What is DP Means in Stock Market| DP Charges and role

स्टॉक मार्किट में DP का क्या Meaning होता है | DP चार्जेस क्यों और कितना लगता है

DP का full form stock market में क्या होता है

Depositories Participants (DPs) 

यह एक तरह की  संस्था (Organization ) होती है. जो गवर्नमेंट के अंडर में काम करती है. इसकी देखरेख SEBI  यानी कि SECURITY AND EXCHANGE BOARD OF INDIA  करता है.

यह आपके द्वारा खरीदी गई सिक्योरिटीज Securities को अपने पास रखता है.

सिक्योरिटीज का मतलब जैसे आपके  द्वारा  खरीदे गए Stocks, Mutual funds, shares, debentures, mutual funds, derivatives, F&O, and commodities.

कमोडिटी में   आपके Curde oil. gold silver, Copper,  सोना चांदी, मेंथा, धनिया मिर्चा, अदरक लहसुन,  जितनी भी कमोडिटी में ट्रेडिंग होती है वह सब  डीपी चार्जेस के अंतर्गत आती है.

Which is Safe NSDL or CDSL दोनों में कौन सुरक्षित हैं

NSDL AND CDSL  यह दोनों संस्थाएं 1 तरीके से आपके लिए online Locker  सिस्टम का काम करती हैं जिस तरह से आप अपने सोने को या गोल्ड को बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखते हैं यह महसूस करके कि आपका सोना वहां पर सुरक्षित है उसी

तरीके से यहां पर आप अपने शेयर्स , म्यूच्यूअल फंड को  सुरक्षित रखने के लिए यहां पर रखा जाता है क्योंकि, पुराने समय में कुछ घटनाएं ऐसी हुई है कि ब्रोकर  बिना आपकी इजाजत के आपके द्वारा खरीदे गए  shares  को बेच देते थे स्क्वायर ऑफ (exit stocks position )

यह घटनाएं उस समय देखने में आई थी जब ऑनलाइन broking सिस्टम का जमाना नहीं था

लोगों को अपने  शेयर खरीदने के बाद एक पेपर मिलता था फिर  कंपनी की तरफ से  पोस्टमैन या डाकिया आपके घर पर एक चिट्ठी ले करके आता था उसके अंदर वह सारे लिफाफे होते थे या ब्रोकर की ट्रेडिंग रिपोर्ट होती थी. यह सारा काम उस जमाने

में  ऑफलाइन होता था. आप यह मान सकते थे इसमें धोखाधड़ी की संभावना काफी ज्यादा होती थी लेकिन आजकल ऐसा नहीं है आपके  शेयर बेचने से पहले आपके पास ओटीपी आता है और  ब्रोकर आपसे एक POA Form  भी साइन करवाता है जिसको पावर ऑफ अटॉर्नी  बोला जाता है.

 फिलहाल अभी  काफी हद तक सुरक्षित है भविष्य में क्या होगा इसका अंदाजा अभी नहीं है क्योंकि  चीजें तो वक्त के साथ बदलती रहती है.

आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है आपको भी भविष्य के साथ में बदलना जरूरी है.

इसलिए आप  ऑनलाइन डिमैट अकाउंट में जो भी प्रक्रिया है उसको पूरा करें  और अपने  शेयर को  डीपी में जरूर रखें.

भारत में दो तरह की  डीपी काम कर  रही है.

1 NSDL

One is the National Securities Depository Limited (NSDL)

2 CDSL

Central Depository Service (India) Limited (CDSL)

हर एक Depository Participant (DP) को Depository में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है भारत में ट्रेडिंग में काम करने के लिए.

What is Work CDSL and NSDL  का काम क्या होता है

जैसा कि आपको अभी बताया कि यह दोनों संस्थाएं हैं जो आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स या मैचुअल फंड  सिक्योरिटीज को ब्रोकर के  माध्यम से अपने पास  सुरक्षा के तौर पर रखती है.

जब कोई आप स्टॉक या  म्यूच्यूअल फंड या सिक्योरिटी डेरिवेटिव्स  जैसे कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में trade करते हैं.

और इन शेयर्स को आप अपने पास कुछ  दिनों के लिए रखते हैं तब आपने ट्रेडिंग का यह साइकिल 

T+2 Days  जरूर सुन रखा होगा.

जिसमें आपके शेयर या stocks या म्यूचुअल फंड या सिक्योरिटीज या कमोडिटी जैसे कि गोल्ड, सिल्वर, कॉपर, मेंथा आयल,  इत्यादि आपके  द्वारा खरीदे गए  या ट्रेड किए गए  इन सिक्योरिटीज को 2 दिन के बाद आपके डीपी  में अपने आप आ जाते हैं.

यह  पूरी ट्रेडिंग आप अपने डीमेट अकाउंट के जरिए करते हैं.

इसलिए इस प्रक्रिया को  डिपॉजिटरी पार्टिसिपेट  कहते हैं.

Which is better CDSL or NSDL?

NSDL और CDSL दोनों में कौन ज्यादा बेहतर बढ़िया है

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर दो संस्थाएं काम कर रही हैं तो इनमें से अच्छी कौन है.

यह सवाल आना आपके दिमाग में बिल्कुल जरूरी है क्योंकि भारत में यह दोनों संस्थाएं भारत सरकार के नियंत्रण में काम कर रहे हैं तो दोनों ही संस्थाए  है अच्छी है अब रही बात आप आपको कौन सा पसंद है यह ब्रोकर डिसाइड करता है कि उसको कौन सी संस्था चाहिए एनएसडीएल या सीडीएसएल इन दोनों में से वह कोई भी चुन  लेता है और आप जब भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर आते हैं किसी भी ब्रोकर के अंडर में तब आपके  द्वारा खरीदे गए शेयर्स अपने आप उस संस्था के पास चले जाते हैं जो कि आपके  शेयर्स या सिक्योरिटीज को सुरक्षित रखता है.

क्या मैं दोनों NSDL  और CDSL  ले सकता हूं?

आप यह बिल्कुल कर सकते हैं आप अलग-अलग ब्रोकर के द्वारा डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं वहां पर जो भी ब्रोकर जिस संस्था से जुड़ा होगा वह अपने आप आपको उसका लाभ मिल जाएगा मतलब आपको सीडीएसएल या एनएसडीएल दोनों मिल जाएंगे अलग-अलग ब्रोकर के द्वारा

जैसे अगर मैं उदाहरण के तौर पर बताऊ  तो भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर zerodha है और ज़ेरोधा  के पास CDSL  का अकाउंट है ज़ेरोधा  आपके शेयर को  सीडीएसएल के पास में रखता है.

वहीं अगर किसी और ब्रोकर जैसे कि एंजल ब्रोकिंग के पास  NSDL  है और यह आपके  शेयर को  यहां पर रखता है तब आप अलग-अलग डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं

DP CHARGES OF BROKER

Angel broking DP charges

भारत में कौन broker  सबसे कम  डीपी चार्जेस लेता है. देखिए दोनों ही तरह की संस्था है. और दोनों में बहुत ही थोड़ा सा अंतर है.

 एक ब्रोकर का जो डीपी चार्जेस होगा वह संस्था के पास जाएगा ना कि ब्रोकर के पास.

वैसे अगर  इसका  अंदाजा यह लगाए कि आज के समय में जो भी डीपी चार्जेस चल रहे हैं वह लगभग  हर एक आर्डर पर कम से कम 35  रुपए के आसपास चल रहे हैं और यह 45  रुपए तक है.

यह चार्जेस हर एक  Oder पर अलग-अलग  लिए जाते हैं.

जैसे कि इसको एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं

मान लेते हैं आप  नेस्ले इंडिया का एक शेयर खरीदते हैं.  और उसको hold करते हैं. तब आपको उसका डीपी चार्जेस 35  रुपए तक  लग सकता है.

वहीं अगर आप  एक बार में अगर 1000  नेस्ले के  शेयर्स खरीदते हैं या और किसी कंपनी के भी खरीदते हैं तब भी आपको DP  का पैसा 35  रुपए से लेकर 45  रुपए के बीच में ही लगेगा.

यह हर एक आर्डर पर लगता है ना कि  आपने कितने  शेयर्स खरीदे एक बार में. इस पर

आप एक बार में चाहे हजार शेयर खरीद ले तब भी आपको उतने ही पैसे देने हैं और चाहे आप एक बार में 1 शेयर खरीदे तब भी आपको उतने ही पैसे देने पड़ेंगे चार्जर्स के रूप में.

What is MTM in Stock Market| Why MTM runing after Exit

Is CDSL and NSDL safe  क्या यह सुरक्षित है?

कौन सा ब्रोकर सबसे कम डीपी चार्ज लेता है

Which broker charges Less DP 

इसका उत्तर मैंने आपको बता दिया  चाहे DP CHARGES IN ANGLE BROKING, ZERODHA, UPSTOX,KOTAK SECURTIES, SHAREKHAN, ICICI DIRECT ,5 PAISA, GROWW, IIFL SECURITIES 

किसी में भी खरीदने हैं या किसी में भी   ट्रेड करते हैं  आपको हर जगह  एक ही तरह का देना पड़ेगा क्योंकि यह पैसा ब्रोकर के पास में नहीं जाता है ब्रोकर के जरिए  इन दोनों संस्थाओं के पास में जाता है

Read also useful link

इस  पोस्ट को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ेगा आपको इस तरह की और जानकारी देने के लिए आप एक बार इसको सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Spread the love

Leave a Comment

close