Iron condor option strategy Hindi me|kaise banate hai

Iron condor option strategy example (option trading by iron condor, adjustments strategy in Hindi)

ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप नेकेड कॉल  या  नेकेड put  को  शार्ट करते हैं तो वहां पर काफी बड़ा रिक्स हो जाता है इसलिए ऐसा आपको नहीं करना चाहिए.

आप अपनी पोजीशन को Hedge  करके चले तो वहां पर risk काफी कम हो जाता है.

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं आयरन कोंडोर में

Iron condor  ऐसी  ही strategy है जो आपके ऑप्शन के रिस्क को कम करती है.

हेज्ड पोजीशन (Hedged Position) में मार्जिन की जरूरत कम होगी। 

हेज्ड  कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं  यह आप यहां पर पूरा पढ़ सकते हैं.

March 2020  से पहले  इस iron condor strategy  को करने के लिए  लगभग 2.5 Lakh  रुपए की जरूरत होती थी लेकिन अब यह मार्जिन बहुत ही कम कर दिया गया है तब यहां पर इसको करने के लिए  सिर्फ 50 हज़ार रूपए से लेकर 60  हजार रुपए के अंदर कर सकते हैं.

Iron condor zerodha margin| adjustment nifty

अगर आप नेकेड  फ्यूचर ऑप्शन  में  ट्रेडिंग करते हैं तब वहां पर रिस्क  काफी ज्यादा होता है वही अगर आप अपनी पोजीशन को hedge कर देते हैं तब रिक्स काफी कम हो जाता है.

आपका रिस्क कम हो जाता है तो ब्रोकर का भी रिक्स कम हो जाता है  जब रिक्स कम हो जाता है तब वहां पर पैसे की जरूरत कम पड़ती है इसलिए मार्जिन आपको वहां पर कम लगता है.

मार्जिन कैसे काम करता है

आपको पता होगा  जितना कम रिस्क आप अपनी पोजीशन पर लेते हैं उतने ही कम मार्जिन की जरूरत होती है. मतलब ज्यादा रिस्क ज्यादा  मार्जिन.

Iron condor strategy kaise kaam karti hai

आयरन कॉन्डॉर स्ट्रेटजी बनाने के लिए 4 setups  की जरूरत पड़ती है. इसको short strangle  में  थोड़ा सा सुधार करके बनाया गया है.

चलो इसको एक निफ्टी का उदाहरण लेकर समझते हैं

पहले शॉर्ट straddle समझते हैं

Short straddle option strategy example

मैंने यहां निफ्टी का एक call option और  एक Put option दोनों को एक ही महीने का दिसंबर महीने का Short  कर दिया है.

17
Short straddle strategy graph

Nifty 17500 CE @251

Nifty 17800 PE@365

16
Iron condor strategy example with adjustment hindi

यहां पर हम देख रहे हैं जो हमें फाइनल  मार्जिन की जरूरत पड़ रही है  वह  लगभग 1 Lakh  रुपए के आस-पास लग रही है अब यहां पर मैंने ₹1 Lakh  इसलिए बोला है क्योंकि हर 1 मिनट पर बदलता रहता है.

यहां पर दोनों ही ऑप्शन को Short  किया जा रहा है 

अब यहां पर हमें अगर फायदा होगा तो दोनों प्रीमियम का मिलाकर फायदा होगा 

total premium 251+365 =616 rupees

हमें टोटल कितने रुपए का मिल जाएगा

नुकसान कितना हो सकता है| success rate

आपको फायदा तो बहुत आसानी से नजर आ गया लेकिन इसका बहुत ही खतरनाक एक रूप है जो कि नुकसान यहां पर बहुत ही बड़ा हो सकता है Unlimited Loss  होने की संभावना है उसकी वजह यह मार्केट कितना भी एक तरफ बढ़ सकता है एक तरफ लगातार बढ़ने लगेगा तब यह strategy fail  हो जाएगी पूरी तरीके से.

Short straddle strategy  तभी काम आती है Range bound  पूरे महीने consolidate  होने की संभावना दिखती है.

लेकिन ज्यादातर  होता क्या है कि मार्केट एक तरफ बहुत तेजी से  भाग जाता है इसलिए यहां पर आपको अपना नुकसान से बचाने के लिए कुछ नहीं मिलता है.

ऐसे नुकसान से बचने के लिए क्या किया जाए.

Iron condor  इसी को देख करके बनाया गया था कि ऐसे नुकसान से बचने के लिए आयरन कॉन्डॉर  strategy काम आती है .

Short straddle  में  इसके ऊपर के दोनों सिरे खुले होते हैं. Bank nifty में भी इस स्ट्रेटेजी को कर सकते है

अगर हम इसके दोनों सिरों को बंद कर दे तब हमारा रिक्स बहुत ही  सीमित हो जाएगा लेकिन हां मुनाफा भी बहुत ही सीमित हो जाएगा.

How to make iron condor| How to make money iron condor

आयरन कॉन्डॉर बनाने के लिए हमें  इन बातों  ध्यान रखना चाहिए

1 ATM ( At the money ) Call option को Sell  करना

2 ATM ( At the money ) put option को Sell  करना

3 OTM( out the money) call options ko buy  करना

4 OTM( out the money) put option ko buy  करना

अब यहां पर हम निफ्टी का Short straddle  वाला ही strike price premium  को लेते हैं

  • Nifty 18000 CE dec OTM (out the money) 61 rupees 
  • Nifty 18000 CE dec OTM (out the money) 75 rupees

दोनों को खरीद लेते हैं.

इनको खरीदने से क्या फायदा होगा. जो Short straddle में Risk हो रहा था अब यहां पर वह रिस्क बहुत ही कम हो जाएगा 

अगर मार्केट हमारी दिशा के हिसाब से नहीं चला  तब  यह Buy  वाला ऑप्शन  इसको बचा ले जाएगा.

Note:  यहां पर हमने Buy option  काफी छोटा लगाया है आप चाहे इसको और भी  बड़ा खरीद सकते हैं . आप जितना बड़ा खरीदेंगे उतना अधिक रिस्क  कम हो जाएगा और आपका मार्जिन भी कम हो जाएगा.

आपने यह देखा  कि जब हम Short straddle  बना रहे थे तब हमारा प्रीमियम  के ऊपर जो मार्जिन लग रहा था वह लगभग 1 Lakh रुपए तक लग रहा था.

लेकिन अभी जो मार्जिन लग रहा है वह सिर्फ 48,000 या  लगभग 50,000 तक लग रहा है अब आपने देखा कि यहां पर 2 फायदे हो रहे.

1  आपका मार्जिन  कम हो गया

2  आपका रिस्क कम हो गया

3  ब्रोकर का रिस्क कम हो गया

यहां पर आप यह स्ट्रेटेजी बनाकर मेंटली फ्री भी हो सकते हैं. लेकिन यह स्ट्रेटेजी  भी पूरी तरीके से फायदा कभी कभी नहीं देती है क्योंकि इसको adjust  करना थोड़ा सा मुश्किल होता है.

होता क्या है कि जब आपने यह BUY OPTION  खरीदा होता है वह तेजी से Melt  करने लगता है.

जिसकी वजह से आप का मुनाफा काफी कम होने लगता है.

तब आपको इस आयरन कंडोर को पूरा Exit  करके नया Iron condor  बनाना होता है.

NSC के नए मार्जिन के नियम से आप hedge position  मार्जिन की जरूरत काफी कम हो गई है

शार्ट स्ट्रैडले  Short straddle  काफी अच्छी strategy  है लेकिन इसके दोनों सिरे खुले होते हैं जिस वजह से आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है

आयरन कॉन्डॉर में यह दोनों सिरे जो खुले होते हैं उसको यह असीमित नुकसान से बचाते हैं

इसमें मार्जिन की जरूरत बहुत ही कम पड़ती है.

ये भी पढ़े

Spread the love

Leave a Comment

close