Personal Loan कैसे मिलता है | personal loan how to apply

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी Collateral  मतलब उसके अगेंस्ट कोई भी संपत्ति रखने की जरूरत नहीं है

इसको बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक से संपर्क करके ले सकते हैं

और अब तो बहुत ही आसान हो गया है कि ऑनलाइन घर बैठे हैं आप इसे अप्लाई कर सकते हैं

किन जरूरत के लिए दिया जाता है पर्सनल लोन

  • ट्रैवल
  • शादी विवाह
  • घर को  मॉडिफाइड करने के लिए
  • हायर एजुकेशन

या और भी बहुत सारे जरूरतों के हिसाब से आप ले सकते हैं

कौन सी बैंक देती है पर्सनल Laon

पर्सनल लोन देने के लिए कल हर बैंक  इस लोन को दे रही है

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • बजाज फाइनेंस

इस तरह की बहुत सारी लंबी लिस्ट है आप किसी भी बैंक से संपर्क करेंगे तो वहां पर आपको लोन मिल जाएगा

कैसे मिलेगा लोन

सबसे पहले आपको कोई एक बैंक चुनना होगा फिर आप उसकी वेबसाइट पर जाएं वहां पर आप उसके ब्याज दर को देखें अगर ब्याज दर आपको सही लगती है तब आप दूसरे  मापदंड, Parameter  जो बैंक को चाहिए 

देखे समझे और अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप बहुत सारी लोन कंपेयर करने की वेबसाइट भी है वहां पर आपको मिल  जाएंगी आप वहां पर जाकर चेक कर सकते हो

आप कुछ ऑनलाइन payment gateway companies  जैसे Paytm  और Phone pay  लोन  बांट रही है

कौन-कौन से Documents  जरूरी है

  • उम्र का सर्टिफिकेट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • 6 महीने का  आपका इनकम का सबूत
  • 6 महीने का Salary Slip
  • IT Return

और यदि आप बिजनेस करते हैं तो  इनकम टैक्स रिटर्न के साथ income  का source  दिखाना होगा

कितने दिनों में मिलेगा

आप यह जब सारे  डॉक्यूमेंट को अच्छे से भर देंगे, तब बैंक का अधिकारी इन डाक्यूमेंट्स को समझेगा इस उनको सही लगेगा अब वह आपसे संपर्क करेगा और अगर कुछ गलती होगी तभी तो आपको कॉल करके पूछेगा

अगर आप सारी जरूरतें पूरी करते हैं तब आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा आपका Loan जल्दी मिल जाएगा

ऑफलाइन कैसे ले सकते हैं

ऑफलाइन के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में जाएं वहां पर  कस्टमर केयर  अधिकारी से मिले वह आपको सारी जानकारी दे देगा

किस बैंक के लेना उचित रहेगा

यह तो आपके अपने खुद के निर्णय पर निर्भर करेगा कि आप किस बैंक से लोन ले क्योंकि आजकल तो सभी बैंक एक जैसा ही लगभग लगभग ब्याज लेती है

हां लेकिन गौर करने वाली बात है वह यह कि ब्याज तो हर जगह लगभग एक जैसा है लेकिन जो अलग से  चार्जएस लगाए जाते हैं वह कुछ ज्यादा और कुछ कम हो सकते हैं

Loan ना चुकाने पर क्या होगा

अगर आप Loan लेते हैं और उसको  सही समय पर नहीं झुकाते हैं तब आप  बैंक की  डिफॉल्टर लिस्ट में आ जाते हैं बैंक आपको ऐसे कस्टमर  की लिस्ट में डाल देता है जहां से आपको दोबारा लोन मिलने की संभावना खत्म हो जाती है और यह लिस्ट लगभग सारे  बैंक  एक दूसरे से Share  भी करते इसको नेगेटिव लिस्ट बोलते हैं

अगर आप  लोन  बिल्कुल भी ना चुका पाए तब क्या होगा

इस केस में बैंक आपको रिकवरी का नोटिस आपके घर भेजना शुरू करेगा और यह भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत आता है इस पर आपको court  के चक्कर भी लगाने  पढ़ सकते हैं

क्या प्रॉपर्टी के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है

पर्सनल लोन प्रॉपर्टी के लिए नहीं मिलता है, इसके लिए आपको दूसरे लोन की तरह आवेदन करना है

Spread the love

Leave a Comment

close