When you Should not book your profit|Best time to book profit







Best time to book your profit 
Secret method to book your profit











Best timing to book your profit (long term, short term, Intraday, option)

प्रॉफिट बुकिंग क्या होता है| meaning of profit booking in stock market

अगर आप का टारगेट आपको मिल गया है तो आपको अपना प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए स्टॉक मार्केट में एक कहावत है Dont be greedy when others are buying जब दूसरे लोग खरीदारी कर रहे हैं तब आप उस समय बेच दें और जब दूसरे लोग बेच रहे हैं तब आप खरीद ले. इससे आपका पैसा मार्केट में घूमता रहेगा और आपका प्रॉफिट लगातार बढ़ता रहेगा

प्रॉफिट बुकिंग का मतलब सिंपल भाषा में प्रॉफिट का मतलब लाभ बुक का मतलब किसी चीज को अपने पास ले लेना उसी तरीके से अगर आपने कुछ खरीद रखा है और वहां पर आपको लाभ हो रहा है तब आप लाभ उसका कैसे ले सकते हैं  उसको बेचकर जो मुनाफा मिलेगा आप ले सकते हैं.

स्टॉक मार्केट में किसी  शेयर का जो मूल्य होता है वह तब तक उसका कोई मूल्य 0 जीरो  होता है जब तक कि आप उसको बेचकर उसके पैसे ना रख ले अपने पास जैसे अगर मान लेते हैं एशियनपेंट कंपनी का शेयर का भाव अभी  ₹3000 का है और आप ने उसके कुछ शेयर खरीद रखे हैं ₹3000 यह अभी की वैल्यू है मान लेते है ,आप इसे 2 घंटे बाद या कुछ समय के बाद देखें तो इसकी वैल्यू कुछ और हो सकता है कम हो जाए यह हो सकता है ज्यादा हो जाए लेकिन अगर आप इसे बेच देंगे और बेचने के बदले आपके पास  उस शेयर  के मूल्य के बराबर पैसे आपके पास आ जाएंगे तब उसकी वास्तविक वैल्यू होती है जिसको रियल वैल्यू बोलते हैं.

Profit booking strategy for short term and long term stocks

अगर आप यह देख रहे हैं कि किसी भी शेयर  में बहुत ही ज्यादा डिलीवरी उठाई जा रही है और उस डिलीवरी का परसेंटेज काफी ज्यादा है तब  कहीं ना कहीं यह संकेत आपको मिल जाता है कि कुछ समय के बाद इस शेयर  के मूल्य में बढ़ोतरी होगी और उस बढ़ोतरी को बहुत सारे लोग मुनाफा कमा करके निकलना भी चाहेंगे  वहां पर भी आप अगर आप स्वयं के लिए खरीदते हैं तो वहां आप उसका मुनाफा कमा करके या प्रॉफिट बुक करके निकल सकते हैं.

Best Profit booking indicator

प्रॉफिट बुक करने के लिए कोई भी इंडिकेटर ऐसे नहीं होता है लेकिन अगर हां आप चार्ट देखते हैं और चार्ट में आपको वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी होती हुई दिख रही है लेकिन उसका मूल्य गिर रहा है इसका मतलब यह है कि चार्ट में वॉल्यूम बढ़ रहा  है लेकिन प्राइस घट रहा है इसे आप प्राइस (price action strategy) एक्शन से समझ सकते हैं की वॉल्यूम में बढ़ोतरी हो रही है और प्राइस में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तब कहीं ना कहीं इसमें गिरावट आ सकती है इस स्टॉक में तक यहाँ पर आप प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.

Earn money with Zero Risk in nifty bees strategy

How to book profit in zerodha| and crypto

आप यदि जरोदा में ट्रेडिंग करते हैं या फिर किसी भी अन्य ब्रोकर के डिमैट से ट्रेडिंग करते हैं इससे कोई मतलब नहीं है आपको मुनाफा बुक करना है मुनाफा बुक करने का मतलब यह होता है सिंपल से वहां से आप स्क्वायर ऑफ करना या पोजीशन को एग्जिट करना.

बिल्कुल इसी तरीके से आप क्रिप्टो मार्केट या बिटकॉइन या फिर एथेरियम में प्रॉफिट बुक कर सकते हैं जैसा स्टॉक मार्केट में काम होता है ठीक उसी तरीके से क्रिप्टो मार्केट में भी काम होता है.

8 best signals to take your profit | book profit from your stocks

आपको  कुछ तरीकों को जान लेना जरूरी होता है अगर आप मार्केट में बने रहना चाहते हैं और वहां से लगातार मुनाफा कमाते रहना चाहते हैं तब  यह कुछ 8 तरीके हम आपको बताएंगे यहां पर आप किन-किन तरीकों से निकल सकते हैं अपना मुनाफा कमा करके .

अक्सर होता यह है कि लोग स्टॉक को और बढ़ने के चक्कर में रुके रहते हैं लेकिन वहां पर बड़े-बड़े लोग मुनाफा कमा कर के निकल जाते हैं और फिर इंतजार करते हैं उसके गिरने का या बहुत बड़े-बड़े ऑपरेटर कुछ ऐसा गेम खेलते हैं कि स्टॉक को ऊपर की तरफ ले करके जाते हैं उसमें खरीदारी जोरदार करवाई जाती है फिर वहां से उसको बेच दिया जाता है और छोटे निवेशक उसी में फंसे रहते हैं.

1 you are in profit | your holding stocks are in profit

यहां पर अगर आपने कोई स्टॉक  अच्छे भाव पर खरीदा है और आप मुनाफे में है तब मुनाफा आपको कुछ मुनाफा  निकाल लेना चाहिए इसके लिए आपको आधे  stocks sell  कर देना चाहिए.

2 your target achieved for short term positional

आप जब भी कोई एंट्री लेते हैं स्टॉक खरीदने के लिए या इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए इंट्राडे में मुनाफा बुक करना तब बहुत आसान होता है लेकिन वहीं अगर आपने पोजीशनल स्टॉक खरीद रखे हैं तब वहां पर मुनाफा कमाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है क्योंकि लोग लालच में थोड़ा सा पड़ जाते हैं क्या होता है वहां से छोटे निवेशक तो पैसा नहीं निकाल पाते हैं लेकिन बड़े निवेशक पैसा निकाल कर के मुनाफा कमा ले जाते हैं.

इसके लिए सबसे पहले अपना टारगेट डिसाइड करना है आपको यह निश्चित करना है कि अगर आप पोजीशन ट्रेडिंग  कर रहे हैं और आपने कोई स्टॉक को  खरीदा है अगर वह यहां से 10% भी ऊपर बढ़ जाता है तब भी आप का टारगेट पूरा हो जाता है आप उसको अपना मुनाफा कमा कर के निकल ले सबसे बढ़िया तरीका यही है.

3 Market fear| bazar me panic 

अगर बाजार में डर फैल चुका होता है और डर फैलने की संभावना अक्सर पहले से पता लग जाती है जैसे कि कोई युद्ध होने वाला है या फिर किसी कंपनी का रिजल्ट आने वाला है यह रिजल्ट तभी प्रभावित करेगा लेकिन यह रिजल्ट सिर्फ उस स्टॉक को ही प्रभावित करेगा पूरे बाजार को प्रभावित नहीं करेगा पूरे बाजार को प्रभावित करने के लिए बड़े इवेंट या घटनाएं होती है जैसे कि मान लेते है की  बजट आने वाला है या फिर कहीं पर युद्ध जैसा माहौल बन जाए जैसे यूक्रेन और रसिया के बीच आजकल बना हुआ है  यह घंटी होती है कि यहां पर आप पहले से ही अपना मुनाफा बुक कर ले  अन्यथा होता है यह है कि लोग पैनिक में अक्सर आ जाते हैं और पैनिक में बहुत ही खतरनाक selling  होती है सेलिंग ऐसी होती है कि लोग बस बेचते  ही चले जाते हैं.

4 Market top| market overbought stock valuation is high

यह बहुत ही साधारण सा नियम है कि अगर बाजार काफी ऊपर चढ़ गया है और बाजार में बहुत ही ज्यादा खरीदारी हो चुकी है तब वहां पर भी बिकवाली आ सकती है उसमें आप अपना कुछ मुनाफा जरूर निकालने लेकिन यहां पर आपको हमेशा पूरे स्टॉक  कभी भी नहीं बेचने  चाहिए

5 Stock overbought|  market overbought

इस तरीके का सिग्नल भी आपको यह बताता है कि बाजार में बहुत ही ज्यादा खरीदारी हो चुकी है या फिर किसी इस स्टॉक में जिस स्टॉक को आपने खरीदा है अगर उसमें बहुत ही ज्यादा लगातार खरीदारी हो रही है तो वहां पर कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत बिकवाली आएगी और कुछ भी हो  आप पहले से जान कर वहां से मुनाफा कमा कर निकल ले

6 Long term stocks, equity profit-booking

लॉन्ग टर्म के लिए अगर कोई स्टॉक  खरीदा जाता है तब वहां पर मुनाफा कमाना थोड़ा सा मुश्किल लगता है लेकिन मुश्किल इसलिए  लगता है कि आदमी के अंदर थोड़ा सा लालच होता है या इन्वेस्टर के अंदर लालच जैसी भावना आ जाती है कि यहां से वह और भी ज्यादा बढ़ सकता है लेकिन यहां पर हमेशा आपको 50% की प्रॉफिट बुकिंग करनी ही चाहिए क्योंकि वहां से स्टॉक  थोड़ा बहुत नीचे आएगा और उसके बाद फिर आप उसमें खरीदारी कर ले

7 Short term profit-booking

थोड़े समय के लिए अगर बिकवाली आती है  आपने स्टॉक  के लिए या पोजीशन कोई स्टॉक  खरीद रखा है तब वहां पर इसमें थोड़ी बहुत बिकवाली अगर आती है  उस  बिकवाली में आपको भी अपना मुनाफा बुक करना चाहिए

8 profit booking in mutual fund

म्यूच्यूअल फंड के लिए प्रॉफिट बुक करना काफी आसान सा काम है क्योंकि म्यूचल फंड घूम फिर कर के आपका पैसा मार्केट में ही लगाते हैं लेकिन मुचल फंड में अगर आपको नुकसान हो रहा है तब यहां पर आपको बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है म्यूचल फंड में आपको प्रॉफिट बुक करने के लिए आप जब भी आप का मुनाफा 30% से ऊपर हो तो आप थोड़ा बहुत मुनाफा बुक कर ले

9 FII Selling| fii selling indication

भारत में बहुत ही ज्यादा विदेशी निवेशक है और विदेशी निवेशक जिसको हम लोग foreign instiounal investor  बोलते हैं ऐसे निवेशक लाखों और करोड़ों की संख्या में स्टॉक खरीदते और  बेचते हैं अगर यह लगातार बिकवाली करते रहते हैं और इनकी बिकवाली की खबरें अखबारों में या न्यूज़ चैनल में आती है तब वहां पर भी कुछ अलर्ट  मिलता है कि मार्केट गिर  सकता है कुछ हद तक यहां से गिर सकता है अगर मार्केट गिरता है तब आपके स्टॉक्स में भी गिरावट आ सकती है इसलिए यहां पर भी यह सिग्नल काफी अच्छा काम करता है.

यह थे कुछ इंडिकेटर और कुछ सिग्नल जिसको आप अपने दिमाग में रख कर के अपना प्रॉफिट हमेशा बुक करते रहे और दोबारा से एंट्री लेते रहें क्योंकि होता यह है कि एक बार आप प्रॉफिट और बढ़ने के चक्कर में कि यहां से थोड़ा सा और बढ़ जाए तो मैं निकल जाऊंगा होता क्या है वहां से फिर जब मार्केट गिरना  शुरू होती है या स्टॉक गिरना शुरू होता है तो वह लगातार गिरता चला जाता है फिर यह पता ही लगता है कि कहां पर इसका बॉटम बनेगा और आप उसको एवरेज करते रहते हैं तो फिर होता यह है कि आपने जितना  भी मुनाफा कमाया होता है वह मुनाफा यहां पर नुकसान में बदल जाता है आपकी एवरेज करने के चक्कर में.

अगर आपको हमारा प्रयास जरा भी अच्छा लगा है तो आप दोस्तों तक जरूर इसको शेयर करें हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आपका एक शेयर हमारे आत्मविश्वास को और ज्यादा बढ़ा देगा जिससे हम आप के लिए और भी नए तरीके खोज करके लाते रहेंगे.

Earn Money with passive income without investment Ind Money

Spread the love

Leave a Comment

close