Metaverse kya virtual Duniya hai| facebook metaverse,mark zuckerberg metaverse

मेटा वर्ष आज के समय में बहुत ही हॉट टॉपिक है बहुत सारे लोग यह लोग इस पर बात करते हुए देख जा रहे हैं क्योंकि बात क्यों ना करें  इसको दुनिया के सबसे बड़ी बड़ी कंपनियां इस टॉपिक पर काम शुरु कर रही है तो यह चर्चा का मुद्दा हो जाता है और शादीशुदा लोगों के लिए जिज्ञासा भी बनाता है.

How many types of metaverse| metaverse meaning

meta verse अंग्रेजी के 2 अक्षरों से मिलकर के बना है यह दोनों अच्छा एकदम अलग अलग है मेटा  और वर्ष

Meta  का मतलब Beyond  कल्पना से परे

Verse  का मतलब होता है दुनिया 

अगर इन दोनों का मतलब एक साथ मिलाकर के देखें तो यह  निकलता है एक ऐसी दुनिया  जो आपकी कल्पना से भी बहुत दूर है.

कल्पना एक ऐसी शक्ति है जिसके जरिए आप कहीं पर भी कुछ भी सोच सकते हैं लेकिन मेटा वर्ष एक ऐसी दुनिया है जहां पर आप सिर्फ कल्पना करके ही उस वास्तविक दुनिया में पहुंच जाते हैं.

सबसे पहले इस कल्पना को आखिर किसने किया होगा जिसके मन में यह अविष्कार आया होगा करने का तो बात करें सन 1992 की  एक नावेल  लिखने वाले राइटर जिनके मन में यह कल्पना आई  क्यों ना एक ऐसी दुनिया बनाई जाए जहां पर लोग  के कल्पना  करते ही  सब कुछ वास्तविक होने लगे  ऐसे ही नावेल को बनाने वाले  राइटर 1992, sci-fi writer Neal Stephenson coined the term ‘metaverse‘ to describe a 3D virtual space.

राइटर ने अपनी टीम के साथ मिलकर की रचना रची.

लेकिन उस समय तक यह रचना लोगों के दिमाग में ही रह गई या  राइटर के दिमाग में रह गयी  लेकिन तब से लेकर अब तक करीब 35 सालों के अंदर आज  पूरी दुनिया डिजिटल  में समा गई है जब डिजिटल  दुनिया  में है तो के लिए तो क्यों ना इसको डिजिटल तरीके से वास्तविक रूप में बदल दिया जाए ऐसा आपके सबसे पहले करने वाली कंपनी  फेसबुक जैसी कंपनी ने इसको समझा वास्तविक दुनिया से वर्चुअल दुनिया में बदलने के लिए अपनी तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया.

Stock Market 2 min 2
how to buy metaverse land by online| what is meta verse meaning

इसको बनाने के लिए  दो तरह की तकनीक बनाई गई AR  और VR

AR  का मतलब Augment reality

VR  मतलब  Virtual reality

augmented reality that combines aspects of the digital and physical worlds 

यह इस तरह की टेक्नोलॉजी है जो कि  फिजिकल वर्ल्ड से आपको डिजिटल की दुनिया में कनेक्ट कराने में मदद करती है 

VR   का मतलब वर्चुअल दुनिया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप टेक्नोलॉजी के  के सहारे ही virtual दुनिया में पहुंच जाएं

आज के समय में  गेम खेले जा रहे हैं  जैसे PCs, game consoles 

यह भी आपको virtually दुनिया में कनेक्ट करा देते हैं.

अगर आप सही से सोचें तो आपका फोन भी एक meta verse की तरह काम करता है.

ऐसी दुनिया में आने के बाद अब आप क्या करते हैं.

metaverse marriage in India city

अभी हाल ही के दिनों में  इंडिया के चेन्नई में दो कपल ने अपने लैपटॉप खोल करके वर्चुअल दुनिया में जाकर के शादी की अपनी  जहां पर उनको आशीर्वाद देने के लिए नए-नए अवतार में लोग  आए थे यह कैसे हुआ  सिर्फ लैपटॉप का बटन दबाते ही यह virtualy दुनिया में हो गया.

Stock Market 1 2
metaverse marriage chennai india| software enginer metaverse marraige india

metaverse avatar:

इस virtualy  दुनिया में  जिस तरह कि इंसानों की कल्पना करते हैं अवतार तरह  से  देखते हैं जैसे कि आपने avatar movie  देखी होगी  आज से ठीक 12 साल पहले मूवी आयी थी  और काफी बड़ी हिट हुई थी.

metaverse crypto:

इस दुनिया में जब आप प्रवेश करते हैं तब आप क्या करते हैं आप गेम खेलते हैं आप वहां पर जाकर के  बिल्डिंग खरीद सकते हैं लैंड खरीद सकते हैं आप कोई सामान खरीद सकते हैं आप कुछ खाने का सामान खरीद सकते हैं लेकिन यह सारी चीजें आपको बस आभासी दुनिया में दिखाई पड़ेगी क्योंकि अगर आप कुछ खाएंगे कुछ भी नहीं आपको महसूस नहीं होगा बिल्कुल भी.

इसको खरीदने के लिए आपको क्रिप्टो करेंसी की जरूरत होगी और इसका फायदा ही कुछ कंपनियां उठा रही है क्योंकि जहां पर आप कुछ खरीदेंगे तो यह आभासी रुप से आपका हो जाएगा और इसको खर्च करने के लिए आपको क्रिप्टोकरंसी जो कि blockchain पर  चलती है आपको उसके जरिए इसका पैसा अदा करना होगा

आप जहां पर कोई शर्ट खरीद सकते हैं और उसको पहनकर मॉल में जा सकते हैं.

Metaverse Advertising benefits 

Uses of met averse and his benefits

कुछ फायदे  को देखें तो हम यह समझते हैं कि हां इसके फायदे हो सकते हैं जैसे। आज के समय में  वर्क फ्रॉम होम  चल रहा है एक दूसरे से विर्तुअली  ही कनेक्टेड है.

जब यह मीटिंग हो रही है तो यह मीटिंग अभी के समय आपके लैपटॉप में  हो  रही है.

लेकिन अब यह मीटिंग का आकार एकदम बदल जाएगा अब आप अपने लैपटॉप में मीटिंग तो करेंगे लेकिन आपको ऐसा लगेगा कि आप सच में एक दूसरे के पास में बैठे हुए इसके लिए बस आपको मेटा वर्स  टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ेगा।

बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां इसका फायदा लेने वाली है अब आप बच्चों ने अपनी शर्ट पहन कर के देख सकते हैं कोई सामान पर खरीद कर उसको महसूस कर सकते हैं तो ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी बहुत बड़ा फायदा होगा भविष्य में.

Metaverse se kya loss ho sakte hai

नुकसान  सबसे बड़ा यह हो सकता है कि हम इंसान हैं और हम इंसान एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट होना चाहते हैं क्योंकि हमें रहना इसी धरती पर है खाना इसी धरती पर है पीना इसी धरती पर है सांस इसी धरती पर लेना है तब हम वर्चुअल दुनिया में जी करके क्या करेंगे वहां पर सिर्फ इसका हम बिजनेस के तरीके ही इस्तेमाल कर सकते हैं अगर यह तरीके बहुत ज्यादा होने लगे तो लोग एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा पूरी तरीके से दूर होते  जाएंगे और वह सिर्फ अपने काम से मतलब रखेंगे उनको एक दूसरे इंसान से कोई मतलब नहीं होगा।

इसलिए इंसानों के बीच की दूरी मोबाइल फोन के आने से  पहले काफी बड़ा  करके रख दी है अब यह दूरी अगर और बढ़ जाएगी तब  लोग सिर्फ अपनी-अपनी दुनिया में पड़े रहेंगे खाएंगे पिएंगे और एक दूसरे इंसान से बिल्कुल भी मतलब नहीं रख पाएंगे तो इमोशनली और मेंटली और फिजिकली हम इंसानों से पूरी तरीके से दूर हो  जाएंगे।

अब चलो  देखते हैं इस पर कौन-कौन सी कंपनियां इस तरह का काम करना ही है तो सबसे  सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी  इस पर सबसे जायदा  काम कर रही है क्योंकि इसने तो अपनी कंपनी का नाम ही Meta  रख दिया है.

इस कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग सब कुछ विर्तुअली  दुनिया में करना चाहते हैं.

लेकिन इंसान है उसको रहना यही है लैट्रिन यहाँ  करना है, बाथरूम यहाँ  करना है, खाना भी यही है, पीना भी यही है, तो क्या वह इतना ज्यादा विर्तुअली  कनेक्ट हो जाएगा कि वह आभासी दुनिया में ही रहेगा तो इस तरह से अगर कोई कंपनी यह काम करने लगे और मान लिया लोग आभासी दुनिया में जीना शुरु कर दे तब  उस इंसान के पास सबसे बड़ी ताकत आ जाएगी और उस ताकत का वह बहुत बड़ा दुरुपयोग भी कर सकता है  मतलब  उनको बिजनेस की तरह बहुत बड़े तरीके से इस्तेमाल भी कर सकता है इस डाटा को से कई  नुकसान भी  हो सकते हैं भविष्य में. इस बात से भी अलर्ट रहना जरूरी है 

Nividia Metaverse me graphics card bana rahi hai

एनवीडीया कंपनी ग्राफिक कार्ड्स बनाने वाली  कंपनी है जो कि गेम बनाने में और ग्राफिक कार्ड बनाने में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है यह  कंपनी  भी मेट वर्स  की दुनिया में आ गई है और यहां पर भी बहुत तेज से काम कर रही है यह कंपनी विर्तुअली  दुनिया में गेम बनाने में पूरी तरीके से आई है

Apple computers Metaverse me software par kaam kar rahi hai

एप्पल अपने क्लाइंट की मीटिंग करने के लिए इस तरह का सॉफ्टवेयर बना रही है और यह  दुनिया की सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली कंपनी है इसके पास पैसे की कमी नहीं है तो यह इस तरह का काम बहुत ही आसानी से करने के लिए इसलिए काफी बड़ा बजट तैयार कर दिया।

माइक्रोसॉफ्ट भी इसमें पीछे नहीं है  यह अपने क्लाइंट के लिए सॉफ्टवेयर और व्हाट्सएप बना रही है 

माइक्रोसॉफ्ट augmented reality chipset  बना रही है.

Roblox Corporation metaverse

यह कंपनी इस तरह का गेम बना रही है कि जिसमें लोग खुद  ओपन गेमिंग plateform  जिसमें प्लेयर खुद डिजिटल और वर्चुअल टीम बनाकर के खेल सकते हैं. लोग  वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे से कनेक्ट हो करके गेम खेल सकते हैं और उस चीज का एहसास कर सकते हैं कि वह वास्तव में गेम खेल रहे हैं एक दूसरे के साथ में.

metaverse amazon metaverse snapchat

और इस तरह की बहुत सारी कंपनियां हैं जो कि इस काम में बिल्कुल जी जान से लगी हुई है आगे क्या होगा यह तो भविष्य ही बताएगा क्या आप इस विर्तुअली  दुनिया में जीना चाहते हैं या  वास्तव में इसको सिर्फ बिजनेस की तरह ही काम करना चाहते हैं या आप सच में इंसानों से  अलग हो जाना चाहते हैं. यह आपके ऊपर है आप क्या करना चाहते हैं क्योंकि हम इंसान हैं और इंसानों के अंदर इमोशंस भावनाएं होती हैं और इन्हीं इमोशंस और भावनाओं को हम बनाए रखना चाहते हैं.

8 solid tips for women financially free in this new year

How much tax capital gains on cryptocurrency|short term|long term|

How many types of jobs in Metaveerse field| metaverse me Kaise job milti hai

अगर यह आभासी दुनिया से कुछ नुकसान  हैं तो बहुत सारे इसके फायदे भी होंगे जो कि लॉकडाउन में आपको दिखे रहें है  घर बैठे वर्क फ्रॉम होम करने वाले कैसे एक वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार  से अगर आप इसमें फायदे देखेंगे तो फायदे के लिए यहां पर बहुत सारी जॉब अपॉर्चुनिटी आपको मिलने वाली है  ऐसी जॉब पाने  के लिए थोड़ा सा हो  आपको पहले इसके बारे में बेसिक ज्ञान लेना चाहिए और कुछ छोटे सर्टिफिकेशन कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आप डायरेक्ट बड़े कोर्स में जाएंगे तो वहां पर आपको काफी पैसा भी देना पड़ सकता है कोर्स के लिए इससे बढ़िया तरीका है कि अभी कुछ ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं उसके बाद आप बड़ा पोस्ट करें और बड़ी जॉब पा सकते हैं Skilshare.com

Skillshare.com एक इसी तरह की वेबसाइट है जहां पर आप बहुत तरीके  के बेसिक और फंडामेंटल 

सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं और अपने स्किल को काफी अच्छा इंप्रो कर सकते हैं जिससे आपकी कैरियर में काफी तेज ग्रोथ  होगी.

How many years of meta verse exits

मेटा वर्ष  गेम की दुनिया में अभी कुछ सालों से पहले से ही है जैसे कि कंसोल गेम और  वर्चुअल गेम

How we can buy metaverse online

आप इसको बहुत सारी क्रिप्टोकरंसी  के प्लेटफार्म है वहां पर जाकर के एक्सेस कर सकते हैं जैसे कि  कॉइन coin base  बेस्ट प्लेटफॉर्म है
Download Coinbase Wallet.
Choose a Coinbase Wallet username.

Metaverse free hai kya

इस तरह के प्लेटफार्म को अगर आप दूसरे लोगों को Refer  करते हैं तब यह आपके लिए फ्री हो सकता है जैसे कि कुछ कंपनी Sandbox  अपने यूजर के लिए अभी फिलहाल फ्री  प्लेटफार्म दे रहे हैं खेलने के लिए.

which metaverse website is good

बहुत सारी वेबसाइट है सबकी अपनी फायदे हैं कुछ पैसा ज्यादा ले रहे हैं  कुछ refer  के जरिए फ्री भी दे रहे हैं

Spread the love

Leave a Comment

close