Rakesh Jhunjhunwala biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला कौन है|
Full name rakesh radheshyam
Date of birth and place of birth
Birth day
5 July 1960 Hyderabad, Andhra Pradesh (now in Telangana), India
Rahul Jhunjhunwala Ramesh Ravi Raju Rajeev jhunjhunwala
दोस्तों इन सारे नामों को आप बस एक नाम से ही जान सकते हैं. क्योंकि कहते हैं ना नाम में कुछ नहीं रखा है सिर्फ काम ही बोलता है. इंसान का यह सारे नाम झुनझुनवाला को लोग बहुत ही प्यार से बुलाते हैं चाहे वह उन्हें राहुल झुनझुनवाला राजू, राजीव झुनझुनवाला इसमें से कुछ भी नाम से यह सारे नाम उनके दोस्तों और उनके रिश्तेदारों द्वारा प्यार से बुलाए जाते हैं.
लेकिन भारत में लोग उनको सिर्फ एक नाम से जानते हैं और वह नाम ही नहीं वह काम है वह है स्टॉक मार्केट का बिग बुल Big Bull of stock market.
Table of Contents
Rakesh Jhunjhunwala ki family
रेखा झुनझुनवाला
Rekha rakesh jhunjhunwala
यह कौन है यह राकेश झुनझुनवाला जी की पत्नी है राकेश झुनझुनवाला मजाक मजाक में बोलते हैं कि जब मैं स्टॉक मार्केट कर रहा था तब
मुझसे कोई भी लड़की शादी करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि कोई भी व्यक्ति उस जमाने में स्टॉक मार्केट करने वाले को अपनी लड़की नहीं देना चाहता था स्टॉक मार्केट आज भी पूरी तरीके से लोगों के दिलों में जब नहीं पाया है लोग उस जमाने में उसको पूरी तरीके से एक दलाली का धंधा बोलते थे.
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो Portfolio
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो आप यहां से पढ़ सकते हैं इस पर क्लिक करें.
राकेश झुनझुनवाला ने अब तक कितनी बड़ी दौलत कमाई है.
राकेश झुनझुनवाला की दौलत NetWorth आज के के समय अभी तक मतलब अक्टूबर 2021 तक अगर एक अनुमान के तौर पर कम से कम 28000 Crores रुपए के आसपास है जो कि हर दिन कम या ज्यादा होती रहती है स्टॉक मार्केट जैसा प्रदर्शन करता है उसके हिसाब से उनकी दौलत में बढ़ोतरी या घटा उत्तरी होती रहती है.
राकेश झुनझुनवाला का पहला इन्वेस्टमेंट डेल्टा कॉर्प
Delta corp में राकेश झुनझुनवाला ने कितना इन्वेस्टमेंट किया था और कितना पैसा कमाया.
डेल्टा कॉर्प राकेश झुनझुनवाला का पहला इन्वेस्टमेंट था जो इन्होंने अपने दोस्त की सलाह पर लिया था. और उससे इन्होंने बहुत ही ज्यादा पैसे कमाए थे यह अक्सर मजाक मजाक में अपने दोस्त से पूछा करते थे की स्टॉक मार्केट ऊपर नीचे क्यों करता रहता है.
तब इनके दोस्त ने बोला था कि राकेश जब कभी तुम सुबह का अखबार पढ़ना और किसी स्टॉक की न्यूज़ के बारे में पढ़ना और उस स्टॉक की न्यूज़ में अगर कुछ हलचल होती तो अगले दिन उस स्टॉक में भी हलचल जरूर नजर आएगी फिर उन्होंने ऐसा ही करना शुरू किया.
इस तरह से उन्होंने इस से भी कुछ पैसे कुछ क्या काफी ज्यादा कैसे बनाएं इस strategy को पकड़कर.
Early Life of Junjhunwala
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद जो कि अब तेलंगाना में आता है. में हुआ था झुनझुनवाला के पिताजी इनकम टैक्स ऑफिसर थे. झुनझुनवाला की पिताजी का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला था.
और उनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला वह एक ग्रहणी थी.
Brother and sisters
इनके एक भाई और दो बहने हैं.
झुनझुनवाला के पिताजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर थे लेकिन उसके साथ-साथ वह स्टॉक मार्केट में काफी समय से ट्रेडिंग भी करते आ रहे थे. झुनझुनवाला अपने पिताजी की स्टॉक मार्केट की बातें अक्सर सुना करते थे.
एजुकेशन शिक्षा
झुनझुनवाला की प्राथमिक शिक्षा साधारण से स्कूल में हुई लेकिन इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करने के लिए Sydenham College of Commerce and Economics (C.A) स्कूल में गए और यहां से उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की.
स्टॉक मार्केट में एंट्री.
झुनझुनवाला जी हमेशा स्टॉक मार्केट में रुचि रखते थे अपने स्कूल की पढ़ाई के समय से ही जैसे ही उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की उन्होंने अपने पिताजी से बोला कि अब मुझे स्टॉक मार्केट में काम करना है.
उनके पिताजी ने भी मना नहीं किया और एक बात बोला, कि उधार कभी मत लेना किसी से. आपका मन हो तो ये काम आप करो.
झुनझुनवाला ने यह बात आज तक पिताजी की मान कर रखी और आज तक उन्होंने उधारी से कभी भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं की.
स्टॉक मार्केट का कैरियर कब शुरू किया.
झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट में अपना कैरियर 1985 में सिर्फ ₹5000 से शुरू किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस समय स्टॉक मार्केट का सेंसेक्स सिर्फ 150 points था.
और आज के समय में सेंसेक्स 60,000 से भी ऊपर चल रहा है.
राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से और पैसा कमाने के लिए clients ढूंढना शुरू किया उन्होंने पहला क्लाइंट को ढूंढा और उसको
18 % का मुनाफा कमा कर दिया. सिर्फ 1.5 Lakh रुपए में.
इसके बाद उन्होंने दूसरा क्लाइंट पकड़ा और उसको 10 Lakh रुपए का मुनाफा कमा कर दिया।
राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा प्रॉफिट.
राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा मुनाफा तब हुआ जब उन्होंने Tata Tea के stock को सिर्फ 43 रुपए पर खरीदा और 143 रुपए पर बेचा.
इस तरह से उन्होंने 3 गुना मुनाफा कमाया इस स्टॉक में.
इसके बाद तो उन्होंने लगातार और बड़ी-बड़ी कंपनियों में पैसा लगाना शुरू किया जिनमें सबसे ज्यादा जो उनकी पसंदीदा कंपनी जैसे
Sessa goa, Bata, Apollo Hospital, और यह कंपनियां उस समय उनके पोर्टफोलियो में थी 1986-1990 के बीच के समय में.
इसके बाद उन्होंने जो दांव खेला और जिसकी वजह से वह बिग बुल बने वह stock था. …….
आपने सही पहचाना टाइटन Titan , टाइटन ही एक ऐसा स्टॉक था जिसने राकेश झुनझुनवाला को असली झुनझुनवाला बनाने में मदद की .
टाइटन को राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 3 Rs पर खरीदा था यह एक पेनी स्टॉक हुआ करता था. उस समय इन्होंने इसकी कम से कम 5 Cr Qty खरीदी थी.
आज भी उन्होंने बना करके रखी है अपने पोर्टफोलियो में आज भी झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन के 4 cr से भी ज्यादा संख्या में Stocks है.
राकेश दूसरा सबसे पसंदीदा स्टॉक Lupin है. लूपिन को भी उन्होंने सिर्फ 150 Rs के भाव पर खरीदा था आज Lupin का भाव 1000 Rs चल रहा है.
Personal Life and Marriage Life:
शादी और व्यक्तिगत जीवन.
झुनझुनवाला ने Rekha Jhunjhunwal से 22 Feb 1987 में शादी करी थी.
वह मजाक में कहते हैं कि जब मैं ट्रेडिंग कर रहा था उस समय कोई भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार नहीं था.
रेखा झुनझुनवाला एक साधारण ग्रहणी थी शादी से पहले लेकिन शादी के बाद झुनझुनवाला ने उनको ट्रेडिंग के बिजनेस में लेकर के आए उसके बाद रेखा झुनझुनवाला ने खुद ट्रेडिंग करके बहुत ही बड़ा मुनाफा कमाया.
उनका सबसे बड़ा मुनाफा NCC के स्टॉक में हुआ है.
टाइटन के स्टॉक भी उन्होंने रेखा झुनझुनवाला के नाम पर ले रखे हैं और बहुत सारे Stock को उसकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ही चलाती है.
झुनझुनवाला की एक बेटी है जिसका नाम Nishita Jhunjhunwala, और दो बेटे Aryaman Jhunjhunwala,Arayaveer jhunjhunwala है.
खाने में क्या पसंद है.
झुनझुनवाला को खाने में दोसा काफी पसंद है. उनके पसंदीदा स्टार अमिताभ बच्चन है.
झुनझुनवाला की पसंदीदा कार
उनकी कार मर्सिडीज़ बेंज एस वन क्लास Mercedes Benz S Class
झुनझुनवाला की कुल दौलत Networth.
आज के समय के हिसाब से झुनझुनवाला की Networth करीब 5.6 Billon Dolor होगी.
Jhunjhunwala Rare Enterprises relation
झुनझुनवाला ने अपनी एक कंपनी बनाई है जिसका नाम Rare enterprises रखा है यह नाम उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला और अपने नाम के दो पहले अक्षरों से लिया है
Jhunjhunwala trading app
कुछ लोग स्टॉक मार्केट में सर्च करते हैं. झुनझुनवाला किस ट्रेडिंग एप से ट्रेडिंग करते हैं. इसका अभी तक कोई सही जवाब नहीं है क्योंकि उनकी अपनी खुद की कंपनी है जो खुद के सॉफ्टवेयर से ट्रेड करते हैं.
वैसे भी आप ट्रेड किसी भी स्टॉक ब्रोकर के अंडर में करें आपको करना तो स्टॉक एक्सचेंज के अंदर में ही सारे लेनदेन होते हैं.
ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर या ट्रेडिंग एप से कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे झुनझुनवाला अपना खुद का ऐप यूज करते हो या फिर कोई बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म इस्तेमाल करते हो आपको तो सिर्फ अपनी स्टॉक्स की रिसर्च पर काम करना होता है यही झुनझुनवाला और उनकी टीम लगातार करती रहती है और यह देखती है कि किस समय किस स्टॉक में उनका मैनेजमेंट क्या कर रहा है जिस तरह से
अभी उन्होंने Zeel के शेयर्स में किया है और Zeel का शेयर उन्होंने 280 Rs रुपए के भाव पर उठाया और 5 दिन के अंदर ही उन्होंने 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा लिए.
आपको भी देखना है सॉफ्टवेयर से कोई फर्क नहीं पड़ता है आपको अपनी बुद्धि का ही इस्तेमाल करना आना चाहिए.
दोस्तों अगर आपको भी झुनझुनवाला की तरह बनना है तो उनके नियमों का इस्तेमाल करना आना चाहिए सबसे पहले स्टॉक मार्केट में कभी भी उधार के पैसे से आपको ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए
कंपनी की बैलेंस शीट को पढ़ना और समझना आना चाहिए
कंपनी का मैनेजमेंट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसको समझना बहुत ही जरूरी है अगर आपको बड़ा पैसा बनाना है
कंपनी क्या काम करती है और उसका बिजनेस क्या है
कंपनी का अगर बिजनेस अच्छा है तब आपको उसके शेयर में तुरंत निवेश नहीं करना चाहिए आपको उसका भाव जब भी नीचे आए तब आप उस कंपनी में निवेश के लिए सोच सकते हैं अगर कंपनी का बिजनेस बढ़िया है और भाव सही दाम पर मिल रहा है तब आपको ऐसे शेयर्स में या ऐसी कंपनी में निवेश करने के लिए आप सोच सकते हैं.
आपको इस जानकारी से जरूर कुछ ना कुछ आपकी ट्रेडिंग या निवेश में थोड़ा बहुत सुधार आना चाहिए इसकी हम आपसे उम्मीद करते हैं इसलिए आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और कुछ भी राय हो तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं. हम आपको उत्तर देने की कोशिश जरूर करेंगे