Bank nifty weekly expiry strategy

expiry day trading strategy kaise banate hai

बैंक निफ्टी क्या है और निफ्टी में कैसे ट्रेड करते हैं यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं बहुत ही डिटेल में यहां पर बताया है  हमने बैंक निफ्टी के ऊपर .

बैंक निफ़्टी क्या है। बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करके कैसे पैसे कमा सकते है आसानी से

बैंक निफ़्टी वीकली एक्सपेरी  स्ट्रेटजी

Bank nifty option trading expiry

वीकली ऑप्शन बहुत ही छोटा होता है समय कम होता है और कम समय में  अगर आप की पोजीशन आपके  डायरेक्शन के हिसाब से नहीं है अगर  तब आपको अपनी पोजीशन को adjust  करने में बहुत ही मुश्किल होगी क्योंकि वहां पर आपके पास समय नहीं होगा.

Theta value in option

बैंक निफ़्टी ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं

वीकली ऑप्शन में thetha value, time decay  बहुत तेजी से काम करता है.

अगर आपने  कोई पोजीशन को Buy  कर लिया  तब उसके  तेजी से  नीचे जाने की संभावना काफी ज्यादा होती है Time Decay  की वजह से  आप का ऑप्शन 0  हो सकता है.

अब आप सोच रहे होंगे अगर  कि अगर ऑप्शन जीरो हो जाता है तो क्यों ना हम इसको  बेच दे .Sell postion  बना ले.

लेकिन आपको बता दें कि यहां पर यह दावं  भी उल्टा पड़ सकता है.

क्योंकि यहां पर Gamma Value  बहुत तेज काम करती है.

Naked call option 

अगर आप  नेकेड call or put option short  करते हैं तब आप बहुत  बड़े Loss में फस सकते हैं. इसलिए ऐसा कभी ना करें।

अब आपको यहां पर बताते हैं. आपको कौन सी स्ट्रेटेजी  पर काम करना चाहिए Weakly expiry  के दिन.

call and put ko asani se samjho sirf 2 Min me

Market trends and direction

आपको सबसे पहले सुबह 9:30  के बीच मार्केट की डायरेक्शन का बहुत ही अच्छे से पता लगाना होगा.

इसके लिए आप ग्लोबल मार्केट का सहारा ले सकते हैं

आप SGX Nifty  को ट्रैक करें

कुछ न्यूज़ चैनल का भी सहारा ले सकते हैं

अगर मार्केट किसी एक दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ने की सम्भावना  है.

या किसी भी एक दिशा में नीचे की तरफ  गिरने का अनुमान है

तब आपको Long straddle strategy  बनानी चाहिए.

bank nifty weekly expiry time

Long straddle  को बनाने का मतलब यह होता है कि मार्केट की दिशा बहुत तेजी में होनी चाहिए मतलब अगर आप  बैंक निफ्टी में पोजीशन बनाना चाहते हैं तक बैंक निफ़्टी कम से कम 1000 Points  ऊपर की तरफ या 1000 points  नीचे की तरफ गिरना चाहिए या बढ़ना चाहिए.

अब आपके द्वारा खरीदी गई Call and Put  किसी एक तरफ बढ़ा प्रॉफिट बना करके दे देंगे.

What is a Long straddle?

इस strategy  को बनाने के लिए हमें कुछ पॉइंट को ध्यान में रखना होगा

1  मार्केट की वोलैटिलिटी  कम होनी चाहिए  इसके लिए आप India vix  को वॉच करें . जब आपने पोजीशन बनानी है तब volality  कम होने चाहिए

2.  आप पोजीशन बनाने के बाद volality  बढ़नी चाहिए.  इसको देखने के लिए आप India Vix  को अपनी वास लिस्ट में ऐड करें.

3. मार्केट में एक बड़ा मोमेंट आना चाहिए. बड़ी  चाल  आनी चाहिए चाहे वह  किसी भी दिशा में हो ऊपर की तरफ या नीचे की तरफ.

इसको एक उदाहरण से समझते हैं .

हम एक बैंक निफ़्टी की पोजीशन बनाते हैं.

आप  निफ़्टी Nifty 50  में भी पोजीशन बना सकते हैं.  आप जिस में ट्रेड करना उचित समझे.

बैंक निफ्टी अभी 37000 strike price  के लेवल पर चल रहा है.

हम इसकी call put  खरीदते हैं. Long straddle  बनाने के लिए

हम वीकली ऑप्शन में काम कर रहे हैं तो अभी हमारा जो वीकली ऑप्शन का एक्सपायरी है  वह 16 December 2021  को है

हम इसी एक्सपायरी का कॉन्ट्रैक्ट खरीदने वाले हैं.

Bank nifty 37100 CE @375

Bank nifty 37000 PE  @300

हमारा total premium approx.  675 रुपए के आसपास आ रहा है

आप अगर हमें  नुकसान होगा तो लगभग 675*25 =16875 रुपए

25  बैंक  निफ्टी का Lot साइज है

 का   लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको पूरा इतने का ही नुकसान होगा आप इससे पहले अगर नुकसान से बचना चाहते हैं तो आप अपनी पोजीशन को पहले ही काट कर निकल सकते हैं.

अब मुनाफा कैसे होगा अगर मार्केट में एक बड़ी चला जाती है जैसा कि आप पोजीशन बनाने से पहले ऐसा सोच कर रखे हैं तब एक तरफ का प्रीमियम बहुत तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू कर देगा.

दूसरी तरफ का प्रीमियम धीरे-धीरे नीचे की तरफ गिरेगा एक तरफ काफी बड़ा मोमेंट आ जाएगा  जो strategy  के लिए जरूरी है.

तब आपको काफी बड़ा मुनाफा हो सकता है और काफी मोटा मुनाफा हो सकता है.

लेकिन मुनाफा तभी होगा जब आप अपने दिमाग को कंट्रोल करेंगे और अपनी पोजीशन को जल्दी नहीं काटेंगे थोड़ा सब्र करेंगे धैर्य दिखाएंगे तब मुनाफा आपको होगा

मुख्य बातें क्या होनी चाहिए 

bank nifty option trading strategy how to trade

1  आपको हमेशा ATM Call and Put option  ही खरीदना  होता है उसकी वजह यह है कि यहां से मोमेंट जब आएगा तब यहां पर ब्रेकइवन होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं

2  Market Volality ज्यादा होगी तब यह स्ट्रेटजी  बढ़िया काम करेगी.

Bank nifty expiry day strategy&5 points of Support and Resistance kya hai|kaise kaam karta hainbsp;

3 expiry day  के दिन theta value  बहुत तेजी से काम करती है आपको इसलिए  बहुत ही अलर्ट  रहना चाहिए आप अपना मुनाफा काट कर तुरंत निकल जाए.

Never sell naked call and put option

आर्टिकल को दूसरों तक जरूर शेयर करें हमारा विश्वास बढ़ाने के लिए.  मार्केट में मुनाफा कमाए यह मेरी शुभकामनाएं आपके साथ में हैं.

धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment

close