8 solid tips for women financially free in this new year

नए साल में महिलाओं के लिए पैसा कमाने का अचूक मंत्र| Money making tips for women new year

नए साल में महिलाएं फाइनेंसियल प्लानिंग अगर इस तरह से करती हैं तो उनको पैसों की दिक्कत नहीं होने वाली. 5 secrets tips for house wife (women)

सबसे पहले महिलाओं को एक इमरजेंसी फंड बनाना होता है और वह इमरजेंसी फंड घर के 1 साल के खर्च के बराबर रखना चाहिए.

और यह काम महिलाएं बहुत ही आसानी से कर सकती हैं क्योंकि घर का बजट बच्चों की पढ़ाई का खर्चा और बहुत तरह  के खर्चे महिलाओं को बहुत ही अच्छे तरीके से  समझ में आते हैं.

How to save money house wife (home women)

अक्सर लोग हर नए साल पर उसका स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं और उसके साथ-साथ वह कुछ प्रण भी लेते हैं लेकिन देखा जाता है यह सब कुछ दिनों के अंदर ही टूट जाता है.

आप ऐसा ना करें अगर आप नए साल का स्वागत कर रहे हैं तो नए साल की प्लानिंग भी अच्छे से करनी चाहिए आपको.

अगर आप नए साल में अपने फाइनैंशल टारगेट और प्लानिंग को अच्छी तरीके से शुरुआत देते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो जाता है हम बात करेंगे घरेलू महिलाओं के लिए.

जिनके पास बहुत सारे ऑप्शन नहीं होते हैं.

अगर हम सन 2020 और सन 2021 की तुलना करें तो सन 2021 काफी ज्यादा खराब रहा है खासतौर से corona  ने इसको काफी खराब कर दिया उन लोगों का बजट पूरी तरीके से बिगाड़ दिया इसलिए हम सबको एक इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी हो गया है ताकि इस तरीके की जो भी दिक्कत आए हम उसका मुकाबला पहले से ही करने के लिए तैयार रहें.

महिलाओं को फालतू के खर्चे पर पूरी तरीके से रोक लगानी चाहिए.

जाने-माने एक्सपर्ट्स बताते हैं की घर के बजट का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा महिलाओं के हाथ से ही गुजरता है इसलिए वह महिला ही इस चीज को समझती है कि किस खर्च को हम ज्यादा महत्व दे और किस  खर्च को हम कम महत्व दें इसलिए नए साल पर आपको मासिक खर्च  के तौर पर अपने घर का बजट बनाना चाहिए इस बजट में ऐसी बातें होनी चाहिए कि आप अपने तमाम खर्चों को एक जगह पर नोट करें और उसको चेक करते रहे कि ऐसे कौन से खर्चे हैं जिनको आप ने अपने बजट से बाहर किया जा सकता है और ऐसे खर्चे जो आप के लिए जरूरी हैं उनको आप अपना स्थान दे सकते हैं निश्चित ही यह शुरुआत एक आपके लिए जिंदगी का बहुत ही बड़ा मोड़ साबित हो सकती है क्योंकि इससे आप काफी बड़ी बचत  कर सकती हैं.

Insurance scheme for ladies (women)

बीमा कराना जरूरी क्यों है.

फाइनेंस  एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हर एक कामकाजी महिला को  बीमा की जरूरतों को समझती है और उन पर ध्यान भी देती है लेकिन अगर घरेलू महिला की बात करें तो घरेलू महिला बीमा के खर्च को बिल्कुल भी नहीं ध्यान देती है और वह ऐसे खर्चे को नजरअंदाज कर देती है अगर हम बात करें घरेलू महिला की  घरेलू महिला के लिए उसका लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा के साथ उसका मेडिकल इंश्योरेंस भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक काम करने वाले पुरुष का साथ ही साथ यह आपके बजट का भी बहुत ही बड़ा साधन बन जाता है इसलिए अगर आपको बीमा के लिए जरूर ध्यान देना चाहिए आप नए साल में  बीमा जरूर करवा लें.

Retirement Planning for house Women

जरूरी महिला को कब रिटायर होना चाहिए

अगर हम इन शब्दों में बात करें कि घरेलू महिला को  अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कब करनी चाहिए अक्सर आपने सुना होगा कि बाहर काम करने वाले पुरुष या महिला ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी आपने घर में काम करने वाली घरेलू महिला के बारे में यह नहीं सुना होगा कि वह भी रिटायर होना चाहिए.

जबकि घरेलू महिला 24 घंटे घर की ड्यूटी करती रहती है और वह 1 दिन भी रिटायर नहीं होती है उसे भी एक देखभाल करने वाली कोई ना कोई सहायक चाहिए होती है ऐसे में उसके बुढ़ापे को जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके रिटायरमेंट की प्लानिंग उसको बनानी जरूरी होती है.

इसलिए अगर आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले उससे पहले आप इस बारे में सोचें और अपने लिए कुछ बजट निकालें और उस बजट का हिस्सा आप कुछ योजनाओं में लगाएं तब आपका रिटायरमेंट के बाद का जीवन काफी अच्छा गुजरेगा और आपको पैसे की दिक्कत बिल्कुल भी नहीं होगी.

उम्मीद करता हूं कि आने वाला नया साल आप सभी के लोगों के लिए खुशियां लेकर के आए.

धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment

close