Paytm Loan kaise milta hai |How to apply for Paytm loan for Business

Paytm Loan kaise milta hai

Paytm par Loan kaise apply kare

आप paytm  का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे अगर नहीं भी करते होंगे तो उस कर लीजिए क्योंकि इसमें आपका भी फायदा होने वाला है. कभी ना कभी आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी और अगर आपको लोन लेना होगा तो बैंक आपको लोन देने के लिए बहुत सारे कागजात मांगेगा लेकिन पेटीएम ने आपको तुरंत लोन देने के लिए एक  सहूलियत  उपलब्ध करवाई है.

और यह सहूलियत इतनी अच्छी है कि आपको बस अपने मोबाइल फोन से ही लोन के लिए आवेदन करना है या apply  करना है अगर आपको जरूरत होगी तब.

सबसे बड़ी आपके लिए यह खुशखबरी वाली बात हो सकती है या सुकून देने वाली कि आपको यहां पर किसी भी छुट्टी के दिन भी यह काम कर सकते हैं जिस तरह से आप कोई सामान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं वहां पर आप पेटीएम से पैसे पे करते हैं तब आपको वहां पर

मतलब पेटीएम में अगर छुट्टी होगी तो आपका पेमेंट नहीं होगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है उसी तरह से आप पेटीएम पर लोन लेने के लिए भी  साल में 365 दिन कभी भी और रात के 24 घंटे में कभी भी जब आपका मन हो आप यहां पर इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

तो है ना यह कितने काम की बात ना बैंक जाने की जरूरत ना कागज दिखाने की जरूरत सिर्फ एक क्लिक किया और  लोन की प्रक्रिया कंपनी शुरू कर देगी आपके पास इसके लिए कंपनी की तरफ से कॉल आएगा और वहां पर वह आपसे जरूर की चीजें पूछेगा आपको उसका उत्तर अपने हिसाब से देना है कि आप इसको क्यों लेना चाहते हैं.

कौन-कौन लोग लोन के लिए भागीदार है 

Paytm Loan kaise milta hai apply kaise karte hai

आप कहीं पर भी जॉब करते हैं या आप नौकरी करते हैं या आप कोई छोटा मोटा बिजनेस करते हैं तो भारत में कारोबार को बढ़ाने के लिए पेटीएम ने यह कदम शुरू किया है यह लोन NBFC Non Banking Finance Corporation   की तरफ से दिया जाने वाला  ऋण है.

आप इस लोन को 18  से 36  महीनों के अंदर चुका सकते हैं.

कैसे आवेदन करना होगा

paytm home loan apply

पेटीएम लोन को लेने के लिए आपको पेटीएम के ऐप के अंदर जाना होगा वहां पर आपको एक पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

फिर आगे  के कुछ स्टेप आपको फॉलो करने हैं आपका डिटेल कंपनी के पास पहले से ही है क्योंकि आपके पास पेटीएम का अकाउंट है और आपने अगर पेटीएम पर अपनी केवाईसी KYC  अपडेट कर रखी है तब आपको बहुत ज्यादा कुछ देने की जरूरत नहीं है आप अपने आप कंपनी आपका वेरिफिकेशन कर लेगी जिसको ऑटो वेरिफिकेशन बोलते हैं.

कंपनी ने अब तक करें  500 लोगों को लोन बांट रखा है और 500 लोग इसका लाभ उठा रहे हैं कंपनी का अगला टारगेट या लक्ष्य 10 लाख लोगों को लोन बांटना है.

क्या घर बैठे पैसा मिल जाएगा

अगर आप  पेटीएम का ऐप इस्तेमाल करते हैं तब आप हो यह जानने में जरा भी देर नहीं लगेगी कि पेटीएम के अंदर इसका एक खुद वॉलेट होता है मतलब एक बटवा और उस बट वे के अंदर यानी उस वॉलेट के अंदर आपका पैसा जमा रहता है आपने देखा होगा कि आप कुछ भी अगर अलग से पैसा रखना चाहते हैं तो यह पेटीएम वॉलेट के अंदर ही जमा हो जाता है.

लोन की इंक्वायरी और डिटेल  कैसे पता लगेगी

paytm personal loan repayment and requirements 

लोन की इंक्वायरी और डिटेल के लिए आप कंपनी की  वेबसाइट पर भी जा सकते हैं लेकिन यह सब करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपके हाथ में ही सब कुछ उपलब्ध है आप उसका ऐप खोलें गे और वहां पर उसके पास बुक में जाकर अपना हिस्ट्री चेक कर सकते हैं कि

क्या आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो गए हैं या नहीं अगर नहीं हुए हैं तब आपको पेटीएम के कस्टमर केयर पर लोन के मैनेजर से बात करनी होगी जो यह लोन का काम देख रहा होता है वैसे यह काम काफी आसानी से हो जाता है आपको इसमें बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.

Paytm personal loan or home loan

क्या पेटीएम पर्सनल लोन देता है या होम लोन देता है.

भाई साहब  ₹2  लाख  रुपए तक का  जो लोन दिया जा रहा है क्या आप उससे अपना घर बना सकते हैं  ₹2  लाख रुपए में शायद आज की डेट में यह पॉसिबल नहीं दिखता है.

यानी कि यह जो लोन है वह आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जा रहा है अगर आप कोई छोटा-मोटा कारोबार करते हैं तो आप अपने छोटे मोटे कारोबार को बढ़ाने के लिए कुछ पैसे की जरूरत पड़ती है और यह जरूरत पेटीएम आपके लिए पूरी कर रहा है तुरंत लोन देकर तो आप यह लोन ले सकते हैं और यह लोन पर्सनल लोन की कैटेगरी में आता है ना कि होम लोन की कैटेगरी में.

इसलिए पेटीएम अभी आपको पर्सनल लोन दे रहा है ना कि होम लोन.

  • Paytm loan for students
  • Paytm loan for housewives

क्या पेटीएम स्टूडेंट के लिए भी लोन दे रहा है बिल्कुल अगर आप इसकी जरूरतों को पूरा करते हैं यानी पेटीएम के  शर्तों को पूरा करते हैं ,यानी आप पढ़ाई के साथ कुछ काम कर रहे हैं और उस लोन को चुकाने की आपके अंदर ताकत है या आपके अंदर वह क्षमता है कि आप लोन लेने के बाद इस पैसे को चूका  देंगे तब आप स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो या कोई भी पार्ट टाइम काम करते हैं आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Paytm business loan apply online कैसे करें

पेटीएम बिजनेस लोन ही दे रहा है आप इसको पर्सनल लोन बोल सकते हैं आप इसको बिजनेस लोन बोल सकते हैं या आप इसको स्टूडेंट लोन बोल सकते हैं. इसका मकसद से लोगों को सक्षम बनाना है उनकी जरूरतों को पूरा करना है तो पेटीएम अभी बिजनेस लोन  ही दे रहा है मतलब वह पर्सनल लोन कह सकते हैं या इसको आप बिजनेस लोन कह सकते हैं.

आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी मैं कोई कमी नजर आती है तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम इसमें अपनी भूल सुधार करेंगे उसके लिए हमें कोई भी शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है.

और आप हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों और करीबियों लोगों तक जरूर शेयर करें आपका एक शेयर हमारे आत्मविश्वास को काफी हद तक बढ़ा देगा ताकि हम आपके लिए और भी ज्यादा पोस्ट या जानकारी लिख सके और आपकी समस्याओं का समाधान जल्दी आपके मोबाइल तक पहुंच जाए ,आप एक लाइक और एक शेयर जरूर करें धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment

close