Table of Contents
Lic ipo policy holder registration (benefits,reservation, allotment quota)
LIC: Life insurance corporation of India
भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन LICऑफ इंडिया भारतीय बाजार में अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर के आ रही है और इसकी डेट मार्च में कभी भी आ सकती है.
Lic kya kaam karti hai | What does LIC Means
यह भारत की बीमा करने वाली सबसे बड़ी ऐसी कंपनी है जिसका संचालन भारत सरकार के द्वारा किया जाता है और भारत सरकार के वैधानिक द्वारा चलाई जाती है और इसकी शेयर होल्डिंग या कह सकते हैं ओनरशिप भारत सरकार के पास में है.
lic ipo launch date and exptected price target
भारत सरकार इस आईपीओ के जरिए अपने 31.6 करोड़ शेयर बेचने जा रही है.
जिसमें से 3.16 करोड़ शेयर एलआईसी की पॉलिसी होल्डर के लिए होंगे.
पैन कार्ड कैसे लिंक करें | How to Link your Pan card in LIC IPO
सरकारी कंपनी एलआईसी का आईपीओ बहुत ही जल्द आने वाला है और इसके लिए एलआईसी ने अपना DHRP ( Draf hearing prospect) सेबी को फाइल कर दिया है.
इस ड्राफ्ट में एलआईसी ने बताया है कि अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर हैं और आपने अपना पैन कार्ड अपनी पॉलिसी के साथ में लिंक नहीं किया है तो आप इसे जल्द से जल्द लिंक कर दे नहीं तो आपको एलआईसी की तरफ से दिया जाने वाला कोटा नहीं मिलेगा और आप उसके हकदार नहीं होंगे आप सिर्फ आम निवेशक माने जाएंगे.
ध्यान रहे कि इसमें 5% का हिस्सा एलआईसी में काम करने वाले उनके कर्मचारियों के लिए दिया गया है.
10% हिस्सा एलआईसी की पॉलिसी होल्डर के लिए दिया गया है.
अगर आप एलआईसी की पॉलिसी होल्डर हैं और इस रिजर्व कैटेगरी का फायदा उठाना चाहते हैं तब आप अपना पैन कार्ड अपनी पॉलिसी के साथ में लिंक कर दें.
अगर आप Pan card लिंक नहीं करते हैं तब क्या नुकसान हो सकते हैं
कंपनी ने कहा है कि इसका जो फ्लोर प्राइस रखा जाएगा उसमें एलआईसी के कर्मचारियों और उनके पॉलिसीहोल्डर के लिए डिस्काउंट दिया जाएगा यह डिस्काउंट कितना होगा अभी इसके बारे में नहीं बताया गया है.
कंपनी ने कहा है कि आईपीओ की डेट आने के ठीक 2 दिन पहले यह बात बता दी जाएगी.
अगर आप यह डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो अपना पैन कार्ड लिंक करें.
लिंक करने के कुछ तरीके हैं आप यहां पर इस तरीके से लिंक कर सकते हैं
- आपको सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट खोलनी होगी
- वेबसाइट खुलते ही सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिया जाएगा आपको यहां पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी वहां पर जैसे-जैसे डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा जाएगा आप वैसा करते जाएं.
- इसके बाद आपसे पैन नंबर पूछा जाएगा, पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा, आधार नंबर पूछा जाएगा, मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आपको यह सारी डिटेल भरनी होगी.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी कंफर्म करना होगा.
- जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपका पैन कार्ड लिंक हो जाएगा
यह थी सारी स्टेप पैन कार्ड लिंक करने की बहुत ही साधारण तरीके से.
How to apply IPO without Demat account
दोस्तों आईपीओ में अप्लाई करना बहुत ही उत्साहवर्धक होता है किसी भी नई कंपनी के लिए क्योंकि हमें यह जानकारी नहीं होती है कि यह कंपनी कैसा परफॉर्म करेगी लेकिन हम एक उत्साह से भरे होते हैं इसलिए हमें आईपीओ खरीदने का मन होता है.
लेकिन आपको पता है कि आईपीओ खरीदने से पहले आपको कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में आप पूरा डिटेल आर्टिकल यहां पर पढ़ सकते हैं.
LIC stock price target kya hai 2022,2023,2025
ताकि आपका पैसा बिल्कुल भी ना डूबे.
इसके बाद खेल शुरू होता है आईपीओ रिफंड होने का अगर आपको IPO नहीं मिलता है तब आईपीओ का पैसा कब आएगा इसकी भी टेंशन शुरू हो जाती है इसके लिए भी आप यहां पर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं कि आई पी ओ का पैसा कैसे वापस मिलेगा
.