Why you should not invest in Nifty bees| Best strategy to invest in nifty bees

Nifty Bees Meaning| what is nifty bees | which nifty bees is best | nifty bees target 2022,2023,2025

Nifty bees ETF निफ़्टी बीस  यह एक  इंडेक्स फंड है  जिसको मार्केट की भाषा में ETF Exchange traded funds  कहां जाता है

इस फंड (nifty bees etf)  को Nippon India ETF  के द्वारा चलाया जाता है.

निफ़्टी 50  जानते होंगे क्या होता है इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली 50 कंपनियों को एक जगह रखा जाता है और  उस इंडेक्स को निफ़्टी 50  कहा जाता है

निफ़्टी फिफ्टी क्या होता है इसके बारे में आप  यहां पूरा डिटेल में जा सकते हैं

What is nifty 50| NSE BSE|WHICH IS BETTER NSE OR BSE IN HINDI

भारतीय शेयर बाजार में  निफ़्टी की शुरुआत कब हुई थी पूरा डिटेल में आप यहां पढ़ सकते हैं

निफ़्टी बीस Nifty bees  के बारे में बात करेंगे कि आखिर इस इंडेक्स को क्यों बनाया गया और उसके पीछे क्या कारण है

इस इंडेक्स को बनाने के पीछे का कारण बहुत ही सिंपल है कि अगर कुछ इन्वेस्टर ऐसे हैं जो सीधे  स्टॉक मार्केट  की कंपनियों में इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं  और इसके साथ-साथ वह म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं

free stocks kaha se milenge
Free IPO List

क्योंकि बहुत लोगों को एक डर होता है कि हम अगर सीधे कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं  वहां पर अगर कंपनी का स्टॉक नीचे गिर जाता है तब जरूरी नहीं है कि वह ऊपर उठेगा या कब उठेगा कोई भी अंदाजा नहीं होता है

और दूसरा म्यूच्यूअल फंड कंपनी में बहुत सारे लोग इसलिए इन्वेस्ट नहीं करते हैं क्योंकि म्यूच्यूअल फंड कंपनी कुछ कमीशन कस्टमर से लेती है जो कि कुछ लोग नहीं देना चाहते हैं

Nifty Bees index  यह एक तरीके का ऐसा फंड बनाया गया जो की मार्केट के उतार-चढ़ाव के साथ चलता है और इसमें जोखिम बहुत ही कम होता है

यह  इंडेक्स उन लोगों के लिए है जो बहुत ही  कम  रिस्क लेना चाहते हैं या जोखिम उठाना चाहते हैं और स्टॉक मार्केट में पैसा भी कमाना चाहते है

How to invest in nifty bees| nifty bees me Kaise invest kare

निफ़्टी बीस  कैसे काम करता है. जैसा कि आपको बताया है कि मार्केट मतलब Nifty 50 index  जैसे-जैसे परफॉर्म करेगा यह भी उसी के जरिए  परफॉर्म करेगा

चलिए उसको एक उदाहरण से समझते हैं

हमने यहां पर इस चार्ट में nifty 50  का 20 साल पुराना चार्ट  में Data  लिया है 

39 1
nifty bees annaul retun
nifty bees annaul retun what is the annaul return of nifty bees

आप यहां पर देख सकते हैं 2002 में Nifty 50  इंडेक्स 1100 Points  के आस पास था मतलब उस जमाने में हमारा  निफ़्टी इंडेक्स कितने पॉइंट पर ट्रेडिंग कर रहा था

अब दूसरी चार्ट में आप देख रहे होंगे Nifty Bees Index  लगा रखा है और आपको यहां पर हम दिखाते हैं कि  सन 2002 में  निफ़्टी बीस 11 Points  पर था

Free Bonus Stocks
Free Dividend stocks kaise milega

इससे आपको क्या पता लग रहा है

बहुत ही सिंपल तरीके से यहां पर आप समझ सकते हैं कि Nifty Bees Nifty 50  के 100 Points  के बराबर है

मतलब  निफ्टी के 100 पॉइंट  निफ़्टीबीस के 1  पॉइंट के बराबर हैं

यहां पर 1 पॉइंट  लेने के पीछे का कारण यह है कि इसके जोखिम को कम करना

मतलब अगर निफ्टी हर दिन का 100 पॉइंट ऊपर बढ़ेगा या गिरेगा तब निफ़्टी बीस के Index में 1  पॉइंट की बढ़ोतरी होगी या गिरावट होगी

इसमें इन्वेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान है आप बस  एंजल ब्रोकिंग  के डिमैट अकाउंट के मार्केट वॉच लिस्ट में स्थित आपको यह टाइप करना है 

आपको यहां पर  निफ़्टी Bees  नजर आ जाएगा आप इसको अपने Market watch list  में ऐड कर ले

जिस तरह से आप कोई स्टॉक खरीदते हैं उसी तरीके से आप इसको खरीद ले  आप इसकी कम से कम 100 Qty  एक बार में खरीद सकते हैं जैसे अभी के समय में मान लिया इसका trading pirce 180  रुपए है तब आप का प्राइस 

180*100=18000 rs  होगा

Method of investing in Nifty bees 

इसमें तरीका आपको एक SIP (systmatic investment Plan) की तरह करना होगा आप भूल कर भी कभी पूरा पैसा एक साथ ना डालें क्योंकि इससे होगा क्या  मान लेते हैं अचानक मार्केट में कोई गिरावट आ जाती है आपके द्वारा खरीदा गया निफ़्टीबीस बहुत ही नुकसान में चला जाएगा और आपके पास एवरेज करने के लिए भी पैसे नहीं होंगे

इसलिए आप हमेशा इसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा डालते रहें और हर महीने कुछ ना कुछ  इसमें कुछ ना कुछ खरीदते रहे अगर आप इस में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तब यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है अगर हम निफ्टी का पुराना रिकॉर्ड देखें   उस आकलन से ही हम इसका भविष्य में होने वाले रिटर्न का अनुमान लगा सकते हैं

Nifty Bees average annual return| average return Kitna hai nifty bees ka

इसका एनुअल  रिटर्न मार्केट पर निर्भर करता है और अगर आप इसका पुराना डाटा देखें अगर आप 10 साल पुराना निफ़्टी  का डाटा देखते हैं तब पता चलता है कि यह कम से कम इसने 4  गुना रिटर्न इन्वेस्टर को बना करके दिए हैं

अगर  किसी ने इसमें 2012 में 10 Lakh  का इन्वेस्ट किया होता  तो आज सिर्फ 10 साल के अंदर उसके पास 40 Lakh  रुपए की रकम होती

इससे यह पता लगता है कि  Nifty Bees Index  इंडेक्स ने Bank FD fixed deposit  से कई गुना बेहतर रिटर्न दिए हैं

what is the best nifty bees trading strategy? 

निफ़्टी बीस ट्रेडिंग स्ट्रेटजी शॉर्ट टर्म के लिए हो सकती है,  postional  ट्रेडिंग कर सकते हैं.

और आप इसमें  इंट्राडे भी कर सकते हैं

इसके लिए strategy  उन लोगों के लिए काफी आसान हो जाती है जो कि पहले से ही  मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे हैं

 सबसे पहले Intraday  ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी  के बारे में बात करेंगे

10 Intraday trading tips for beginners|kaise trade kare without loss

इसके लिए  आपको मॉर्निंग में 9:30  के बाद ही ट्रेडिंग के लिए सोचना है उसकी वजह यह है कि यह प्राइस अपडेट नहीं लेता है क्योंकि यह इंडेक्स से चलता है

आपको निफ्टी का चार्ट देखना है और चार्ट कैंडल  5 मिनट की लगानी है 

अब आपको एक काम करना है  की  अगर  जितने भी रुपए से ट्रेडिंग करने जा रहे हैं तब आप उसका सिर्फ 20%  एक बार में लगा दे  जैसा कि मैंने बताया है कि कभी भी पूरा पैसा ना डालें एक बार में इससे यह होगा कि आपका पैसा फस जाएगा

फिर आप मार्केट का ट्रेंड देखें और अपने बाकी पैसे को एवरेज करने की कोशिश करें बहुत ही सिंपल सी स्ट्रेटेजी  है और  अगर दिन का  सिर्फ  3%  मुनाफा आपका निकल आता है तब आप तुरंत अपनी पोजीशन काट कर निकल आए  लालच बिल्कुल भी ना करें और दोबारा ट्रेडिंग उस दिन बिल्कुल भी ना करें सिस्टम बंद करके बैठ जाएं .Greedy  ना  बने

अगर आपको इसको पोजीशनल करना है तब आप अपनी पोजीशन को या तो  Headge  कर सकते हैं या फिर आप इसको SIP  की तरह करें बहुत ही आसान तरीके से आप कर सकते हैं What is heading read here

आप जब भी मार्केट में गिरावट हो तब वहां पर थोड़ी क्वांटिटी खरीद ले

एक और  बढ़िया  strategy  यह हो सकती हैं कि आप  निफ्टी का फ्यूचर Sell  कर दें और फ्यूचर में जितनी भी Qty  होंगी उसकी 1.5 times qty आप Nifty bees  की खरीद ले

इससे होगा कि अगर मार्केट बढ़ेगी तब आपका नुकसान नहीं होगा और गिरेगा तो भी नुकसान नहीं होगा आप दोनों तरीके से फायदे में ही रहने वाले हैं

इस  Strategy  को आप  Angle broking  ऐप के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं 

nifty bees intraday trading statgies
what is the best trading stratgies of nifty bees for intraday and future how to hedge nifty bees index fund

इस लिंक के जरिए आप एक बार ट्राई करने की कोशिश करें

Free cheap Deamat account, sabse sasta or badiya demat account kaha se khole, Badiya share acche bhav par kaise kharide or paise kamaye

Can I buy Nifty bees for long term

क्या निफ़्टी बीस   इंडेक्सको  लॉन्ग टाइम के लिए खरीदा जा सकता है बिल्कुल आप इसको  लॉन्ग टर्म के लिए जितना ज्यादा आप खरीदते हैं आपको यह मुनाफा उतना ही बढ़कर होने वाला है

Can I do Intraday Nifty Bees

क्या इसमें हम इंट्राडे कर सकते हैं बिल्कुल आप इसमें  इंट्राडे ट्रेडिंग की जा सकती है और बढ़िया तरीके से की जा सकती है इसके लिए आपको कुछ टेक्निकल एनालिसिस के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए
टेक्निकल एनालिसिस इंडिकेटर के बारे में आप  यहां पर काफी अच्छे से पढ़ सकते हैं

is Nifty Bees is safe

यह एक बढ़िया ETF fund  फंड है  एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है इसको nippon india etf nifty bees
के जरिए चलाया जाता है

Nifty Bees companies Stock list| How many companies in nifty bees

इसमें Nifty की 50 कंपनियां लिस्ट है जो की टॉप कंपनियां है और उसमें ही ट्रेडिंग की जाती है
इससे यह पता लगता है कि यहां पर जोखिम बहुत ही कम हो जाता है इसका मतलब यहां पर जो कि बहुत ही लिमिटेड और   नपा-तुला  है

Spread the love

Leave a Comment

close