Table of Contents
Intraday share trading tips and tricks for beginners
इंट्राडे ट्रेडिंग एक ही दिन में खरीदें और बेचे गए हुए सौदों के बीच लगने वाला समय इंट्राडे कहलाता है.
Intraday trading beginners kaise sikhe|Live intraday trading
इंट्राडे का मतलब क्या है Meaning of intraday trading
इंट्राडे का मतलब जब सुबह बाजार खुलता है तो उस समय आप कोई सौदा खरीदते हैं सौदा का मतलब ट्रेडिंग पोजीशन लेने से है.
जैसे सुबह बाजार 9:15 AM मिनट पर खुलता है और आप इसी समय कोई ट्रेड पोजीशन लेते हैं. तो उसको सौदा बोला जाता है.
अब जब मार्केट का समय शाम के 3:30 PM मिनट तक ही चलता है इसलिए आपको अपना सौदा उसी दिन के अंदर काटना होगा.
चाहे आपको मुनाफा हो या कितना ही बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा हो.
ऐसे सौदा को इंट्राडे ट्रेडिंग बोला जाता है.
मतलब एक ही दिन के अंदर खरीदा और उसी दिन के अंदर उसको बेच दिया.
Market tips for intraday trading calls
आपको किसी भी तरह की Paid call या tips से हमेशा बचना चाहिए.
आपको ऐसे टिप्स देने वाले या Paid कॉल देने वाले से हमेशा दूर रहना चाहिए. चाहे वह आपको लाखों या करोड़ों रुपए का मुनाफा बनाने की बात क्यों नहीं करते हैं.
इन सब से आपको हमेशा नुकसान ही होने वाला है इस से अच्छा है कि आप इसे हमेशा बच के रहें
इंट्राडे ट्रेडिंग की गलतफहमियां Day traders beginners
इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों में बहुत सारी गलतफहमियां फैली हुई है और सबसे ज्यादा जो गलतफहमी है वह यह है कि यहां पर लोग यह सोच कर आते हैं कि बहुत ही ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है एक ही दिन के अंदर.
सही शब्दों में अगर बताया जाए तो इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसा रास्ता है जहां पर आपको एक तरफ खाई है तो दूसरी तरफ पानी यानी कि आपको सिर्फ उस दीवार पर चलना है अगर आपने जरा सी भी गलती करी तो आप दोनों तरफ कहीं पर कही भी भी गिर सकते हैं.
ऐसी दीवार पर चलने के लिए आपको कड़ी मेहनत, कड़ा परिश्रम, कड़ा अभ्यास लगातार प्रैक्टिस करते ही रहना है चाहे आप कितने ही बड़े परफेक्ट इंसान क्यों ना बन जाए इंट्राडे ट्रेडिंग से आप अगर कितना भी पैसा कमा लेंगे लेकिन आपका वह पैसा कहीं ना कहीं अगर आपने सही तरीके से प्रैक्टिस नहीं की है और प्रैक्टिस यह 2 दिन की नहीं है यह प्रैक्टिस 5 या 6 साल तक करनी है आपको तब जाकर के आप इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा बना सकते हैं.
यह बिल्कुल भी आसान नहीं है बहुत ही कठिन गेम है बहुत ही ज्यादा कठिन काम है .
इंट्राडे ट्रेडर हमेशा एक बगुले की तरह ध्यान लगा कर के बैठा रहता है.
Intraday trader को हर एक मिनट पर लगातार ध्यान लगाकर के रखना पड़ता है.
intraday trading strategies stocks for tomorrow
अगर आप इंट्राडे में शुरुआत करने वाले हैं तब आपको सीधे बाजार में एकदम से पैसा नहीं लगाना है.
आप इसके लिए किसी एक ऐसे व्यक्ति को साथ ले सकते हैं जो ट्रेडिंग कर रहा है आप उसके साथ हर दिन बैठकर लगातार बैठकर ट्रेडिंग सीख सकते है.
Start with Paper trading
आपको पेपर ट्रेडिंग से शुरुआत करनी चाहिए यह एक तरीके का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर होता है जहां पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां पर बिना किसी पैसे दिए आप अपनी ट्रेडिंग की पोजीशन को लगा सकते हैं.
यह एकदम वैसे ही काम करता है जैसे एक सचमुच आपका रियल डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग काम करती है बस यहां पर फर्क यह होता है यहां आप पैसे नहीं दे रहे होते हैं.
शुरुआत करने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही बढ़िया tool है मेरे हिसाब से हर एक ट्रेडर को अपनी शुरुआत पेपर ट्रेडिंग से करनी चाहिए.
Research of stocks and option trade
कहते हैं सफलता आपके कठिन परिश्रम के साथ-साथ शोध पर निर्भर करती है कि आप कितना शोध करते हैं इसलिए स्टॉक मार्केट में आप
सिर्फ सीखना है ! सीखना है! सीखना है! और लगातार सीखते रहना है.
इस तरीके की अच्छी सोच आपको एक अच्छा व्यापारी बनाती है स्टॉक मार्केट का.
ऐसे ट्रेडर या ऐसे व्यक्ति जो बिना किसी रिसर्च के या बिना किसी ट्रेनिंग के सीधे मार्केट में कूद पड़ते हैं. हो सकता है उनको शुरुआत में कुछ फायदा हो जाए लेकिन अंत में उनको नुकसान ही उठाना पड़ता है
इसलिए बिना किसी ट्रेनिंग के बिना आप यहां पर बिल्कुल भी ट्रेडिंग ना करें और सीधे पैसे ना लगाएं.
Index trading Nifty 50 | Bank Nifty and sectors
ट्रेडर को इंडेक्स के बारे में भी समझना जरूरी है जैसे कि सेंसेक्स, what is nifty 50 index
बीएससी इंडिया, एनएससी इंडिया के अंदर कुछ सेक्टर बनाए गए हैं और उन सेक्टर के अंदर कुछ Index बनाए गए है.
जैसे निफ़्टी फिफ्टी का इंडेक्स.
बैंक निफ़्टी का इंडेक्स Bank Nifty Index
Nifty 50 index trading
अगर आपको सीधे Stocks में ट्रेडिंग नहीं करनी है. तब आप इंडेक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
जैसे अगर आपको बैंक का इंडेक्स पसंद है तब आप Bank nifty में ट्रेडिंग कर सकते हैं इसी तरह से अगर आप हर तरीके के अच्छे स्टॉक्स में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तब आप Nifty50 Index में ट्रेड कर सकते हैं.
इससे फायदा यह होता है कि आपको किसी एक स्टॉक में ट्रेड करने के लिए उस स्टॉक को बहुत ज्यादा समझना जरूरी नहीं है. इंडेक्स में ट्रेडिंग का दूसरा फायदा यह है कि किसी एक स्टॉक में अगर बहुत ज्यादा गिरावट या बहुत ज्यादा बढ़त होगी तो बाकी के स्टॉक मिलकर उस इंडेक्स को बैलेंस में बना देते हैं.
लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है जितना आपको पढ़ने में लग रहा है इसके लिए भी आपको बहुत ही कठिन मेहनत करनी पड़ेगी.
High Liquid stocks for intraday trading
How to choose high liquid stocks for trading
इंट्राडे ट्रेडर्स को ऐसे स्टॉक ढूंढने होते हैं जिनके अंदर बहुत ही ज्यादा वॉल्यूम होता है और यह स्टॉक्स लिक्विड स्टॉक्स कहलाते हैं यह लिक्विड स्टॉप्स का मतलब यह है कि इनके अंदर तरलता ज्यादा होती है तरलता का मतलब वॉल्यूम से है और वॉल्यूम का मतलब लोगों की पसंद ज्यादा
होने से यानी कि यहां पर लोग बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रेडिंग कर रहे होते हैं जब ज्यादा मात्रा में लोग ट्रेडिंग करते हैं तब उस स्टॉक का मूल्य बहुत तेजी से ऊपर नीचे करता है अगर स्टॉक का price काफी तेजी से ऊपर नीचे करेगा तब वहां पर आपको इंट्राडे में ट्रेड करने में बहुत ही आसानी होगी क्योंकि वहां पर आप नीचे के भाव पर कोई स्टॉक खरीदेंगे तो थोड़ी देर के बाद वह ऊपर चला जाएगा जिससे आपको मुनाफा हो जाएगा और आप मुनाफे में वह स्टॉक को काट कर निकल लेंगे यही होता है लिक्विड स्टॉक का मतलब
Best intraday stocks how to choose
- Jubliant food
- bajaj finance
- Adani ports
- Axis Bank
- Hcl Technologies
- Indusind Bank
- Maruti suzuki
- Sun Pharma
- Eicher Motor
- Ultratech Cement
यह कुछ स्टॉक की लिस्ट है हालांकि लिस्ट आप अपने हिसाब से बना सकते हैं लेकिन यह मैंने सिर्फ आप को समझाने के लिए बताया है कि कुछ ऐसे Stocks जिनमें उपर नीचे काफी ज्यादा Volality रहती है जिसकी वजह से स्टॉक का Price Fluctuate बहुत तेज करता है
Best liquid stocks kaise search kare
ऐसे स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छे माने जाते हैं.
Note: यहां पर मैं किसी भी तरह की सलाह या advice. या टिप्स नहीं दे रहा हूं यह बस Stocks आपको समझाने के लिए बताए गए हैं
Intraday trading brokerage and leverage
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए कितना ब्रोकरेज लगता है यह तो हर ब्रोकर का अपना अलग-अलग फंडा है और उनके अपने अलग-अलग नियम है जैसे कि UPSTOX intraday brokerage पर आर्डर पर कुछ पैसे लेता है.
वहीं पर ICICI Direct intraday brokerage भी पर आर्डर पर पैसे लेता है
Intraday brokerage leverage for zerodha
zerodha intraday me kitna brokerage leta hai
इंट्राडे ट्रेड करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रेडिंग करनी होती है इसके लिए आप कोई एक डिस्काउंट ब्रोकर चुन सकते हैं जो की टोटल टर्नओवर पर आपका ब्रोकरेज काटता है. ना कि हर एक ऑर्डर पर क्योंकि हर एक आर्डर पर ऐसा होता है कि आपको बहुत ज्यादा ट्रेड बार बार काटने होते हैं.
जिससे आपका ब्रोकरेज बहुत ही ज्यादा लग जाता है.
मेरे अनुभव के आधार पर आप ऐसे ब्रोकर को चुने जो हर एक आर्डर पर पैसा ना लेकर पूरे टर्नओवर पर पैसा लगाता है जरोदा एक ऐसा ही ब्रोकर है जो कि पूरे टर्नओवर पर पैसा लगाता है इससे फायदा यह होता है कि आप दिन भर में अगर एक करोड़ से भी ज्यादा की ट्रेडिंग करते हैं तब आपको कुछ एक परसेंटेज पर ही ब्रोकरेज देना होता है.
इस हिसाब से आप कैलकुलेट कर सकते हैं कि कौन सा ब्रोकर आपके लिए अच्छा होगा आप इसके लिए खुद निर्णय ले सकते हैं.
निर्णय लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आप 5 या 6 अच्छे ब्रोकर select करें और उनकी वेबसाइट पर जाकर ब्रोकरेज प्लान चेक करें आप जहां पर भी ब्रोकरेज प्लान चेक करेंगे आपको समझ में आ जाएगा कि इंट्राडे कौन सा ब्रोकर कितना पैसा चार्ज कर रहा है.
Intraday trading for emotions and Psychology
इंट्राडे ट्रेडिंग भावनाओं का भी गेम है.पैसे से बड़ा क्योंकि यहां पर भावनाएं आपको बहुत ही ज्यादा बड़ा जोखिम लेने के लिए प्रेरित करेंगी और आप अपनी भावनाओं को काबू में न रखकर ऐसे ट्रेड ले लेंगे जो कि आपको नहीं लेनी चाहिए और आप वहां पर नुकसान कर बैठेंगे.
अच्छा ट्रेडर वही बन पाता है जो अपनी भावनाओं को दूर रख कर आता है वह अपनी भावनाओं को दूर कर देता है.
आप अपनी भावनाओं को लाभ या हानि से नहीं जोड़ना चाहिए मान लिया आपको किसी दिन अगर बड़ा लाभ हो जाता है तब आप उस से उत्साहित होकर ऐसे ट्रेड ले ले जिससे आपको अगला ट्रेड में बहुत बड़ा नुकसान हो जाए आपको किसी दिन अगर फायदा हो जाता है तब आप चुपचाप अपना फायदा लेकर निकल ले
और अगर आपको किसी दिन बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है या छोटा ही नुकसान हो जाता है तब आप उस नुकसान को भरने के लिए फिर से कोई ट्रेड ना लें अगर ट्रेड लेंगे तब आपको फिर गलत ट्रेड होगा और आप नुकसान उठा ले जाएंगे.
इसलिए इस तरीके से समझ में आता है कि स्टॉक मार्केट पूरी तरीके से भावनाओं पर काम करता है आप अपनी भावनाओं को कहीं दूर रख कर के आएंगे या अपनी भावनाओं को पूरी तरीके से काबू में करेंगे तब आप एक अच्छे ट्रेडर बन पाएंगे.
Read also this
- How to trade in Nifty50 Index
- What is Nifty 50
- How to trade in bank nifty
- What is SGX Nifty How to trade in SGX Nifty
निष्कर्ष क्या निकलता है Conclusion
इन सभी बातों से जानकर एक निष्कर्ष निकलता है कि स्टॉक मार्केट भी सभी तरीके की तरह सामान एक कला है जहां पर आप का समर्पण, धैर्य, कठिन परिश्रम, लगन, और लगातार प्रयास यही सब आपको एक अच्छा ट्रेडर बनाने में मदद करेंगे और उसके साथ-साथ आपको अपनी भावनाओं पर भी काबू में रखना पड़ेगा.
आपको अपना एक गोल और लक्ष्य डिसाइड करना पड़ेगा फिर उसी के हिसाब से आप अपना ट्रेडिंग की दिशा तय करेंगे.
आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी है दूसरों के साथ जरूर शेयर करेगा और अपने सुझाव हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं