Facebook Loan for Business

Business ke liye facebook loan  दे रहा है

फेसबुक जिसको आप अपने दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए  इस्तेमाल करते हैं, अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट  भारत के छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अपनी एक लोन स्कीम शुरू करने जा रही है

और यह स्कीम लगभग 200 शहरों में शुरू की जा रही है

facebook small business loan inciative scheme  यह नाम दिया है

फेसबुक की पार्टनरशिप लोन देने के लिए  फाइनेंस कंपनी  INDEFI  के साथ की है| 

Stock Market 2
Facebook new business loan for small business

कितना लोन मिलेगा

छोटे  कारोबारियों को फेसबुक 5 lakh  से लेकर 50 Lakh  तक का  लोन देगी|

कितने दिनों में लोन मिल जाएगा

फेसबुक इंडिया के हेड के अनुसार छोटे कारोबारियों को इस लोन के लिए कोई भी कॉलेटरल Colateral  नहीं देना होगा |  आपको बहुत खुशी होगी  यह लोन आपको सिर्फ 5 दिन में मिल जाएगा  ऐसा फेसबुक ने बताया है|

कितना ब्याज देना होगा

इस लोन पर आपको 17  से 20  प्रतिशत तक ब्याज  आपको प्रतिवर्ष चुकाना होगा |  मतलब हर साल इतना ब्याज आपको देना होगा

क्या महिलाओं को छूट मिलेगी

महिलाओं को 0.2  प्रतिशत तक छूट मिल सकती है

पैसा किस की ओर से दिया जाएगा

पैसा फेसबुक कंपनी की ओर से दिया जाएगा छोटे कारोबारियों

लोन की रिकवरी कैसे होगी

यह निर्णय फेसबुक  साजिदा INDFI  करेंगी

फेसबुक के पास 100  मिलियन डॉलर का बहुत बड़ा fund  है  और इस फंड को लगभग 30 देशों में उपयोग करने  के लिए फेसबुक सोच रहा है

क्या इससे कारोबार करने में मदद मिलेगी

बिल्कुल इससे कारोबार करने में कारोबारियों को बहुत ज्यादा मदद मिलने वाली है क्योंकि जो Loan Bank  से पास नहीं हो पाता है अब कुछ लोगों को फेसबुक के जरिए मिलने लगेगा

Spread the love

Leave a Comment

close