Table of Contents
How to start intraday trading in zerodha
इंट्राडे का मतलब आप नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं जैसे Intra+Day मतलब इंट्रा मतलब एक सीमा
दिन का मतलब समय
इसका पूरा मतलब यह हुआ आपको 1 दिन के अंदर यहां पर दिन का मतलब स्टॉक मार्केट के खुलने और बंद होने के बीच का है.
जैसे स्टॉक मार्केट सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम को 3:30 पर बंद हो जाता है. तब आपको अगर कोई ट्रेडिंग करनी है इंट्राडे में आपकोइस समय के अंदर ही करना है आपको इसी समय में खरीदना है और इसी समय में बेचना है.
शायद आपको समझ में आ गया होगा इंट्राडे का मतलब क्या होता है.
इसका सिंपल सा मतलब यही है कि दिन के अंदर ही खरीद और बिक्री करना किसी भी शेयर्स की या आप कोई और किसी में ट्रेडिंग करते हैंजैसे कि कमोडिटी तब उसका जो भी समय होगा आपको उसी समय के अंदर ही Buy and Sell करना है.
- कमोडिटी का समय सुबह 9:00 से रात के 11:00 बज कर 55 मिनट तक चलता है.
- करंसी ट्रेडिंग का समय जिसमें आप डॉलर में ट्रेडिंग कर सकते हैं उसका समय
- सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक चलता है
- इक्विटी मार्केट या शेयर्स मार्केट का समय सुबह 9:15 से दोपहर के 3:30 बजे तक चलता है.
Why do investors and traders choose intraday trading?
इन्वेस्टर और ट्रेडर इंट्राडे ट्रेडिंग करना क्यों पसंद करते हैं?
इसका उत्तर आप खुद अपने आप से दे सकते हैं कि आपको क्या पसंद है यह आपकी अपनी खुद की चॉइस पर पसंद ना पसंद पर निर्भर
करता है कि आप कौन सी ट्रेडिंग करना चाहते हैं.
अगर आपको मार्केट का उतार- चढ़ाव जिसको बोलते हैं Volality बहुत पसंद आती है और आप उसमें अपने आप को बहुत ही ज्यादा परफेक्ट पाते हैं कि इस Volality का फायदा उठा कर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं तब आप को इंट्राडे ट्रेडिंग में एंट्री ले सकते हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग थोड़ा सा attractive होता है उसका कारण यह है कि यहां पर आपको अगले दिन पोजीशन को होल्ड करने के लिए इंतजार नहींकरना होता है.
आपको ब्रोकर की तरफ से कुछ Margin money मिल जाता है. जिसमें आप अपना थोड़ा सा पैसा मिलाकर उसमें बड़ा मुनाफा कमाने की हिम्मत जुटा सकते हैं.
Intraday trading tips for trading in NSE India live market
इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स एनएससी इंडिया की Live मार्केट में लेना सही है या गलत
Live market tips for intraday trading
हम इसे बहुत सारे लोग लाइव मार्केट में जब होते हैं तब यह सोचते हैं कि यार शायद अगर इस स्टॉक में
मुझे पहले से पता होता कि यह होने वाला है तो मैं यहां पर यह खरीद लेता और मोटा मुनाफा बना लेता.
अब लोगों की इसी भावना सेंटीमेंट को दूसरे लोग पकड़ कर उनको अपना calls and tips कॉल और टिप्स sell करना शुरू कर देते हैं
10 free Intraday call and tips profitable
इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत सारे लोग यहां पर अक्सर यही देखने में आता है की वह अपना पहले से होमवर्क नहीं
करके आते हैं और होमवर्क ना करने का कारण यह है. कि यहां पर बहुत सारे स्टॉक होते हैं.
लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में यह बोला जाता है कि आप कुछ स्टॉक पहले से ही सिलेक्ट करके रख ले ताकि आपको उसकी चाल पकड़ना आसान हो जाए.
लेकिन फिर भी ऐसा लोग नहीं करते हैं. क्योंकि मार्केट की जो उतार-चढ़ाव होती है या उठापटक होती है उसमें वह उलझ जाते हैं.
Intraday trading tips and calls are safe
इंट्राडे के लिए Call लेना इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स लेना यह बिल्कुल भी मेरे हिसाब से यह मेरे अपने खुद के
विचार से बिल्कुल भी सही नहीं है पूरी तरीके से गलत है.
इसके कुछ कारण मैं आपको यहां पर बताने की कोशिश करूंगा.
ट्रेडिंग टिप्स यह कॉल पर भरोसा करना दूसरों की या पैसे देकर के कॉल खरीदना या टिप्स लेना
इसलिए गलत है क्योंकि यहां पर जिस मार्केट में आप पैसा बनाने के लिए आए हैं यह मार्केट आपको
बिल्कुल भी आसानी से पैसा नहीं देने वाला है.
यह आपको परेशान करेगा यह का मतलब मार्केट.
आपको इस परेशानी से ही सीखना है.
अगर आप यहां पर यह सोच कर के आए हैं कि आप 1 दिन में पैसा बना लेंगे और उसको लंबे समय तक के लिए मजे करेंगे तब यह बिल्कुल भी गलत होगा.
अगर आपको यहां पर लंबी रेस का घोड़ा बनना है तब आपको यहाँ इस
मार्किट में दूसरों की कॉल या दूसरों की टिप्स नहीं लेनी है क्योंकि बहुत बार हो सकता है दूसरों की कॉल या टिप्स से आपको फायदा होगा और आप उससे कुछ समय के लिए पैसे भी बना लेंगे लेकर लंबे समय तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलने वाला है आप यहां पर धीरे-धीरे नुकसान उठाना शुरू कर देंगे अगर दूसरों की टिप्स पर ही बैठे रहेंगे या उनकी स्ट्रेटेजी को फॉलो करते रहेंगे.
अगर आपको इस मार्किट में काम करना है तब आपको आपकी खुद की एनालिसिस करनी होगी स्टॉक को समझना होगा फिर आपको अपनी खुद की strategy बनानी पड़ेगी.
जो लोग भी Paid Calls and tips for intraday trading के लिए बेच रहे हैं वह बिल्कुल भी सही नहीं कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं
Is Intraday trading is very risky
क्या इंट्राडे ट्रेडिंग करना बहुत ही बड़ा जोखिम हो सकता है|इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स
इंट्राडे ट्रेडिंग अगर आप करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि यह बहुत ही बड़ा जोखिम भरा खेल होता है.
इस जोखिम को समझने के कई आसान से कारण है
जैसे
यहां पर अगर आप कोई भी शेयर्स या stock को चुनते हैं trade करने के लिए तब वह आपकी हिसाब से नहीं चलता है आपको बहुत ही
ज्यादा नुकसान होने लगता है और आपको मजबूरी में अपनी पोजीशन को नुकसान में काटना पड़ता है क्योंकि आप इस पोजीशन को Hold
नहीं कर पाते हैं यह सोचकर इस शायद यह कल फिर गिर जाएगा और मुझे बड़ा नुकसान हो जाएगा.
इसका दूसरा भी कारण है कि पोजीशन को ना होल्ड करने का
इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले बहुत ही ज्यादा लोग जैसे लगभग 90 परसेंट लोग ब्रोकर का मार्जिन लेकर या उसका पैसा लेकर के ट्रेड करते हैं इस वजह से उनको नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है क्योंकि जब उनकी पोजीशन उल्टी दिशा में चलने लगती है तब वह उसको
काटना उनकी मजबूरी इसलिए हो जाती है क्योंकि अगर उन्होंने अपनी पोजीशन को खुद नहीं काटा तब ब्रोकर उनकी पोजीशन को 3:00
बजे के आसपास खुद ही काट देगा और साथ ही साथ उस पर वह काटने का चार्ज भी लेगा.
अब आप समझ गए होंगे कि इंट्राडे करना कितना बड़ा जोखिम लेना हो सकता है.
Read also useful link
- Bank Nifty me trade kaise le| what is Bank nifty
- What is DP in stock Market
- What is SGX Nifty how to trade in Sgx nifty
अगर आपको यह जानकारी इससे कुछ भी थोड़ा बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है तब आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें सभी सोशल मीडिया पर और आपको कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं हम आपको उसका उत्तर देने की कोशिश जरूर करेंगे।