Is Bid price and ask price not good for trading| how to trade in Bid price

Table of Contents

Bid price is the right method of stock market to take a Oder

What is the Exact method of Bid price in Stock Market Bid Method Price

What is bid price and ask price in stock market with example?

आज हम ट्रेडिंग में होने वाले Bid Price  के बारे में बात करेंगे और यह जाने की कोशिश करेंगे कि आखिर  Bid Price क्या होता है.

दोस्तों आप सभी को पता होगा कि अगर आप स्टॉक मार्केट में किसी भी  शेयर को खरीदते हैं.  तब  उस शेयर को किसी ने Sell  किया होगा तभी  आपको यह  शेयर मिला.

ठीक उसी तरह जब आप  इस शेयर को बेचना चाहेंगे . तब आपको इसके लिए कोई खरीदार ढूंढना पड़ेगा.

इसको अगर हम ट्रेडिंग की भाषा में बोले  तो यह Buyers  और Sellers  के  बीच का  सौदा होता है.

चलो तो हम इसको थोड़ा  आपको 1990  के  समय  में लेकर चलते हैं कि उस समय Ask price यह कैसे काम करता  था.

आपको हर्षद मेहता की  वेब सीरीज Scam 1992  तो जरूर याद होगी अगर नहीं  याद है तो आप देख सकते हैं.

आपने देखा होगा कि उस समय Bid (बोली लगाना) Ask (कीमत  मांगना)  यह सारा काम  कुछ व्यक्तियों द्वारा किया जाता था जिसको उस समय Jobber  बोला जाता था.

जो कि एक  डीलर या  Jobber  के द्वारा यह काम किया जाता था. Jobber  का काम यह होता था कि वह आपके कंपनी के शेयर को  खरीदता और बेचता भी था.

उसको कुछ लोग डीलर भी बोलते थे. लेकिन ज्यादातर लोग  उसे JOBBER  बोलते थे.

इसको एक उदाहरण से समझते हैं अगर कोई डीलर या जॉबर आप से कोई शेयर खरीदा है तब वह उस शेयर का भाव Quote  करता है जैसे कि 198  रुपए प्रति शेयर के भाव पर उसने यह भाव Quote  किया है.

अगर आप अपने शेयर जॉबर को बेचना चाहते हैं तब आपको  तब  जॉबर  उस शेयर  की दूसरी कीमत quote  करेगा। जो कीमत मार्केट में कम होगी  जैसे मान लिया 180  रुपए प्रति शेयर।

मान लिया उसने आपसे शेयर खरीदने के लिए 180  रुपए का भाव दिया है तब  अगर आप उससे  किसी भी कंपनी के शेयर का भाव पूछेंगे  तब वह आपको सीधे  आपसे यह नहीं पूछेगा कि आप को खरीदना है या बेचना है वह आपसे बस एक भाव बताएगा 

जैसे 180 /190 

मतलब अगर आप शेयर बेचना चाहेंगे तब आपको वही शेयर 180  रुपए के भाव पर बिकेगा।

और अगर  जॉबर फिर से वही शेयर आपको बेचना  चाहेगा तब आप उस शेयर को 190  रुपए के भाव पर खरीद पाएंगे।

इस तरह के बिड  और आस्क के फर्क ( दूरी ) को स्प्रेड  कहते हैं.

अगर यह स्प्रेड  मतलब  बिड  और आस्क के बीच का  डिस्टेंस काफी बड़ा होता है तब यह माना जाता है कि वह स्टॉक illiquid  है.

मतलब ऐसे स्टॉक्स में  बहुत ही ज्यादा खरीदी और बिक्री नहीं होती है बहुत कम होती है.

इसको आज के समय के हिसाब से अगर आप देखें तो  कोई भी penny stock  इसमें बहुत ही ज्यादा  खरीदी और बिक्री नहीं होती है और ऐसे स्टॉक कभी भी अचानक से बढ़ जाते हैं और अचानक से गिर जाते हैं.

बहुत बार इनमें स्प्रेड  काफी कम होता है और इसको हम आज के समय के निफ़्टी 50  के स्टॉक्स  से तुलना कर सकते हैं.

ऐसे स्टॉक्स में वॉल्यूम काफी ज्यादा होता है.

Bid and Ask price in stock option me kya hota hai

अगर आपको stock खरीदना है. तब आपको कोई  बेचने वाले को ढूंढना होगा उसी तरह से अगर आपको स्टॉक बेचना है तब आपको किसी खरीदने वाले को ढूंढना होगा.

इसके लिए मैंने पुराने जमाने का उदाहरण दिया कि उस समय कैसे काम होता था अब आज के जमाने के जब ऑनलाइन सारा काम होता है तब यह कैसे काम करता है चलो इसको समझते हैं.

आपने बहुत बार ऑप्शन चैन में देखा होगा  कि 2 तरह के  प्राइस आपको नजर आते हैं Strike Price  के साथ में तब वहां पर आपको थोड़ा सा  समझने में दिक्कत भी होती है कि यह दो प्राइस क्या है Bid price and ask price in option chain

जिस कीमत पर शेयर बेचा जाता है . उस शेयर की कीमत को ask  प्राइस बोला जाता है क्योंकि यह प्राइस आपके द्वारा मांगा जा रहा है और उसी तरह से जिस भाव पर  खरीदार आप से खरीदना चाहता है वह शेयर को Bid price  बोला जाता है.

Strike Price kya hota hai

स्ट्राइक प्राइस  वह प्राइस होता है जिस प्राइस पर  मार्केट अभी के समय में लगातार Flautuate  कर रहा होता है. 

जैसे अगर बैंक निफ़्टी ऑप्शन की बात करें मान लेते हैं कि  बैंक निफ़्टी ऑप्शन अभी के समय 38500   पर उसका आस्क प्राइस  का प्रीमियम Call  या Put  किसी भी तरफ  कुछ संख्या में है जैसे 38500 CE 68  रुपए पर  मिल रहा है.  और उसी तरफ 37500 PE 98  रुपए पर मिल रहा है.

इसी तरह से अगर हम कोई स्टॉक ऑप्शन को लेते हैं तो भी उसके कॉल और पुट के ऑप्शन को हम उसके स्ट्राइक प्राइस के द्वारा ही निकाल पाएंगे  या पता कर पाएंगे कि अभी उसका Stock option strike price  कितना चल रहा है.

bid quantity and bid price

उसके लिए

bajaj auto 

क्रमांक     आस्क प्राइस- बेचने की कीमत/बेचने वाला क्या कीमत मांग रहा है        कितने शेयर हैं बेचने के लिए      बेचने वालों की संख्या

1      3298.8     2      2

2      3295.85   4      2

3      3296        8      2

4      3296.2     25    1

5      3308.25   5      1

अगर हम एक  बजाज ऑटो का उदाहरण लेते हैं और बजाज ऑटो के स्टॉक्स से  यह समझते हैं कि अभी आपको बजाज ऑटो का stock  किस कीमत पर बेचना चाहते हैं.

इस कीमत पर बेचने के लिए यहां पर 5 Bid Price  और 5 Ask Price  लगाई गई है.

पहला प्राइस 3298.8  बजाज ऑटो के स्टॉक  को बेचने के लिए लगाया गया है  इस प्राइस को बेचने के लिए  ही यह सबसे अच्छी कीमत मानी जा रही है बेचने वाला इसे इस भाव पर बेचना चाहता है.

लेकिन इस भाव पर सिर्फ 2  शेयर मिल रहे हैं. 

और वह भी दोनों अलग-अलग लोगों के द्वारा बेचे जा रहे हैं

इसके बाद सबसे अच्छी कीमत 3295.85  रुपए हैं इस कीमत पर 4  शेयर बेचे जा रहे हैं  और इसको 2 लोग Sell  कर रहे हैं.

तीसरी सबसे अच्छी कीमत 3296  रुपए है  इस कीमत पर 8  शेयर बेचे जा रहे हैं  और इसको भी 2  दो लोग बेच रहे हैं.

आप को दिख रहा होगा  सबसे ऊंची बोली 3308  रुपए पर ये बोली  सबसे नीचे लगी हुई है  और इस कीमत पर 5  शेयर मिल रहे हैं.

आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों है कि जो बोली सबसे ज्यादा है वह सबसे नीचे क्यों.

इसका सिंपल सा  लॉजिक यह है कि स्टॉक एक्सचेंज ऐसे Bid  को हमेशा प्राथमिकता देता है जिनकी बोली सबसे कम होती है.

और उन लोगों को पहले दिखाता है जो लोग अपना माल सबसे कम कीमत पर बेचना चाहते हैं.

Bid quantity and bid price

क्रमांक     बिड प्राइस- खरीदने वाला कितनी कीमत देने को तैयार है    बिड क्वांटिटी- कितने शेयरों की मांग है       खरीदार की संख्या

1      3398.75   10    5

2      3398.2     6      1

3      3397.15   1      1

4      3396.85   6      1

5      3396.75   125  1

यहां पर आपको एक spread quote window  दिखाई गई है और इसमें हमने बजाज ऑटो का उदहारण  लिया है हम यहां पर देख पा  रहे हैं कि  अगर हमें बजाज ऑटो का स्टॉक  बेचना है तब उसके लिए सबसे अच्छी कीमत 3398.75  रुपए दिखती है अब अगर आपको  बजाज ऑटो के 20  स्टॉक बेचने है तब आपको  10   स्टॉक 3398  की कीमत पर बेचने पड़ेंगे .

और आपके बाकी के  स्टॉक इन कीमत पर बिकेंगे अगर आप मार्किट प्राइस पर बेचते है 

3398.2  पर 6

3397.15  पर 1

3396.85  पर 3 

आपके stocks  बिकेंगे इस तरह से आपके टोटल 20  stocks  बिक जायेंगे.

Limit oder kya hota hai

लिमिट आर्डर वह  ऑर्डर होता है जहां पर हम अपना प्राइस  सिलेक्ट करते हैं अगर हमें कोई खरीदार उस भाव पर  मिल जाता है तब हमारा Limit oder  अपने आप  कंप्यूटर के द्वारा बिक जाता है अगर आप उसको बेचना चाहते हैं और अगर आप उसको खरीदना चाहते हैं तो अपने आप लोग कंप्यूटर के द्वारा खरीद लिया जाता है.

इसको हम बजाज ऑटो के उदाहरण से ही समझते हैं मान लिया हम बजाज ऑटो  के स्टॉक  के 10  शेयर 3395  रुपए के भाव पर खरीदना चाहते हैं तब हमें फिलहाल कोई भी बेचने वाला नहीं दिख रहा है इस भाव पर इसके लिए हमें अपना Ask  प्राइस जिसको  लिमिट ऑर्डर बोलते हैं वहां पर हम लगाकर छोड़ देते हैं और अगर कोई  बेचने वाला इस भाव पर आ जाता है तब हमारा कंप्यूटर उसको खरीद लेता है.

Market order limit order stop order kya hota hai| Market oder blocked kyon ho jata hai

मार्केट  ऑर्डर में हम अगर हमें तुरंत अपने  शेयर्स को बेचना है या खरीदना है और हम इंतजार नहीं कर सकते या जो अभी हमें भाव दिख रहा है वह हमारे लिए सबसे अच्छा भाव हमें लग रहा है तब हम कोई भी Limit  नहीं लगाएंगे हम बाजार में जो भाव चल रहा होगा उस  भाव पर ही खरीद लेंगे या अगर हमें  सेल करना होगा तो हम उसे Sell कर देंगे . Market oder   को  सिलेक्ट करके.

दोस्तों आपको उम्मीद करता हूं जो यह हमने बताया है काफी डिटेल में समझाने की कोशिश की है और बहुत ही आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है अगर आपको हमारा प्रयास जरा भी अच्छा लगा है तो इस ऑडियो को आप दूसरों तक जरूर शेयर करें.  आप हमें कोई भी सुझाव दे सकते हैं कमेंट के जरिए.

Spread the love

Leave a Comment

close