शेयर बाजार STOCK MARKET
Table of Contents
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है?
जैसा कि आपको नाम सही पता लग रहा है बाजार
बाजार का मतलब जहां पर आप कोई सामान खरीदने या बेचने जाते हैं यह ऐसी जगह होती है जहां पर सभी लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर के खरीदते और बेचते है
तब हम इसको ऐसे आसान तरीके से समझा सकते हैं कि शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह होती है
जहां पर इन्वेस्टर STOCK को खरीदने और बेचने का काम करते हैं
यहां पर न सिर्फ स्टॉक्स खरीदे और बेचे जाते हैं बल्कि Bonds और Securities में भी खरीद और बिक्री होती की जाती है |
यहां पर खरीदने वाले को BUYERS और बेचने वाले को SELLERS कहते हैं
what is sgx nifty| sgx nifty kya hai| sgx nifty में ट्रेडिंग कैसे करे जाने यहाँ
BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE)
अपने देश का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज है और इसकी शुरुआत 1857 में हुई थी जब अपना देश आजाद भी नहीं हुआ था|
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कब शुरू हुआ?
National stock exchange kya hai or kaha par hai
बीएसई इंडेक्स पहले एक THE NATIVE SHARE & STOCK BROKERS ASSOCIATION यह ऑर्गेनाइजेशन (संस्था) थी उसके द्वारा यह जाना जाता था
जब अपना देश आजाद हुआ तब भारत सरकार एक Bill लेकर करके आई 1957 में
( SECURITIES CONTRACT REGULATION ACT, 1956)
इस नियम को 1 साल पहले बना लिया गया था लेकिन यह कानून 1957 को लागू हुआ |
तब से लेकर आज तक बीएससी लगातार इस देश में STOCK EXCHANGE के तौर पर काम कर रहा है
आज के समय में बीएससी में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है और हर दिन नए-नए आईपीओ भी मार्केट में आ रहे हैं जो एनएससी और बीएससी दोनों में लिस्ट हो रहे हैं
बीएसई और एनएसई के बीच क्या अंतर है?
बीएससी का अपना एक बेंचमार्क इंडेक्स है जोकि सेंसेक्स कहलाता है| इस इंडेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी
SENSEX का काम यह होता है कि इसमें जो भी LISTED कंपनियां है उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका एक इंडेक्स नंबर जारी करता है|
जैसे उदाहरण के तौर पर आपको बताते हैं आप सुबह उठकर जब न्यूज़पेपर पढ़ते हैं तब आपको बताया जाता है कि आज BSE SENSEX 500 पॉइंट ऊपर था
या 300 पॉइंट नीचे गिर गया यह सारा काम सेंसेक्स करता है और SENSEX यह डाटा BSE or NSE में लिस्टेड कंपनियां के दवारा लिया जाता है कंपनी जैसा परफॉर्म करती हैं उसके हिसाब डाटा जारी किया जाता है
BSE एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है और यह दुनिया में 12 वे नंबर पर आता है
NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE)
एनएससी मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यह भारत का दूसरा Stock एक्सचेंज है, NSE में हर रोज हजारों इन्वेस्टर यहां पर स्टॉक को खरीदते और बेचते हैं| एनएससी पर लगभग 1650 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है
CONFERMATION 1650 यह संख्या घट और बढ़ भी सकती है क्योंकि यहां पर कंपनियां DELIST भी हो जाती है
NSE (एनएससी) को 1992 में बनाया गया था
पहले यह सिर्फ TAX PAYING COMPANY हुवा करती थी |
1993 से NSE ने स्टॉक एक्सचेंज की तरह काम करना शुरू कर दिया
पहले यह काम पेपर पर हुआ करता था शायद आपने अगर SCAM 1992 WEBSERIES जोकि HARSHAD MEHTA की जीवनी के ऊपर बनी है देखी होगी वहां पर आपने देखा होगा पहले किस तरह से लोग बोली लगा कर के स्टॉक खरीदते और बेचते थे|
लेकिन जब से एनएससी बना तब से उसने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को पूरी तरीके से मार्केट में ले कर के आ गया और इसके आ जाने से पेपर सिस्टम पूरी तरीके से खत्म हो गया तब से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया, एनएससी ने शेयर बाजार को ऑटोमेट कर दिया जिसकी वजह से यहां पर TRANSPARENCY के साथ-साथ वॉल्यूम भी बढ़ने लगा
NSE का BENCHMARK INDEX NIFTY है
जिस तरह से अभी आपने पढ़ा बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स SENSEX है, उसी तरह से एनएससी का बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी है
अब बात करें निफ्टी की NIFTY50 क्यों बोलते हैं
क्योंकि यहां पर 50 कंपनियां शामिल की जाती है
निफ़्टी फिफ्टी में 50 कंपनियों का इंडेक्स जारी किया जाता है आप NIFTY50 में ट्रेड कर सकते हैं
एनएससी और बीएससी दोनों का हेड क्वार्टर मुंबई में है
SENSEX
सेंसेक्स बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स है बीएससी में आज के समय में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है
अब अगर 5,000 कंपनियों को मॉनिटर करने की बात करें तो इतनी सारी कंपनियों को मॉनिटर करना एक बार में संभव नहीं होगा , इसलिए इसका एक इंडेक्स बनाया गया जिसे सेंसेक्स बोलते है और 1986 में SENSEX की शुरुआत हुई थी|
जिस तरह NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी फिफ्टी है
उसी तरह से बीएससी का इंडेक्स सेंसेक्स है लेकिन इसमें सिर्फ 30 कंपनियों की परफॉर्मेंस को नापा जाता है| इन 30 कंपनियों को SELECT करने के लिए एक टीम बनाई जाती है जो कंपनियों के मार्केट कैपिटल और साथ उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से नापी जाती है हर साल इस को मॉनिटर किया जाता है जो कंपनी इस पैरामीटर से अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है उसको यहां से निकाल कर दूसरी कंपनी को जगह दी जाती है
Nifty 50 me 50 Kya hota hai isko 50 kya karta hai
खास बातें
- भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज है NSE और BSE
- सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी
- एनएससी और बीएससी में कौन BETTER है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है,
- यह सिर्फ कंपनी लिस्टिंग की जगह होती है
- शेयर मार्केट एक ऐसी जगह होती है जहां पर स्टॉक को खरीदा और बेचा जाता है यहां पर BONDS और SECURITES में भी ट्रेडिंग होती है
- बीएससी और NSE के बीच में अंतर सिर्फ इतना होता है बीएससी में 30 कंपनियां शामिल है और एनएससी में 50
- लिस्टिंग कंपनियों की बात यहां पर नहीं की जा रही है
- शेयर मार्केट में TRADE करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है
आज के समय में ट्रेडिंग बहुत ही आसान हो गई है सारा काम ऑनलाइन होता है आप घर बैठकर सिर्फ एक लैपटॉप या सिर्फ मोबाइल से ही आप ट्रेडिंग कर सकते हैं
आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको जरूर शेयर करें
what is nifty 50 index| निफ़्टी 50 इंडेक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है जाने यहाँ पर
धन्यवाद