How to choose the right stock|saste me investment kaise sure kare

यह एक सबसे कठिन सवाल हो सकता है क्योंकि इसका जवाब देना बहुत ही मुश्किल है

अब यहां पर यह बात कुछ लोग सावधानियों के रूप में इसको बताते हैं और वह सावधानिया ही टिप्स stock tips होती हैं

जो सावधानियां है वह आप रूल या नियम की तरह इस को फॉलो कर सकते हैं अगर इन रूल या नियम के हिसाब से आप चलते हैं और ऐसे अपने आप को हर दिन अपडेट रखते हैं मार्केट में तब आपको हो सकता है बहुत ज्यादा नुकसान होने से बच सकते हैं

लेकिन आपके हाथ में कोई गलत stock ना आए  इसकी संभावना काफी कम हो जाती है 

तो चलो कुछ नियम या Rule के बारे में आज हम Discuss करेंगे और आपके साथ हम इंजॉय करेंगे कि कैसे अगर आप इन नियमों का ध्यान रखते हैं  आपके हाथ में सही स्टॉक  चुनने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है

What is your Age

सबसे पहले आपको अपनी Age  देखना है  कि आप की उमर कितनी है क्या आप अभी 20 साल के  एक नवयुवक है या आप 50 साल के हो गए हैं या फिर आप 60 साल के एक Retire person है

तब आपको अपनी उम्र के हिसाब से stock चुनना चाहिए

इसको ऐसे समझते हैं कि जैसे एक व्यक्ति 60 साल का है और वह रिटायर हो चुका है तब उसके पास क्या जरूरत होगी जिंदगी को आगे जीने के लिए बिना सोचे आप ही बताएंगे कि उसको हर महीने कितने पैसे चाहिए कुछ मेडिकल की जरूरतें पूरी हो हर दिन का खर्चा पूरा हो और

आगे उसके Risk  लेने की  हिम्मत है, वह काफी कम हो जाती है क्योंकि इस उम्र में लोग अपनी हिम्मत को कम कर देते

ऐसे समय में अगर आप ऐसे Stock में पैसा डालेंगे जो की नई कंपनी है वहां पर Risk जो कि बहुत ज्यादा होगा

आपको इस समय ऐसी कंपनी में पैसा डालना होगा जहां पर Risk बहुत कम हो और वह बहुत ही मजबूत कंपनियां हालांकि इसमें Return  काफी कम होगा लेकिन इसमें आपका पैसा डूबने की संभावना काफी कम हो जाती है

अब इसका दूसरा पहलू देखते हैं अगर आपकी उम्र अभी 20 साल या इससे कम भी है ऐसे थोड़ी सी ज्यादा है तब आपके पास रिक्स लेने की हिम्मत काफी ज्यादा होगी क्योंकि अभी आपके पास पूरा मैदान  खाली  है, जंग जीतने के लिए तब आप ज्यादा से ज्यादा रिक्स ले सकते हैं  ऐसे समय में ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं

 आप कुछ Penny stocks  में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि अभी आपके पास Risk लेने की power है ये power सिर्फ आपका अपना Time ही है ,क्योंकि आपके पास जितना ज्यादा समय होगा आप उतना ज्यादा रिक्स लेने की क्षमता को विकसित कर पाएंगे|

अगर आप 50 साल के आसपास है यह आपकी उम्र 45 साल के आसपास है तब आप अपने Risk को  संतुलित कर सकते हैं एक Balance portfolio  बना सकते हैं  इसमें थोड़ा सा Risk भी होगा  और थोड़ा सा capital protection  भी

Avoid Low price stocks

बहुत सारे New Investor ऐसे होते हैं जिनको स्टॉक मार्केट की बहुत ज्यादा समझ नहीं होती है ,ऐसे Investor  कम प्राइस या सस्ते भाव पर stock  मिल रहा होता है उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं

stock  कोई भी सस्ता या महंगा नहीं होता है कंपनी की Valuation  जितनी ज्यादा होगी स्टाफ का प्राइस अपने आप बढ़ जाएगा

इसलिए  stock की कम कीमत देख कर के आकर्षित होने से बचे

इसमें यहां पर आपको long term investment  में काफी आसानी होगी

Low Price stocks when to buy

किस भाव पर खरीदना चाहिए सस्ता stocks  जब भी कोई stock  बहुत ऊंचे भाव पर चला जाता है तब मार्केट में कभी ना कभी अचानक गिरावट आती है वह इस वजह से आती है क्योंकि जिन लोगों ने इस की कीमत को ऊपर ले कर गए होते हैं, वहां पर इसको बेचने की कोशिश करते हैं क्योंकि वहां पर उनको अपना Profit Book  करना होता है

अब ऐसे stock की कीमत  अपने High से  गिरकर जब नीचे आती है तब  आपको ऐसे मौके ढूंढने चाहिए इसके लिए आप बाजार पर आपकी नजर लगातार बनी रहनी चाहिए|

आपको मार्केट की न्यूज़ Market News update देखते रहना होगा

 कभी ना कभी जब स्टॉक में गिरावट होती है तब आपको ऐसे अच्छे stock कम कीमत पर मिल जाते हैं  आपको ऐसे stock लपक लेना चाहिए

Media Hype

मीडिया में कभी-कभी कुछ stock को लेकर के Hype create  किया जाता है और उनकी कीमत को गलत तरीके से  बताया जाता है|

मीडिया में जो भी News Anchor आते हैं ऐसे स्टॉक को प्रमोट करते हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा  पैसा बना करके बना कर दिया हो

लेकिन जब उनकी Research Analysis  गलत हो जाती है ,वह कभी भी उस stock  के बारे में TV channels  पर चर्चा करते हुए नहीं दिखाई पड़ते हैं|

आपको खुद लगातार अपडेट रहते रहना होगा खुद की रिसर्च करनी होगी तो खुद की रिसर्च करने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं आप हमारी इस वेबसाइट पर भी लगातार आ सकते हैं क्योंकि यहां पर भी हम आपको इंट्राडे और इसके साथ-साथ Long term Investment के बारे में भी हम डिस्कस करते रहते हैं या इस तरह की और किसी वेबसाइट पर आप जा सकते हैं

Company Fundamentals

आप जब कभी भी Long term  के लिए Invest karna हो या पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तब आपको हमेशा कंपनी के फंडामेंटल जरुर पढ़ लेना चाहिए अगर आप Fundamental Avoid  करेंगे तब आप बहुत बड़ा रिक्स ले रहे होते है अनजाने में ,इसलिए आपको कंपनी के फंडामेंटल पर हमेशा ध्यान देना चाहिए और इसको कभी भी आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं अगर आप एक लंबी दूरी के लिए पैसा लगाने जा रहे हैं

Purpose  उद्देश्य

सबसे पहले  आपको अपने से पूछना होगा कि आप किस purpose के लिए stock Market में पैसा लगाने जा रहे हैं क्या दूसरों की

चमक-दमक देखकर इसमें पैसा  लगाने  जा रहे हैं क्योंकि  यहां पर बहुत सारा पैसा बन जाता है ऐसी धारणा बिल्कुल गलत है दूर से हर एक चीज बहुत ही अच्छी लगती है

वास्तविकता Reality  इससे काफी दूर है यहां पर लोग पैसा बहुत कम paisa बना पाते हैं  पैसा  डुबोने  वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है

  • क्या आप अपने रिटायरमेंट के लिए यहां पर पैसा लगा रहे हैं
  • या बच्चों की शादी के लिए आप यहां पर पैसा लगा रहे हैं
  • या आपके पास फालतू पैसा पड़ा है तब यहां पर लगाए

जब तक कि आपका उद्देश्य क्लियर नहीं होगा तब तक यहां पर एक Physiology factors  काम करेगा वह यह कि जब भी कभी गिरावट होगी market में तब आप घबराकर panic  में आकर आपने स्टॉक से निकल जाएंगे अपना Loss  काट कर

इसलिए आप अपना उद्देश जरूर डिसाइड करें

Capital Protection

Capital Protection is more Important than Profit 

or we can say Capital Protection is your only Profit 

जब आपका पैसा बचा रहेगा तब Profit  अपने आप आ जाएगा

सबसे पहले आपको कैपिटल बचाने के बारे में हमेशा प्लान करना चाहिए

इसके लिए आपको अपनी Portfolio  को Hedge  करना होता है कि जब भी कभी मार्केट में बड़ी गिरावट आई  तब आपको कम से कम नुकसान हो

Hedge  का मतलब यह होता है कि अगर आपने  कुछ ऐसे stocks Buy  कर रखे हैं  जिनमें थोड़ा रिस्क है  तब आपको इस को बचाने के लिए  कुछ मजबूत Stocks  रखने होंगे

और अगर  ऑप्शन में  Trade  करते हैं तब आपको अपने Portfolio  को Protection  देना बहुत जरूरी हो जाता है

Penny stocks 

Long term Investors ko  पेनी स्टॉक्स बहुत ही थोड़े से रखनी चाहिए  जैसे कि अगर इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं

कि मान लिया आप 10  लाख रुपये का investment  करते हैं तब मात्र  10  हजार रुपए के ही  पेनी स्टॉक्स खरीदने चाहिए

IPO से पैसा कमाए

आपको कुछ-कुछ IPO में भी पैसा लगाना चाहिए  ज्यादातर लेकिन आजकल यह देखा जा रहा है कि जो भी नए आईपीओ आ रहे हैं वह कंपनियां Loss Making companies  है, लेकिन आईपीओ आने से उनके प्राइस बहुत ऊपर चले जा रहे हैं  तब आपको यह ध्यान रखना होगा

कि आईपीओ क्या सिर्फ Listing Gain  या फिर आप इसमें जुड़ना चाहते हैं अगर आप लिस्टिंग के लिए खरीद रहे हैं तब आपको प्रॉफिट बुक करके निकल जाना चाहिए  और अगर आप लंबे समय के लिए ले रहे हैं तब आपको कंपनी के फंडामेंटल बिल्कुल पढ़ना चाहिए

यह सारी बातें आपको जरुर मदद करेंगे आप हमारी पोस्ट को दूसरों तक जरूर पहुंचाएं आपका आभारी रहूंगा

आप मेरे कॉन्फिंडेंस को बढ़ाये इसलिए इस आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें

Spread the love

Leave a Comment

close