Best way to find a Spinning top candle pattern

Spinning top candlestick pattern meaning with example

स्पिनिंगटॉप का मतलब हिंदी में लट्टू  होता है. बहुत ही  इंटरेस्टिंग कैंडल स्टिक है।  यह इस तरह का कैंडलेस्टिक है जैसे माराबाजू  कैंडल पेटर्न  किसी भी ट्रेडर को बाजार में एंट्री  मतलब घुसने  या एग्जिट बाहर निकलने का  सही सिग्नल नहीं देता है.

आप सोच रहे होंगे ऐसा काम  माराबाजू करता है या SPINNING TOP

जो सही सिग्नल देने का काम नहीं करता है वो है मारबाज़ू (Marabazu candle)

बाजार में सही Right सिग्नल देने का काम स्पिनिंग टॉप करता है अब आपको समझ में आ गया है चलिए आगे बताते हैं.

spinning top candle images Bullish and bearish in chart

आपके लिए यहां पर एक चित्र दिखाया है जो की स्पिनिंग टॉप की तरह है आपको इसमें गौर से देखना है और बताना है कि क्या खास नजर आ रहा है. इन दोनों  कैंडल में बॉडी काफी छोटी है

इसमें अपर शैडो और लोअर शैडो दोनों बराबर है.

Spinning top vs Doji
what is spinning top and how to find spinning top in chart

आप इसको देखकर क्या अंदाजा लगा सकते हैं कि बाजार में ऐसा क्या  हुआ है पूरे दिन जिसकी वजह से इस कैंडल को बनना पड़ा

आप इसको देख कर के ऐसा अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बहुत ही छोटा सा दिखने में सिंपल कैंडल है.

लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि यह कैंडल अपने अंदर बहुत सारे राज छुपाए हुए हैं.

छोटी रियल बॉडी:

इससे यह पता लगता है कि ओपन प्राइस और क्लोजिंग प्राइस दोनों काफी ज्यादा बराबर है. जैसे अगर ओपन प्राइस मान लेते हैं 510  रुपए हैं तब इसका क्लोजिंग प्राइस 515  रुपए के बराबर लगभग है.

ऐसी स्थिति में छोटी रियल बॉडी  बनना  एक आम बात है क्योंकि  प्राइस में ₹5 का अंतर कोई बहुत बड़ा कैंडल में अंतर नहीं बनाएगा।

Upper Shadow in spinning top

अपर शेडिंग के हाई  प्राइस को जोड़ता है. अगर कैंडल का रंग लाल है तब  ओपन और हाई  प्राइस दोनों बराबर है 

अगर रंग नीला है  तब  हाई और क्लोज एक दूसरे से जुड़े हैं. अपर शैडो देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बुल  ने पूरे दिन कोशिश की बाजार को ऊपर ले जाने की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए

Lower Shadow in spinning top

लोअर  शैडो दिन के  सबसे निचले  कीमत से जोड़ता है. अगर कैंडल का रंग लाल है तब  लो प्राइस और  क्लोज  प्राइस आपस में जुड़ जाते हैं.

और अगर रंग नीला है तब लो प्राइस और ओपन प्राइस आपस में जुड़ते  हैं.

अब एक काम करते हैं हम स्प्रिंग टॉप के सारे हिस्सों को जोड़ देते हैं जो हमने बताया  रियल बॉडी,  अपर  शैडो,  लोअर शैडो  बुल्स ने  पूरी कोशिश की बाजार  को ऊपर ले जाने की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए.

तेजी के खिलाड़ी और मंदी के खिलाड़ी यानी  बुल और बेअर्स  दोनों ने बाजार को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन दोनों ही सफल नहीं हुए.

छोटी रियल बॉडी यही दिखाती है इसका मतलब मार्केट में या बाजार में अभी अनिश्चितता है.

अगर आप सिर्फ और सिर्फ स्पिनिंग टॉप को ही देखकर अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे तो बहुत कुछ अनुमान नहीं लगा पाएंगे।

लेकिन अगर आप इस spinning  आपको एक चार्ट के अंदर देखने की कोशिश करेंगे तब आप बाजार में होने वाले अनुमान के आधार पर अपनी पोजीशन बनाने की कोशिश कर सकते हैं. \

Spinning top in Bearish Market| Bearish spinning top

मंदी के बाजार में स्प्रिंगटॉप का क्या मतलब होता है

Spinning top in Bearish Market
How to identify spinningtop images in chartlink, in zerodha , investing.com chart

अगर बाजार में मंदी चल रही है या किसी स्टॉक  में गिरावट चल रही है तब स्पिनिंगटॉप अगर बनता है तब उसका क्या मतलब निकाला जाता है.

अगर मंदी के बाजार में स्पिनिंगटॉप  बनता  है तब यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बेअर्स  बाजार को और गिराने की तैयारी कर रहे हैं जबकि  बुल  कोशिश कर रहे होते हैं बाजार में गिरावट को रोकने की इसलिए वह छोटी-छोटी खरीदारी कर रहे होते हैं.

ऐसे में स्प्रिंग टॉप का क्या मतलब निकलता है

दो चीजें हो सकती है

या तो बाजार में बिकवाली आएगी

या फिर बाजार  संभलेगा  और ऊपर की तरफ जाएगा।

ऐसे में ट्रेडर को क्या करना चाहिए ऐसे में ट्रेडर को दोनों तरह की पोजीशन बना करके रखनी चाहिए।

उससे तेजी वाली भी पोजीशन बनानी चाहिए और मंदी वाली भी पोजीशन बनानी चाहिए मतलब।

अगर बाजार यहां से थोड़ा और गिर जाता है तब इसके लिए उसको अपनी पोजीशन को हेज  करना चाहिए और बाजार यहां से अगर बढ़ जाएगा तो वहां पर उसको कुछ खरीद के भी रखना चाहिए।

आप यहां इस चार्ट में देख सकते हैं कि यहां पर मंदी के समय स्पिनिंग टॉप बना  है और तब क्या स्थिति नजर आ रही है.

इस चार्ट में या स्पिनिंग टॉप जब भी बनता है तब आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि बाजार में कोई तूफान आने वाला है और तूफान से पहले एक शांति दिखाई पड़ रही है चार्ट में.

अब तूफान किसका हो सकता है तेजी का या मंदी का किसी भी तरफ बाजार में तूफान आ सकता है.

यह तूफान बाजार में  ट्रेंड में बदलाव ला सकता है बाजार किधर जाएगा यह पता नहीं लग पाएगा लेकिन इतना जरूर पता लग सकता है कि बाजार को अब दिशा मिलने वाली है.

Spinning top in Bullish Market

तेजी में अगर स्प्रिंग टॉप बनता है तब उसका क्या मतलब निकलता है.

Spinning top in Bullish Market
what is spinning top and how to find spinning top in chart

तेजी का स्पिनिंग टॉप भी वैसा ही होता है जैसा मंदी का स्पिनिंग  टॉप बनता है अब इसको थोड़ा सा अलग तरीके से देखना चाहिए।

इस चार्ट में आपको दिख रहा है कि बाजार में तेजी है और बाजार  बुल  के कब्जे में है. लेकिन अचानक से चार्ट में सपनीनिंग  टॉप बन जाता है और स्पिनिंग टॉप  बनने से बाजार में असमंजस की स्थिति आ  चुकी होती है.

कुछ अनुमान यहां पर निकल आते हैं

बुल  कि बाजार में पकड़ कमजोर हो गई है. अगर ऐसा नहीं होता तो स्पिनिंग टॉप नहीं बनता।

स्पिनिंग टॉप  बनने का मतलब यह है कि अब बाजार में मंदी करने वाले  यानी बेअर्स  की एंट्री हो चुकी है.

लेकिन वह अभी सफल नहीं हुए हैं क्योंकि बुल  उनको अभी जगह दे दी है बस.

ऐसी स्थिति में अब आप अगर एक ट्रेडर हैं तब क्या करेंगे।

स्पिनिंग  टॉप बता रहा है कि बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है ना तो बुल  और ना ही बीयर कोई भी अपनी  जगह नहीं बना पा रहा है

free में Google ,Apple के stocks कैसे मिल सकते है आपको 

तेजी के माहौल में हमें दो चीजें पता लगती है.

बुल अपनी पोजीशन को पकड़ कर के बैठे हुए हैं और और एक नई  तेजी की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं.

बुल थक गए हैं और वह  अब बेयर  को बाजार में घुसने की जगह दे सकते हैं  इसका मतलब यह निकल कर आ रहा है कि बाजार में गिरावट आ सकती है.

बाजार में  बुल  और बेयर दोनों की संभावना  50-50 %  परसेंट है.

अब अगर ऐसी संभावना हो कि दोनों की  संभावना बराबर है तब ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे।

ऐसे में आप अगला कौन सा कदम लेंगे  आपको दोनों तरफ की तैयारी करनी पड़ेगी।

इसको एक उदाहरण से मान  के चलते हैं मान लिया आपने  जब बाजार में  मार्केट बढ़ना शुरू किया था तब आपने कुछ शेयर खरीदे थे आप यहां पर आपको प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए या कुछ स्टॉक  बेच  देना चाहिए।

लेकिन आपको पूरा प्रॉफिट नहीं बुक करना चाहिए  अगर आपके पास 100 शेयर हैं  तब  आपको 50 शेयर बेच  देना चाहिए।

अब अगर बाजार में गिरावट आ जाती है तब आपने आधा प्रॉफिट बुक कर लिया है. आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

उसी तरह मान लिया बुल अगर सुस्ता रहे थे और एक नई रैली की शुरुआत की तैयारी कर रहे थे तब अगर बाजार में फिर से तेजी आ जाती है तब भी आप यहां से मुनाफा ही कमाएंगे।

इस तरह से आपको दोनों तरह की तैयारियां हो जाती हैं.

इस तरह का अगर आप फैसला लेते हैं तो आप दोनों तरह से ही फायदे में रहते हैं.

आपको काफी हद तक समझ में आ गया होगा कि अगर इस स्पिनिंग  टॉप नजर आता है तब हम किस तरह का फैसला लें और किस तरह से अपने फैसले से अपनी पोजीशन को और नुकसान होने से बचा सके.

Candle pattern के साथ अगर आप Stocks में Volume को समझ गए  तो पैसा बनाना बहुत ही आसान है जाने कैसे ?

Spread the love

Leave a Comment

close