, यह मीडिया से बहुत ही ज्यादा दूरी बनाकर रखते हैं, आपने इनके शायद ही कोई इंटरव्यू कहीं पर देखे होंगे.
इनकी सफलता का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था.
RK Damani की सफलता दलाल स्ट्रीट का राजा बनने से लेकर उनका शुरुआती जीवन आइए जानते हैं. उम्मीद करते हैं कि आप इस में कुछ जरूर इनके जीवन और स्टॉक मार्केट के बारे में सीखेंगे.
साथ ही एन्जॉय भी करेंगे।
Radha Kishan Damani koun hai ?
Radha kishan Damani in scam 1992
R.K Damani DOB का जन्म 15 March 1954 भारतीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था. इनका बचपन राजस्थान के बीकानेर में बीता जहां पर उन्होंने शुरुआती पढ़ाई पूरी की.
आर. के. दमानी भारत के कुछ ऐसे चुनिंदा अरबपतियों की सूची में आते हैं जो सबसे ज्यादा साधारण तरीके से रहना पसंद करते हैं शायद इसलिए हम में से बहुत ही कम लोगों ने इनको किसी बड़ी कार में या कहीं पर पार्टी में इनको देखा होगा. यह इन सब से काफी दूर रहना पसंद करते हैं.
इनके पिता जी Shivkishanji Damani स्टॉक ब्रोकर थे. लेकिन शुरुआत में राधाकृष्ण दमानी जी इस बिजनेस में नहीं आए थे वह बॉल बेयरिंग का बिजनेस करते थे.
क्योंकि एक मारवाड़ी परिवार से थे तो इनको बचपन से ही बिजनेस की तरफ रुचि थी.
राधाकिशन दमानी अपनी बीकॉम की पढ़ाई जब कर रहे थे तब यह स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझने की कोशिश उस समय से ही करना इन्होंने शुरू कर दिया था. यह मुंबई के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर स्टॉक मार्केट में इन्होंने अपना काम शुरू कर दिया.
D’Mart kya hai kitne store hai India Me
भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन को बनाने वाले RK Damani, मुंबई में अपना धंधे को शुरू किया मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाया. और सबसे बड़े इन्वेस्टर, बनने के साथ यह King of Retail chain भी कहलाना पसंद करते हैं.
Gopikishan Damani कौन है?
गोपी किशन दमानी राधाकिशन दमानी के छोटे भाई हैं यह D’Mart सुपर मार्केट जो कि एवेन्यू सुपरमार्केट Avenue Supermarket के दवारा चलाई जाती है जिसके लगभग पूरे भारत में 214 स्टोर है. गोपीकिशन दामनी उनका पूरा ऑपरेशन
संभालते हैं. और साथ ही साथ यह काफी बड़े इन्वेस्टर भी है स्टॉक मार्केट.
स्टॉक मार्केट का जीवन राधाकिशन दमानी ने कैसे और कब शुरू किया
राधाकिशन दमानी ने स्टॉक मार्केट में अपना काम जब शुरू किया तब वह एक ब्रोकर की तरह इस में एंट्री ली उन्होंने लेकिन कुछ समय के बाद उनको लगने लगा कि जो पैसा सबसे ज्यादा कमा सकता है वह स्टॉक मार्केट में
खुद उस में कूदकर कमाया जा सकता है कहने का मतलब उनका यह था कि ब्रोकर के धंधे में शायद इतना पैसा मैं नहीं कमा सकता जितना कि मैं खुद स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीद के पैसे को कमा सकता हूं.
इस तरह से उन्होंने अपनी खुद के पैसे से शेयर्स खरीदने शुरू कर दिए.
इन्होंने स्टॉक मार्केट से ट्रेडिंग करके बहुत सारा पैसा बनाना शुरू कर दिया शुरुआत में यह स्टॉक्स को शॉर्ट सेल करके पैसा बनाते थे.
इसको अगर हम स्टॉक मार्केट की भाषा में बोले तो यह बियर ट्रेडिंग करते थे यानी यह बीयर थे.
लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि यहां पर शॉर्ट सेल से बड़ा पैसा अब सीधे स्टॉक्स को खरीद कर सस्ते भाव में खरीद कर और उसको लंबे समय तक रखकर बहुत बड़ी दौलत कमाई जा सकती है. फिर इन्होंने ऐसा ही करना शुरू कर दिया.
इस तरह से उन्हें एक के बाद एक मल्टीबैगर स्टॉक को ढूंढना शुरू किया और उन पर दांव खेलना शुरू किया और बहुत बार हो सकता है कि मां लक्ष्मी की कृपा इन पर बनी रही होगी और साथ ही साथ इनकी अपनी मेहनत और बुद्धि भी उनके साथ में लगातार काम आती गई.
इनके द्वारा खरीदे गए कुछ बढ़िया शेयर्स जिन पर इन्होंने काफी बड़ी दौलत कमाई है जैसे
Century textiles, Indian Cement, VST Industries, TV Today Network, Blue Dart, Sundaram Finance, 3M India, Jubilant FoodWorks,
Dalal Streets to Billionaire journey RK Damani
RK Damani को लोग Mr. White के नाम से जानते हैं इसकी वजह यह सिर्फ हमेशा वाइट कपड़े ही पहनते हैं और वाइट कपड़े पहन कर ही यह रिंग में जाते थे उस जमाने में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए एक्सचेंज जाना पड़ता था जहां पर स्टॉक की बोली लगाई जाती थी.
जब इन्होंने अपने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग बिजनेस की शुरुआत की तब यह अपना पुराना बाल बेरिंग का बिजनेस छोड़कर 32 साल की उम्र में इसमें शुरुआत की और यह सिर्फ वाइट कपड़े पहनते हैं धीरे धीरे लोगों ने इनको पहचानना शुरू किया फिर इनकी पहचान मिस्टर वाइट के नाम से होने लगी.
What is Relation Radhakishan Damani and India cement
RK Damani and Gopikishan Damani का रिश्ता इंडिया सीमेंट से काफी पुराना रहा है दोनों के पास इस कंपनी के 21 % से ज्यादा shares holdings है. और यह इस होल्डिंग को बढ़ाते भी रहते हैं.
राधाकिशन दमानी ने अचानक 2001 में यह डिक्लेअर किया कि अब स्टॉक मार्केट को छोड़ रहे हैं.
डी मार्ट क्या है और कैसे काम करता है?
R.K Damani और डी मार्ट का क्या संबंध है?
2001 में स्टॉक मार्केट को छोड़ने के बाद उन्होंने D’mart की स्थापना की D-mart एक रिटेल चेन है.
डिमांड का पहला स्टोर मुंबई के पवई में सन 2000 में खोला गया था.
डी मार्ट एक ऐसी रिटेल चेन है जो आपके दैनिक इस्तेमाल में होने वाली हर जरूरत का सामान एक छत के नीचे बेचने का प्रयास करती है और यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि d-mart में हर एक समान पर आपको बाजार से कम दाम पर आपको यहां पर सामान उपलब्ध मिलता है.
D’mart की सफलता के पीछे का कारण. D Mart Success Story
D’mart जो कि एक रिटेल चेन चलाता है जिसके साथ Avenue Supermarket आता है.
इसकी प्रॉफिट में आने का बहुत ही आसान कारण यह है कि इसके जो भी स्टोर है वह उन्होंने अपनी खुद की जमीन पर बनाए हैं यह जमीन खरीदते हैं फिर वहां पर स्टोर बनाते हैं तब इनको वहां पर कोई भी रेंट नहीं देना पड़ता है इसलिए यह इतना सस्ता सामान बेच पाते हैं जिसकी वजह इस कंपनी का टर्न ओवर लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसके कुछ खास समान बहुत ही सस्ते दामों पर मिलता है जैसे
Toys & Games, Stationery, beauty products, food, toiletries, bed and bath linen, garments, kitchenware, home appliances, Footwear
Dmart का अपना एक ब्रांड है और इसके कुछ सब ब्रांड भी हैं
Sub brands of D’mart
D Mart Premia, D Mart, Dutch Harbour, D Mart Minimax, D Homes, etc are brands owned by ASL
डी मार्टआज के समय में भारत के लगभग सभी बड़े राज्यों और शहर में है आंध्र प्रदेश, कर्नाटका, तमिल नाडु, चेन्नई ,छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर इन सब शहरों में आपको डी मार्ट के स्टोर में जाएंगे.
डी मार्ट सुपरमार्केट Avenue Super Market (ASL)
Avenue Super Market Ltd के द्वारा चलाई जाने वाली भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन है.
Rk Damani के कुछ सत्य
RK Damani total current Net-worth
- Net worth: $16 Billion (Forbes)
- व्यवसाय: बिजनेसमैन, स्टॉक मार्केट ट्रेडर, इन्वेस्टर
- खुद के दम पर बने खरबपति
- D’mart owner family and business
Radhakrishnan Damani family Age and Wife Name
Radhakishan Damani Age | 1 January 1954 |
RK Damani Wife Name | Mrs. Shrikantadevi |
Radhakishan Damani Children Daughter | Manjri Damani Chandak Jyoti Kabra Madhu Chandak |
RK Damani Fathers Name
- Parents Father- Shivkishanji Damani (stockbroker)
- Siblings Brother- Gopikishan Damani (investor)
RK Damani D mart founder house/bungalow Malabar Hills New House
मधुकुंज में दो मंजिला बंगला, मुंबई के Malabar Hills New House
61,916.3 square feet जो मुंबई के
South Mumbai’s Malabar Hill area at Narayan Dabholkar Road की तरफ पड़ता है
इस बंगले की कीमत 724 करोड़ों रुपए बताई जा रही है. डाक्यूमेंट्स के आधार पर जिस पर दमानी में 30 करोड़ों रुपए की स्टांप ड्यूटी अदा की है सरकार को.
स्टॉक को सही समय पर खरीदना और उसको sell करना राधाकिशन दमानी अच्छे से जानते थे. इसलिए उन्होंने इतना बड़ा पैसा बनाया.
आप कोई भी स्टॉक खरीद लेते हैं लेकिन उसको कब बेचना है ताकि आप का मुनाफा बढ़िया हो. अगर आप बाद में बेचेंगे तो हो सकता है मुनाफा आपका कम हो जाए.
इसके लिए आप यहां पर पूरी जानकारी जान सकते हैं कि स्टॉक्स को कब बेचे और कब खरीदे.
What is the best time to exit stocks | हमे स्टॉक्स से कब निकलना चाहिए
आपको इस कहानी से कुछ भी प्रेरणा मिली है तो आप हमारे प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को जरूर.
एक लाइक करें अपने दोस्तों तक शेयर करें और कोई सुझाव है तो हमसे जरूर कमेंट के जरिए पूछें आपको उत्तर जरूर मिलेगा.