RMS Block kya Hota hai |order Rejected क्यों आता है | script not allowed

स्टॉक मार्केट में अगर आप ट्रेडिंग करते हैं या कोई ट्रेड लेते हैं  बहुत सारे लोगों को अचानक से एक समस्या आ जाती है कि वह कोई भी स्टॉक को खरीदने जा रहे होते हैं तो Stock Execute  नहीं होता है  या  अगर Stock को बेचना चाह रहा है कोई तो वह Sell  नहीं हो पा रहा है

5 Reasons why users get RMS Block oder rejection message

User  के सामने यह समस्या आ जाती है  RMS Block  उसको लेकर के बहुत सारे लोग चिंतित दिखाई पड़ते हैं आखिर चिंतित  देखना थोड़ा सा लोगों को परेशान करने वाला होता है क्योंकि जिस समय वह स्टॉक खरीद रहा होता है तो वह इस स्टॉक को सही भाव पर खरीद रहा होता है कहने का मतलब यह है कि यूजर को जो भाव दिखाई पड़ता है वह एकदम सही होता है यह उसकी खुद की अपनी Analysis होती है और अगर जब उसका आर्डर रिजेक्ट हो जाता है तब उसको बहुत बड़ी दिक्कत आ जाती है इसलिए वह परेशान हो जाता है

आइए जाते हैं इस परेशानी का कारण क्या है और आपको क्या करना चाहिए अगर आपके साथ में यह परेशानी आ जाती है

Less Fund in your Demat account

अक्सर  देखा जाता है कि लोग गलती से आर्डर  लगा देते हैं और उसमें क्वांटिटी  मतलब Stock खरीदने की संख्या होती है  ज्यादा डाल देते हैं

अपने Fund के मुकाबले  मतलब आपके Demat Account  जितना Fund है आप उससे ज्यादा Qty डाल देते हैं इसलिए आर्डर Reject  हो जाता है

RMS Margin Exceeds the limit, Required:[Money], Available:[Money], order validation will not be completed due to validation level will be appended to this.

यह समस्या बहुत ही common  कॉमन हो जाती है जब user के demat अकाउंट में fund  काफी कम होता है और यूजर को इसका ध्यान नहीं होता है वह इससे ज्यादा आर्डर डाल  रहा  होता है इस वजह से उसको यह समस्या दिखाई पड़ती है और इसके अलावा एक समस्या यह होती है कि  यूजर का मार्जिन  मनी  हो सकता है पहले से कहीं दूसरी जगह पर ब्लॉक कर के रख दिया गया है जिसकी वजह से उसको इसका अंदाजा नहीं होता है और यह समस्या देखने को मिलती है

जैसे कि यहां पर आप एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं  मैंने एक Axis Bank  का आर्डर MIS, Intraday  मैं लगाने की कोशिश की है लेकिन यहां पर एक रिजेक्शन का मैसेज मुझे मिलने वाला है क्योंकि यहां पर जो क्वांटिटी मैंने select की है  वह Avaiable funds  काफी ज्यादा है इसलिए यहां पर यह मैसेज जरूर लोगों को मिलेगा और लोग यही गलती करते हैं

rms oder blocked for equity MIS intraday
security Ban and oder get rejected due to insufficient fund

Oder Blocked for Bank Nifty OTM strike price

Bank Nifty में  ऑर्डर  रिजेक्ट  की खासतौर से Problem जब होती है जब बैंक निफ्टी में कुछ  एक Broker  ऑर्डर डालने के लिए option chain  की एक range  को सेट कर देते हैं जिसकी वजह से  यूजर OTM MONEY  की रेंज का आर्डर नहीं लगा पाता है अगर वह लगा देता है तब वह आर्डर आ जाता है और रिजेक्ट में यही मैसेज आता है RMS Blocked 

तो इस बात का ध्यान रखें और हो सके  आर्डर लगाने से पहले यह सारी चीजें को अपने दिमाग में पहले से ही सेट कर ले

My MIS oder, getting rejeted I am getting this message “RMS:Blocked for [scrip id] bse_cm [scrip] MIS block type:

MIS Oder blocked|MIS Intraday oder is not allowed for this script

ऐसे केस में MIS ऑर्डर  सभी Script  के लिए  खुला नहीं होता है बहुत सारी स्क्रिप्ट के लिए बंद कर दिया जाता है.

यह स्क्रिप्ट  ऐसे स्टॉक के लिए होती है जिनके अंदर बहुत ही कम Liquidity  होती है. ऐसे स्टॉक NSE  और BSE  रोज अपने वेबसाइट पर  अपडेट करता है.

अगर आप इनमें से किसी  स्टॉक को  trade करते हैं. तब आपको यह  मैसेज देखने को मिलेगा. इस तरह के stocks को 

ASM stocks 

GSM stocks दो प्रकार की कैटेगरी में रखा जाता है . यह स्टॉक  की लिस्ट हर रोज अपडेट होती रहती है

इस तरह की लिस्ट में आप CNC (cash and carry forward)  के ऑप्शन को चुनना चाहिए. 

इसके कुछ कारण हम बताते हैं जिसकी वजह से आपका ऑर्डर रिजेक्ट हो जाता है.

अगर किसी स्टॉक के अंदर बिल्कुल भी लिक्विडिटी नहीं है और उसके अंदर Lower Price Band  लगा हुआ है

अगर किसी Stocks के अंदर बहुत ही ज्यादा Volality  देखने को मिल रही है तब ऐसे स्टॉक्स के अंदर ( F&0)  फ्यूचर और ऑप्शन को बंद कर दिया जाता है. और ऐसे स्टॉक्स में MIS order Blocked  कर दिया जाता है जिसकी वजह से आपको यह मैसेज देखने को मिलता है.

किसी स्क्रिप्ट में  बहुत ही ज्यादा VAR Margin  होता है

स्क्रिप्ट जो ASM  और GSM  कैटेगरी में फेल हो जाती है

ऐसे स्टॉक जो XD group stocks  के अंदर आते हैं उनके अंदर ये आर्डर Ban कर दिया जाता है.

Oder Blocked  हुआ है  तो MTM  चेक  करो| MTM  का मतलब  क्या होता है

Script Ban for this order

Nse India or Bse India  बहुत सारे Stock  को हर दिन अपने हिसाब से  पड़ताल करता रहता है  NSE   किसी भी Stock में कोई समस्या  दिखती है तो वह उस स्टॉक को उस दिन के लिए बैन कर देता है मतलब पाबंदी लगा देता है कुछ समय के लिए

एक बात गौर करने वाली है कि जो पाबंदी होती है  अक्सर Future and Option  की कॉन्ट्रैक्ट में लगाई जाती है  वहां पर अगर आप उस  कांटेक्ट को खरीदते हैं मतलब अपना आर्डर डालते हैं तो वह आर्डर इस तरह के मैसेज लिख करके आता है Script Ban order not allowed Rejected 

Security Ban for oder

इसका कोई सलूशन नहीं है आप इस Stock  जब तक कि उसमें बैन लगा होगा आप नहीं खरीद कर पाएंगे

POA Form not activated

आपको ब्रोकर की तरफ से एक प्रक्रिया पूरी करनी होती है जिसको  शॉर्ट फॉर्म में POA  Form बोला जाता है  एक अथॉरिटी फॉर्म होता है जिसमें आपके सिग्नेचर (हस्ताक्षर)  होते हैं इसको भर के  आप को अपने ब्रोकर क्यों ऑफिस में भेजना होता है 

बहुत बार यह फॉर्म नहीं भेजते हैं लोग तो जब वह अपने Stock को  Sell  करते हैं तब वह रिजेक्ट हो जाता है

अक्सर लोग जब अपने Stock को बेच रहे होते हैं  मुनाफा कमाना चाहते हैं लेकिन जब order  रिजेक्ट हो जाता है  तो काफी समस्या नजर आती हैं आप अपने Broker  से बात करें की आपका ऑर्डर किस वजह से रिजेक्ट हो रहा है

Call and Put कब Buy करें कब Sell करें?

Brokers Software Issue

आजकल अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत सारे ब्रोकर्स का सॉफ्टवेयर जब मार्केट खुलता है  बहुत ज्यादा जब कभी Volatile Market  में होती है तो उनका सॉफ्टवेयर हैंग कर जाता है जिसकी वजह से बहुत सारे ऑर्डर लग ही नहीं पाते और एक के बाद एक रिजेक्ट होने लगते हैं बहुत बार तो ऐसा होता है कि order लगता नहीं है और पैसा कट जाता है

यह समस्या अक्सर सॉफ्टवेयर की वजह से आती है

आपको क्या करना चाहिए

अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या आती है तो सबसे पहले आपको Broker  के कस्टमर केयर पर कॉल लगानी चाहिए 

जब तक कि आप समझेंगे कुछ हो सकता है उसका मतलब कुछ और निकले तो बेहतर होगा कि आप कस्टमर केयर पर कॉल लगाएं और इसे अपनी समस्या के बारे में जाने फिर आप अपने हिसाब से अपनी सॉल्यूशन निकालने की कोशिश करें

आर्टिकल अच्छा लगा है तो एक बार इसको लाइक करें और दूसरों के साथ शेयर  जरूर करें

बैंक निफ्टी  की Weakly Expiry में कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाने का आसान तरीका

Spread the love

Leave a Comment

close