5 points of Support and Resistance kya hai|kaise kaam karta hai

Support Resistance ko kaise samjhe with trading strategy indicator and formula|Bank nifty

स्टॉक मार्केट में 2 पॉइंट का सबसे ज्यादा महत्व होता है.

  • टारगेट प्राइस
  • सपोर्ट प्राइस
  • स्टॉप लॉस

हमें अगर कोई शेयर खरीदना होता है सबसे पहले उसका टारगेट सेट करते हैं.

जैसे अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें कि मुझे सन फार्मा का स्टॉक खरीदना है तब सनफार्मा यहां से और कितना ऊपर जा सकता है यह हमारा टारगेट हो जाता है.

Target price को पता करने के लिए  हम टेक्निकल एनालिसिस के द्वारा Stock  का Support and Resistance  पता करने की कोशिश करेंगे.

  • Resistance  के द्वारा  हमें स्टॉक का target price  पता करने में मदद मिलेगी
  • Support  के द्वारा  हमें  स्टॉक का Stop Loss  लगाने में मदद मिलती है.
  • सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को  शॉर्ट फॉर्म में S&R  लिखा जाता है.
  • Support  से हमें यह पता लगता है यहां पर Sellers  बहुत ज्यादा है यह बिकवाली करने वाले लोग ज्यादा है.
  • Resistance  से ये पता लगता है कहाँ पर खरीदारी करने वाले लोग ज्यादा है.
  • S&R  की मदद से ट्रेडर किसी भी सौदे में घुसने से पहले उसका  Entry और Exit point  पता कर सकते हैं.

Resistance ka Meaning stock market me

रजिस्टेंस का मतलब  हिंदी में रुकावट, बाधा, या अवरोध से होता है. इस आधार पर हम स्टॉक मार्केट में यह कह सकते हैं कि किसी भी स्टॉक  की कीमत बढ़ने पर वहां पर हमें बाधा देखने को मिल रही है.

जिस प्राइस  पॉइंट से स्टॉक की कीमत पर और ऊपर  जाने से रूकती है वहां पर हम कह सकते हैं कि इस प्राइस पर रजिस्टेंस मिल रहा  है स्टॉक को और यहां से stock बार-बार वापस आ जा रहा है.

चलो इसको एक उदाहरण से समझते है एक स्टॉक का

Kaveri seed 1 min
Kaveri seed target price

यहां पर हमने कावेरी सीड्स लिमिटेड Kaveri seed  stocks price chart (kscl)  चार्ट लगाया है.

इस चार्ट में हम यह देख रहे हैं  की कावेरी सीड बहुत बार ₹800 के भाव पर जब भी आ रहा है यह Stock वहां से नीचे गिर जा रहा है.

क्योंकि यहां पर बहुत ही तगड़ा  रजिस्टेंस का सामना कर रहा है. मतलब इस जगह पर बिकवाली करने वाले लोग बहुत ज्यादा है और  इस स्टॉक को को वहां से नीचे गिरा दे रहे हैं.

और अगर हम इस स्टॉक  के सपोर्ट के बारे में देखते हैं चार्ट में तो जैसा आप को दिख रहा होगा कि यह  स्टॉक  लगभग 650 -700  रुपए के आसपास सपोर्ट ले रहा है और यहां पर खरीदारी करने वाले लोग बहुत ज्यादा है और यहां से यह स्टॉक  फिर ऊपर की तरफ बढ़ जाता है.

यहां पर मैंने Kavri seed (KSCL) का Chart लगाया वह काफी पुराना है.

अगर हम इसके नए chart को देखते हैं. तब हमें कावेरी सीड का चार्ट.

Kaveri seed 2 min
Kaveri seed support price

कुछ इस तरह से दिखता है कि यहां पर इसने अपने पुराने प्राइस को थोड़ा एडजस्ट किया है और अब  इसका सपोर्ट और रजिस्टेंस थोड़ा बदल गया है.

इस चार्ट पर हमें यह दिख रहा है कि इसका सपोर्ट 450-480 रुपए पर  बहुत तगड़ा  है और रजिस्टेंस यह 650 रुपए पर दिखा रहा है

एक जगह पर आपको यह अपने सपोर्ट को भी तोड़ कर नीचे जाता हुआ दिख रहा है. यहां पर इसको Down Breakout  होना बोलते हैं लेकिन यह stock कुछ समय के बाद  दोबारा फिर से वापस आ गया अपने पुराने सपोर्ट पर. आप शायद आपको सपोर्ट के बारे में कुछ पता लग गया होगा.

support and resistance breakout

अगर कोई स्टॉक अपने सपोर्ट को तोड़कर नीचे की तरफ चला जाए तो उसे  ब्रेकआउट होना बोलते हैं नीचे की तरफ जैसे कि अभी मैंने कावेरी सीड का चार्ट में दिखाया कि नीचे की तरफ को स्टॉक और चला गया. ठीक इसी तरह अगर कोई स्टॉक अपने रजिस्टेंस को तोड़कर और ऊपर  चला जाए तब उसे हम ऊपर की तरफ ब्रेकआउट होना बोलते हैं.

Bank nifty ka support and Resistance 

bank Nifty min
Bank nifty ka support kya hai aaj ka

बैंक निफ्टी का सपोर्ट रेजिस्टेंस  के लिए अभी का चार्ट लगाते हैं और यहां पर मैंने 1 दिन का चार्ट  लिया है यानी कि एक कैंडल 1 दिन की है.

बैंक निफ़्टी  का सपोर्ट यहां पर हमें 35000  से लेकर 36000 के स्ट्राइक प्राइस पर दिख रहा है. 

वहीं पर हमें इसका Resistance 41000  पर दिख रहा है.

Bank nifty weekly expiry profit wali strategy kaise bante hai

Nifty ka Support and Resistance Chart

Nifty50 min
Nifty ka support level kya hai kaise dekhe

nifty ke इस चार्ट में हमें  निफ्टी का सपोर्ट 17000  और रजिस्टेंस 18500  पर दिख रहा है.

Gold future S&R for target 

Gold min
Gold ka support level kaise dekhe aaj ka

गोल्ड का सपोर्ट देखने के लिए हमें गोल्ड का फ्यूचर लगाना पड़ेगा इसलिए हमने गोल्ड का फ्यूचर  चार्ट  लगाया है और 1 दिन का कैंडल चार्ट लिया है.

इस चार्ट में हमें दिख रहा है कि गोल्ड 1200 के आस-पास बार-बार सपोर्ट ले रहा है. ठीक उसी तरह से गोल्ड 1700 के आसपास Resistance face कर रहा है लेकिन एक बार इसने 1700 के ऊपर ब्रेकआउट दिया था लेकिन कुछ समय के बाद वह इस breakout को रोक नहीं पाया और फिर वहां से वह वापस आ गया.

The credibility of S&R |How to predict price 

यह केवल कीमतों को पलटने की संभावना को बताने का काम करते हैं आप इन पर पूरी तरीके से विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि जब ब्रेकआउट होता है तब  सारे सपोर्ट  ध्वस्त हो जाते हैं.

इसलिए हमें और बहुत सारी चीजों को भी देखना होगा जैसे कि किसी स्टॉक में कोई खबर तो नहीं चल रही है जिसका उस पर खराब या अच्छा असर देखने को मिलेगा या कंपनी में मैनेजमेंट को लेकर के कुछ बदलाव हो रहा है. या और भी बहुत कुछ तो हमें कंपनी के फंडामेंटल भी देखने चाहिए.

Best indicator for breakout support and resistance

इसके लिए आप Moving average का सहारा ले सकते हैं जो कि काफी अच्छा काम करता है. हालांकि कोई भी इंडिकेटर आपको सही या एकदम सटीक जानकारी नहीं देगा इसके लिए आपको ट्रेंडलाइन खींचना आना चाहिए.

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तब आपको इस पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं करना चाहिए क्योंकि इंट्राडे में यह चीजें बहुत ज्यादा  भरोसे के लायक नहीं है ऐसा मेरा पुराना अनुभव बताता है.

अगर आप जरोदा  का प्लेटफार्म यूज करते हैं तब वहां पर आप ट्रेंडलाइन खींचकर इसे पता कर सकते हैं. आप इसके लिए RSI  इंडिकेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

10 Intraday tips of profit Making

website S&R कौन सी है  

इंडिकेटर trend line graph  काफी अच्छा  अनुभव बताते हैं इसलिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहां से आप के फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे जरोदा और trading view chart  का काफी अच्छा है यहां पर आप फ्री में कर सकते हैं.

S&R in Swing trading

स्विंग ट्रेडिंग करते हैं  तब यहां पर यह इंडिकेटर काफी अच्छा  अनुभव आपको देते हैं क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग में ऐसा होता है कि यहां पर आपको काफी समय मिल जाता है  किसी भी स्टॉक के ब्रेक आउट को समझने के लिए.

volatile stocks for swing trading|swing trading k lie volatile stocks

अगर आप निफ़्टी इंडेक्स या बैंक निफ़्टी इंडेक्स में काम करते हैं तब वहां सपोर्ट और रजिस्टर देखने के साथ आप ग्लोबल मार्केट को भी देखें.

जैसे कि Dow Jones  का सपोर्ट कहां पर है और किस जगह पर यह ब्रेकआउट दे रहा है ग्लोबल मार्केट भी  आपको काफी कुछ संकेत देता है.

इसलिए कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि सिर्फ  इसको देख कर के ही हम पूरी तरीके से निश्चित नहीं हो सकते हैं.

What is Nifty 50 and how to trade nifty 50

how to trade in bank nifty

Crypto currency me Kaise dekhte hai support and resistance

क्रिप्टो भी स्टॉक की तरह काम करता है. क्रिप्टो में भी सारे इंडिकेटर बिल्कुल  वही है जो स्टॉक मार्केट में Stock को समझने के लिए लगाए जाते हैं. इसलिए  क्रिप्टो में भी कोई नया इंडिकेटर नहीं है. यहां पर भी सारी एनालिसिस वही काम आती है टेक्निकल जो कि स्टॉक मार्केट में काम आती है.

अगर आपको  बिटकॉइन का सपोर्ट जाना है तो आप वैसे ही इसको लगाएंगे जैसे मैंने ऊपर के उदाहरण में दे करके बताया है.

आपको शायद यह कंटेंट पसंद आया होगा अगर इसमें कुछ सुधार है तो आप कमेंट कर सकते हैं और  हमारे भरोसे को बढ़ाने के लिए इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें

Spread the love

Leave a Comment

close