Table of Contents
How anyone can buy US Stocks from India| INDMoney kya hai kaise kaise kaam karta hai
आपने कभी शायद ऐसा सोचा होगा कि हमारे पास कई डीमैट अकाउंट है या फिर कई सेविंग अकाउंट है या फिर आप अगर बिजनेस करते हैं तो हो सकता है आपके पास current account OD LImit मिली होगी.
हो सकता है आप म्यूच्यूअल फंड खरीदने में काफी रुचि रखते हैं और म्युचुअल फंड को ट्रैक भी करना चाहते हैं.
आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं नई कंपनियों के बारे में जानना भी चाहते होंगे कि कौन सी कंपनी मल्टीबैगर बनेगी
अगर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते होंगे तब आप कभी ना कभी यह जरुर सोचते होंगे कि हम US Market के Stocks कैसे खरीद सकते हैं.
आपको बहुत बार परेशानी इस बात की होती होगी कि अगर आपने किसी एक बैंक में Fund Transfer किया तब आप यह जानने की कोशिश करते होंगे कि हमारे दूसरे सेविंग अकाउंट में कितना पैसा बचा है बहुत बार ऐसा होता होगा कि आप दूसरे बैंक का सेविंग अकाउंट चेक करने के चक्कर में गलत पासवर्ड डाल देते होंगे जिससे आप लॉग इन नहीं कर बातें होंगे या और भी किसी प्रकार की समस्या आपके सामने आ जाए कि Network issue जैसी समस्या
आप बहुत बार Neft या फिर fund transfer करने से पहले यह जरूर सोचते होंगे कि हमारे दूसरे Saving अकाउंट में कितना बैलेंस पड़ा हुआ है इस चक्कर में बहुत बार दिक्कत भी आती होगी
Ind Money App एक ऐसी कंपनी है जिसने लोगों की Fund Savings की समस्या को समझा और यह जानने की कोशिश की कि लोगों के अंदर इतनी सारी समस्याएं हैं तो क्यों ना उन सब का समाधान हम सिर्फ एक जगह पर ही लाकर के उसका Result User को दिखा पाए
इस समस्या को सुलझाने के लिए Ind Money एक ऐसा ऐप है आप कभी भी कहीं भी सिर्फ एक Click करने के बाद आप के जितने भी Savings Accounts होंगे Mutual Funds, Life policy, current accounts आप सिर्फ एक जगह ही यह बैलेंस पता कर सकते हैं
What is the review of INDMoney | is IndMoney is a good or bad
IndMoney se paise kaise kama sakte hai aap
INDMoney ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप काफी सारा पैसा बचा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि हम यह पैसा कैसे बचा सकते हैं
Ind Money is a Super Money saver app
Ind Money की मदद से आप अपने financial goal को पा सकते हैं बिल्कुल जीरो इन्वेस्टमेंट के इसके लिए Ind money कोई भी पैसा यूजर से चार्ज नहीं करता है.
User अपनी खुद की Investment and Liablities ट्रैक कर सकता है
Users can track all their investments and liabilities across Mutual Funds, Indian Stocks, Fixed Deposits, EPF, NPS, Loans, PMS, Credit Cards, Insurance, and many more.
Ind Money is free or not | kya Ind money free hai
Ind money kya charges leta hai
Ind Money zero 0 brokerage charges लेता है यह डिलीवरी पर कोई भी commision नहीं लेता है
इस ऐप की मदद से आप US stocks , Fixed deposit (Bank FD) Mutual funds , Insurance जैसे कि जीवन बीमा
और PMS services में कहीं भी इन्वेस्ट कर सकते हैं
इस कंपनी को 2019 में Ashish Kashyap ने बनाया है
इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की काफी बड़ी हिस्सेदारी है जैसे कि Tiger global, steadview capital
यह बहुत ही बढ़िया Well funded company है
इससे पहले Ashish Kashyap ने Goibibo कंपनी को बनाया था जो Redbus.in के अंतर्गत आता है
यह गूगल इंडिया के कंट्री हेड भी रह चुके हैं
Is IND money SEBI registered company
Ind Money ka शुरुआती नाम Ind Wealth था यह 2019 में Launch हुई थी यह कंपनी
Finzoom Investment Advisors (p) Ltd के अंतर्गत आती है यह एक SEBI REgistred firm है
What types of charges Ind money charge from the user
Ind Money के Charges बहुत ही कम है लगभग ना के बराबर
IND Money कस्टमर से Zero Brokerage, Zero Account opening fees, and Zero Transaction Fees पर काम करती है
INd money vs Zerodha which is better
Zerodha एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है जो सिर्फ आपके डिमैट अकाउंट को मैनेज करने का काम करती है लेकिन Ind Money यह आपके डिमैट अकाउंट के साथ-साथ आपके बैंक का सारा सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट म्यूच्यूअल फंड और इसके अलावा सबसे बढ़िया जो यह काम करती है वह कि आप इंडिया में रहकर अपने घर से कहीं भी आपको जाने की जरूरत नहीं है आप से एक बटन दबा कर के US Market के स्टॉक खरीद सकते हैं जैसे कि आपके सपनों की कंपनी
How we can Buy Apple Share from India
Google, Microsoft, Apple, Tesla इन सब कंपनी के शेयर आप खरीद सकते हैं वह भी बिना किसी ब्रोकरेज के देर किस बात की बस यहाँ पर आप हमारे इस Affiliate LInk से अगर एंट्री करते हैं तब आपको 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप अपने किसी दोस्त फ्रेंड को INd Money का APP Install करवाते हैं तब आपको 250 मिलेंगे
Can we buy crypto like bitcoin on IndMoney
क्रिप्टो करेंसी Ind Money के जरिए खरीदने के लिए यह कंपनी एक ऑफर आपको देती है कि आप का क्रेडिट स्कोर अगर 650 है तब आप यहां से बहुत ही आसानी से क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं और उसको खरीद भी सकते हैं
5 points to remember before LIC Stock
can anyone invest in Mutal funds and bonds throgh Ind Money
INd Money के जरिए आप म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते हैं उसमे डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं
user can Buy bitcoin Etherium on Indmoney
INDMoney APP के जरिए आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं cryptocurrencies such as Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Ripple, Cardano
How I can redeem my code by using Indmoney
Ind Money के Dashboard में आप जाते हैं तब जहां आपको Reward का ऑप्शन दिख जाएगा इसके बाद आपको तुरंत एक और ऑप्शन दिखेगा Refer Now आपको एक तुरंत एक कोड मिल जाएगा आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है फिर आप इस कॉपी किए हुए हैं Refral Code अपने दोस्तों को व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आप हमको सेंड कर सकते हैं और अगर आपका दोस्त आपके इस refral code से App install करता है तब आपको कुछ कमीशन मिलेगा जरूर
Metaverse se paise kaise kama sakte hai aap| how to get job from Metaverse
How I can earn INDcoins?
आप काफी अच्छा coin कमा सकते हैं और अपना क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा बढ़ा सकते हैं जिसके जरिए आपको Ind Money कुछ US Stock के शेयर भी देता है
इसके लिए आपको अपने दोस्तों को इस ऐप को Refer करना होगा
आपको और आपके दोस्त दोनों को 200 IND COIN मिलेंगे अकाउंट वेरीफिकेशन सक्सेसफुल होने के बाद
आपके दोस्त का क्रेडिट स्कोर 650 के ऊपर होना जरूरी है
आप 1 साल में 50 दोस्तों को रेफर कर सकते हैं