laptop buying tips|Laptop buying guide 2022

Laptop for everyday use tips 2022

जिंदगी के साथ हमेशा एक चीज जुड़ी होती है कि जब भी हम  किसी भी चीज को पहली बार करते हैं तब हमें वह जीत बहुत बड़ी नजर आती है या ऐसे ही नजर आती है कि लगता है कि शायद यह चीज मैं नहीं कर पाऊंगा.

मैं इसको लैपटॉप जैसी छोटी चीज या कोई भी सामान खरीदने से लेकर के जहां पर आप अनजान है उस चीज के बारे में उसके बारे में भी आपको यह जानना जरूरी है.

हर एक चीज काफी बड़ी नजर आती है चाहे वह लैपटॉप जैसी चीज क्यों ना हो.

चलिए यहाँ  पर हम आपको लैपटॉप से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो खासतौर से उन लोगों के लिए है जो नए लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं मार्केट में और अगर आप सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने जाते हैं तब आपको सेकंड हैंड लैपटॉप में क्या चीजें देखनी चाहिए यह भी हम आपको बताएंगे.

सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होता है कि आप क्या काम करना चाहते हैं लैपटॉप में.

जैसे अगर आपने कोई लैपटॉप खरीदना है तो आपके दिमाग में पहले से ही कुछ ना कुछ यह चल रहा होता है कि हां हमें यह काम करना है.

जैसे अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको पढ़ाई करनी है तो पढ़ाई से संबंधित जितनी भी चीजें होंगी वह बस आपके लैपटॉप में आ जाए तब आप उसको लैपटॉप खरीद सकते हैं.

या आपको सिर्फ टाइपिंग के लिए लैपटॉप खरीदना है.

या आप एक गेम खेलना चाहते हैं और गेम में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तब आपको किस तरह का लैपटॉप खरीदना है यह सारी बातें आपको पहले से ही अपने दिमाग में सेट करके रखनी होती है अगर आप यह सारी चीजें नहीं करेंगे तब आपको अपनी क्षमता के हिसाब से ज्यादा पैसा देना पड़ जाएगा जो कि आपके किसी काम का नहीं होगा.

जैसा कि हम बताते हैं कि आप एक  स्टूडेंट है और आपको सिर्फ पढ़ाई के लिए ही लैपटॉप को खरीदना है यदि उसमें से पढ़ाई का काम करना है पढ़ाई का काम जैसे कि ऑनलाइन पढ़ाई करनी है.

जिसमें आपको सिर्फ कुछ छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जैसे कि ज़ूम  मीटिंग.

ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल  सॉफ्टवेयर या और बहुत सारी छोटी मोटी चीजें.

तब आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका काम बहुत ही साधारण से लैपटॉप में चल जाएगा हो सकता है आपका बजट या आपके पिताजी का बजट इतना ज्यादा ना हो तो आप को यह लैपटॉप ₹30,000 के अंदर ही मिल जाएगा क्योंकि यहां पर आपका काम बहुत ही लिमिटेड है.

अब यही जानकारी अगर आपको नहीं होती है और आप कोई हाईटेक लेपटॉप खरीद लेते हैं जिसमें हर एक चीज होती है और उसकी कीमत 60,000 70,000 लगभग-लगभग ₹100000 के आसपास हो और आपको मजबूरी में लैपटॉप खरीदना पड़ जाता है तब आपके लिए वह किसी काम का भी नहीं होता है और आपके पैसे उसमें फंस जाते हैं.

साधारण  काम के लिए लैपटॉप

इस काम में आपके लिए जैसे कि अगर आप सिर्फ इंटरनेट चलाना है आपको, फिल्में देखना है आपको ईमेल करना है, चैटिंग करनी है, या थोड़ी बहुत टाइपिंग करनी है,

तब आपको सिर्फ बहुत ही साधारण बजट में यह लैपटॉप मिल जाएगा 

और इस लैपटॉप की कीमत लगभग-लगभग आज के समय में ₹30,000 के अंदर ही आपको मिल जानी चाहिए क्योंकि इसमें काम भी बहुत ही साधारण तरीके का है आपका तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

थोड़ा ज्यादा काम करने के लिए लैपटॉप

इस काम में जैसे कि आप फोटोशॉप चलाना चाहते हैं, फोटो एडिटिंग का काम जैसे करना है आपको. छोटे-मोटे गेम खेल सकते हैं जो कंप्यूटर में ही इनबिल्ट होते हैं या फिर आप इंटरनेट से बहुत ही स्माल गेम डाउनलोड करके भी खेल सकते हैं जिसमें आपको काफी कम RAM  की जरूरत पड़ती है.

यह सारे काम करने के लिए आपको बस थोड़ा सा अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा बेसिक काम करने से लेकर.

High end work laptop 

काफी ज्यादा एडवांस लेवल का काम करना है आपको.

जैसे इसमें आपको वीडियो में कैरियर बनाना है तब आपको वीडियो एडिटिंग भारी-भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने होते हैं जो कि काफी बड़े बड़े होते हैं और उनका साइज़ भी 10GB  से भी ज्यादा होता है.

उसी तरह से अगर आप काफी बड़ा गेम खेलते हैं या गेम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं.

तब भी आपको काफी बड़ा बजट का लैपटॉप खरीदना पड़ेगा क्योंकि अगर आप इसमें ऐसा नहीं करेंगे तब आपके काम जो साधारण से लैपटॉप में होने चाहिए वह बिल्कुल भी नहीं होंगे और आपका लैपटॉप हैंग करेगा बहुत बुरी तरीके से  आपका काम अटक  जाएगा.

तब आपको यह लैपटॉप भी Sell  करना पड़ेगा.

यह आपके लिए काफी खराब सौदा होगा.

लैपटॉप किस तरीके से काम करता है

Laptop Main functions:

लैपटॉप कुछ इन तरीके से काम करता है और लैपटॉप को चलाने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है.

आइए जानते हैं.

लैपटॉप चलाने के लिए  लैपटॉप पर

प्रोसेसर + रैम + इंटरनल मैमोरी + बैटरी + ग्राफिक कार्ड।

इन चीजों की जरूरत पड़ती है जो कि यह बहुत ही खास तरह के  लैपटॉप के पार्ट्स होते हैं.

Laptop best Processor:

लैपटॉप चलाने के लिए  लैपटॉप की गति जो उसकी स्पीड होती है उसकी स्पीड  लैपटॉप के प्रोसेसर पर निर्भर करती है प्रोसेसर जितना भी अच्छा होगा जितना ही उत्तम क्वालिटी का होगा वह उतनी तेज काम करेगा.

प्रोसेसर में इंटेल Intel  के प्रोसेसर मार्केट में ही है और आज के समय में अगर बात करें Intel i5  से लेकर i9  तक 9th genreation  के प्रोसेसर बाजार में है.

आपको देखना है कि कम से कम i5  प्रोसेसर आपके लैपटॉप में होना चाहिए. 

क्योंकि इससे कम आज के समय में कोई भी बात नहीं करता चाहे वह आपका काम साधारण तरीके का लैपटॉप में क्यों ना होता हो.

लैपटॉप की रैम कितनी और कैसी होनी चाहिए

लैपटॉप की  RAM   आपके लैपटॉप में मल्टीटास्किंग काम करने में मदद करती है.

कैसे आपका काम  स्पीड में होता है तब आप के लिए प्रोसेसर के साथ लैपटॉप की बहुत ही अच्छी होनी चाहिए.

Laptop RAM Min 8 GB  होनी चाहिए आज के समय में.

वैसे आपका काम अगर बहुत ही छोटा है तब आप 4 GB RAM  में  भी कर सकते हैं.

लेकिन कम से कम 8 GB  RAM  जरूर होनी चाहिए

रैम  के प्रकार

DDR3 RAM 

यह  यह बहुत पुरानी हो चुकी है और काफी धीमी है आज के समय के हिसाब से  और एनर्जी भी काफी खाती है आपके बैटरी की.

एनर्जी में आपका  लैपटॉप की बैटरी से भी असर पड़ता है.

DDR4 RAM:

यह आज के समय में काफी  अच्छी RAM  है और काफी कम ऊर्जा खाती है सबसे बढ़िया बहुत तेज काम करती है.

Hard Disk Internal Memory:

अब आ जाते हैं कि आप लैपटॉप के अंदर अपना सामान कहां पर रखेंगे.

जहां सामान का मतलब आपका डाटा से है मतलब जैसे फिल्में साधारण सी भाषा में समझाते हैं.

या कुछ भी आप डाउनलोड करते हैं तो उसको कहां रखते  हैं.

वैसे तो आजकल बाजार में कम से कम 500 GB HDD  की  हार्ड डिक्स कम से कम आती है.

इतनी  Hard Disk  से आपका काम चल जाएगा लेकिन  अगर आपको 1 TB  की  हार्ड डिक्स मिल जाती है तब आपके लिए बहुत बढ़िया हो जाता है.

हार्ड डिक्स के प्रकार

HDD  यह काफी धीमी है पुराने जमाने के हिसाब से चली आ रही है लेकिन फिर भी काम करती है. और आपका काम में कोई रुकावट नहीं आएगी या आज भी चल रही है.

SSD Solid-state drive:

सॉलिड स्टेट ड्राइव :

यह हार्ड डिक्स काफी महंगी है लेकिन बहुत ज्यादा तेज है.

सॉलिड स्टेट हाइब्रिड ड्राइव (SSHD)

यह दोनों को मिला करके बनाई गई है यानी  आपके लैपटॉप में HDD+SSD  दोनों का मिश्रण या कॉन्बिनेशन होता है.

और ऐसी  Disk  बहुत ही महंगी होती है अगर आपको साधारण सा काम करना है अपने लैपटॉप में तब आपको इस तरह की Disk के लिए पैसे  अभी फिलहाल ना खर्च करें.

लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है तब आप इसको जरूर ले क्योंकि भविष्य में यही काम चल रहा है और शुरू हो चुका है.

अब आते हैं असली बात पर  बैटरी

लैपटॉप की बैटरी  कितनी होनी चाहिए और कैसी होनी चाहिए

आपको एक बार लैपटॉप को कम से कम चार्ज करके देखना चाहिए अगर आप दुकान पर खरीद रहे हैं या अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तब आपको इसके रिव्यूज पढ़ने चाहिए.

और फिर आपको दुकान में जाकर के इसके बारे में पूछ सकते हैं तब आप ऑनलाइन आर्डर करें.

क्योंकि बैटरी आपके काम पर काफी ज्यादा असर डालती है अगर यह जल्दी खराब हो जाएगी तब आपके लिए दिक्कत है और अगर यह बहुत ही कम बैक अप देगी तब भी आपके लिए दिक्कत है.

बैटरी  की क्षमता को कैसे नापा जाता है

बैटरी की क्षमता को वाट में नापा जाता है जितनी ज्यादा वाट की बैटरी होगी उसकी लाइफ उतनी ज्यादा होगी.

अपने लैपटॉप की बैटरी को खुद आप 5 साल से ज्यादा तक उसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं जाने कैसे

आप अपने बैटरी की लाइफ को इतना ज्यादा बढ़ा सकते हैं इसके लिए यहां आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं कि आपको बहुत ही कम चार्ज करना पड़े और आप बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं

लैपटॉप का ग्राफिक्स कार्ड.

बहुत सारे लोगों को ग्राफिक्स कार्ड के बारे में नहीं पता होता है यह खासतौर से उन लोगों को पता होता है जो गेम खेलते हैं या गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो उनको इसके बारे में जान लेना काफी जरूरी होता है या जो लोग वीडियो एडिटिंग भी करना चाहते हैं वह लोग भी ग्राफिक्स कार्ड के बारे में अच्छे से जान लेना जरूरी समझना चाहिए.

ग्राफिक्स कार्ड क्या होता है और कैसे काम करता है?

ग्राफिक कार्ड एक  तरीके की  Chip होती है  यह आपके लैपटॉप के वीडियो क्वालिटी को भी चलाती है. और आपके गेम पर भी आपका इस पर असर करता है.

ग्राफिक कार्ड का काम वीडियो एडिटिंग में कैसा होता है

ग्राफिक कार्ड वीडियो एडिटर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है जैसे आजकल लोग वीडियो पर बहुत ज्यादा काम करने लगे  है मेरे हिसाब से ऐसे लोगों को ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जिसमें ग्राफिक्स कार्ड काफी अच्छा हो क्योंकि जब आप वीडियो को एक्सपोर्ट करते हैं या एडिट करने के बाद उसको अच्छे से एडिट करते हैं तब आपका लैपटॉप ग्राफिक कार्ड  पूरी तरीके से सपोर्ट करता है आपके वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को.

आप चाहे फोटो शॉप पर डिजाइन करते हैं या फिर आप autocade  पर काम करते हैं आपके लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड होना जरूरी है अगर आप इस तरह का काम करते हैं

ग्राफिक कार्ड कितने तरह के होते हैं

इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड कैसे काम करता है

यह ग्राफिक कार्ड आपके लैपटॉप में पहले से ही मौजूद रहते हैं क्योंकि यह  आपके  लैपटॉप में प्रोसेसर होता है इंटेल का वह इंटेल कंपनी ही इसको बनाकर के देती है.

आप अगर साधारण सा काम करते हैं या सिर्फ वीडियो एडिटिंग नहीं करते हैं या वीडियो देखते हैं.

तब आप को ग्राफिक कार्ड्स की जरूरत नहीं पड़ेगी आप का काम इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड से ही चल जाएगा जो कि पहले से ही लैपटॉप के अंदर दिया गया होता है कंपनी की तरफ से

डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड:

अगर आप बहुत ही ज्यादा बड़े हेवी गेम खेलते हैं या वीडियो एडिटिंग करते हैं तब आपको ऐसे डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ती है यह ग्राफिक्स कार्ड बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली पावरफुल होते हैं.

इस तरह के ग्राफिक कार्ड 

AMD ,AIR ,NVIDIA  companies  बनाती है. 

आपने इन कंपनियों का नाम जरूर कभी ना कभी सुना होगा।

डिस्प्ले स्क्रीन लैपटॉप की कितनी बड़ी होनी चाहिए

लैपटॉप हर तरह की स्क्रीन साइज में आते हैं.

जैसे कि 

  • लैपटॉप स्क्रीन साइज 12 .1  इंच
  • लैपटॉप स्क्रीन साइज 15 .1  इंच
  • लैपटॉप स्क्रीन साइज 16  इंच और इससे ऊपर

यह स्क्रीन साइज आपके काम के हिसाब से है आप जैसा चाहे वैसा ले सकते हैं वैसे आपको बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला।

ऑपरेटिंग सिस्टम (o s )

ऑपरेटिंग सिस्टम  वह भाग होता है लैपटॉप का कि अगर यह नहीं होगा तो आपका लैपटॉप सिर्फ एक डिब्बा होगा मतलब ऐसा बॉक्स होगा आपका लैपटॉप कि इसके अंदर कुछ नहीं होगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लैपटॉप को चलाने का काम करता है जिस पर आप काम करते हैं.

आजकल तो हर लैपटॉप में आपको  विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम ही मिलेंगे जो कि सबसे ज्यादा पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं.

विंडोज माइक्रो सिस्टम

यह ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है और यही सबसे ज्यादा हर जगह आपको मिलेगा क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा लोगों के बीच प्रचलित है और लोग इसको चलाना जानते हैं.

मैक ओएस।

Mac ऑपरेटिंग सिस्टम

एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसको सिर्फ आप एप्पल के कंप्यूटर में ही या ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मिलेगा।

लिनक्स ओएस क्या होता है

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादातर आपको प्रोग्राम में या जो प्रोग्रामिंग करते हैं उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है हालांकि इस पर भी आप सारा काम कर सकते हैं लेकिन फिर भी यह इतना ज्यादा यूजर फ्रेंडली नहीं है और लोगों के बीच में प्रचलित नहीं है तो इसको लोग इस्तेमाल कम करते हैं.

डॉस ओएस क्या होता है

यह बहुत ही पुराने जमाने की ऑपरेटिंग सिस्टम है करीब करीब 25 साल पुरानी अब इसको कोई इस्तेमाल नहीं करता है  यह सिर्फ प्रोग्रामिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है.

लैपटॉप के पोर्ट 

ऐसी चीजें जब लोग लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो इस चीज को ध्यान नहीं देते हैं हालांकि यह भी एक काम की चीज होती है क्योंकि आपके लैपटॉप में ज्यादा पोर्ट  होने से आपकी जो एक्सटर्नल चीजें हैं वह कनेक्ट हो जाती हैं जैसे कि आप को अगर कभी एक्सटर्नल माउस लगाना पड़ जाए या फिर आपको एक्सटर्नल कीबोर्ड लगाना पड़ जाए तो आपके लिए आसान हो जाएगा तो कम से कम पांच या  6 पोर्ट  होना जरूरी है.

और आखिरी एक जरूरी बात की लैपटॉप आप हमेशा एक अच्छे ब्रांड का ही खरीदें और अच्छे ब्रांड में जैसे कि आप

  • डेल का लैपटॉप
  • एचपी का लैपटॉप
  • लेनोवो का लैपटॉप

यह मार्केट में काफी सालों से हैं आप इन पर भरोसा कर सकते हैं  अगर आप ऐसे लैपटॉप खरीदते हैं ब्रांडेड कंपनियों के तब आपको कम से कम 1 साल की सर्विस वारंटी मिलेगी जो कि आपके डोर स्टेप तब भी मिल सकती है.

लैपटॉप की वारंटी कितने समय तक रहती है

ज्यादातर कंपनियां लैपटॉप 1 साल की देती हैं और आपने देखा होगा कि अक्सर 1 साल के बाद लैपटॉप खराब होना शुरू हो जाता है फिर असली कहानी यहीं से शुरू होती है.

सबसे पहले तो आपको लैपटॉप एक ब्रांडेड कंपनी का ही खरीदना चाहिए क्योंकि इसमें खराब होने की संभावना थोड़ी कम होती है और यह लैपटॉप कम से कम 3 साल तो आपको बिना किसी दिक्कत के चल सकते हैं.

एक्सटेंडेड लैपटॉप की वारंटी कैसे ली जाती है

ऐसी  वारंटी आपको ले लेनी चाहिए आपको कुछ थोड़ा सा पैसा दे कर के आप कम से कम अपने लैपटॉप की वारंटी 2 साल और बनवा सकते हैं मेरे हिसाब से यह एक अच्छा डिसीजन होता है अगर आपको लैपटॉप की वारंटी कुछ और समय तक बढ़ाने है

दोस्तों अगर आप सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं या Old Laptop  खरीदने जा रहे हैं या आप किसी का इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप Used Laptop  खरीदने जा रहे हैं.

olx second hand laptop fraud se kaise bache

आप चाहे इसको कहीं से भी खरीदे हो या OLX पर खरीद रहे हो या फिर आप किसी फ्रेंड के जरिए इसको खरीद रहे हैं तब भी आपको यह बातें अपने दिमाग में ध्यान रख लेनी चाहिए नहीं तो आप किसी भी अनहोनी का शिकार हो  सकते हैं.

Laptop Purchase Bill/ Invoice copy

आप जिस किसी से भी लेपटॉप खरीद रहे हैं आपको सबसे पहले उसकी बिल की कॉपी माननी चाहिए.

अगर वह ऐसा नहीं कर रहा है तब आपको लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए.

या फिर आप एक काम कर सकते हैं आप एक एग्रीमेंट पेपर पर उस से साइन करवा सकते हैं कि हां मैंने आपसे लैपटॉप खरीदा लेकिन यह भी सही तरीका नहीं है.

अगर आपको वह बिल नहीं दे रहा  है तब  आप लैपटॉप ना खरीदें.

सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले  क्या बात है ध्यान रखनी चाहिए

Laptop ka touchpad

आपको लैपटॉप का  टचपैड चला करके देखना चाहिए कि वह पूरी तरीके से काम करना चाहिए

लैपटॉप का कीबोर्ड आपको पूरी तरीके से हर एक Key को टाइप करके देखना चाहिए

सभी Key  पूरी तरीके से काम करती होनी चाहिए.

used Laptop or second-hand laptop (सेकंड हैंड लैपटॉप)  अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो यहां पर लोग आपको बेवकूफ बना सकते हैं इन सब से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स  जाननी जरूरी है 

जो आपको लैपटॉप के फ्रॉड से बचा सकती है जाने कैसे

लैपटॉप की स्क्रीन को देखना चाहिए 

कि उस पर कोई स्क्रैच या कोई शैडो  हो तो नहीं बन  रहा है.

अगर कोई शैडो बनना है स्क्रीन पर या फिर स्क्रीन पर कोई धब्बा है तब वह स्क्रीन ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली.

आपको अपने हिसाब से उसकी रैम और प्रोसेसर को देखना चाहिए अगर आपको  RAM प्रोसेसर सही लगे तभी लेना चाहिए.

लैपटॉप की बैटरी कितनी देर तक बैकअप देती है यह भी देखना चाहिए कम से कम लैपटॉप की बैटरी है अगर वह पुरानी है तो 1 घंटे का बैकअप देना चाहिए अगर 1 घंटे का वह बैकअप नहीं देती है तब लैपटॉप की बैटरी अच्छी नहीं है. लैपटॉप को रिसेट करके देखना चाहिए.

second hand laptop price kaise check kare| 2nd hand laptop price

अगर आपका वह जानने वाला है तब आपको उससे आपके लैपटॉप के अंदर विंडोज को अपडेट करवाना चाहिए इससे यह पता लग जाता है कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम सही से काम कर रहा है या नहीं.

या आप उसके माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को भी अपडेट करवा सकते हैं.

अगर हो सकता है वैसे यह पॉसिबल नहीं है कि कोई आपको एक या 2 दिन इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप दे लेकिन अगर ऐसा करता है तब आपको कम से कम 1 या 2 दिन के लिए लैपटॉप इस्तेमाल करने के लिए लेना चाहिए और फिर उसको आगे का प्रोसेस बताना चाहिए कि आप को खरीदना है या नहीं खरीदना है.

हालांकि ऐसा कोई करता नहीं है इसलिए आपको सारी चीजें पहली बार में ही सब टेस्ट करके देख लेनी चाहिए चाहे आपको कम से कम 3 से 4 घंटे का समय ही क्यों ना लगे.

अगर आप यह सब Steps  को फॉलो करते हैं तो आप एक अच्छा पुराना लैपटॉप खरीद सकते हैं

1000 रुपए से भी कम में Laptop आपको बहुत सस्ता सामान यहां मिल जाएगा

यह कुछ बातें हैं जो आप को लैपटॉप खरीदने में जरूर मदद करेंगे एक में यूजर को.

इस आर्टिकल को लोगों को जरूर करिएगा और कुछ भी कमेंट हो आप मुझे कमेंट करिए हम आपका उत्तर देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Spread the love

Leave a Comment

close