what is stop loss| Why stop loss hits

दोस्तों अपने जब भी trade  किया है तो अक्सर देखा होगा कि आप जब कोई स्टॉप लॉस लगाने हैं तो वह बहुत जल्दी हिट कर जाता है और हिट करने के बाद वापस आ जाता है तो इसका तरीका क्या है कि आप ऐसा स्टॉपलॉस लगाएं कि वह hit  ना करें या हिट करें तो फिर वहां से वापस लाएं

स्टॉप लॉस की भी अपनी एक साइकोलॉजि होती है कि वह वहां से वापस आ जाता है

आइए इसके कुछ कारणों के बारे में यहां पर गौर करें

सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आप किस में trade करते हैं, मतलब कि आप सिर्फ स्टॉक में ट्रेड करते हैं या फिर आप इंडेक्स में ट्रेड करते हैं जैसे कि हम आपसे बात करें कि आप निफ्टी या बैंक Nifty  me trade करते हैं ye  इंडेक्स हैं या फिर आप कोई एक stock  में ट्रेड करते हैं जैसे कि आप यस बैंक या फिर कोई कंपनी का stock  टेक महिंद्र मैंने उदाहरण लिया

अब आप स्टॉक में ट्रेड करते हैं तो सबसे पहले आपको यह जांच करना होगा कि जो स्टॉक है वह कैसा है मतलब उसका नेचर कैसा है नेचर का मतलब उसकी चाल कैसी है क्या वह बहुत ज्यादा उठापटक करता है या फिर एक बहुत एक नॉर्मल स्पीड से वह ट्रेड करता है

जैसे की हम बात करें कि कुछ पीएसयू stock होते हैं

पावर ग्रिड

कोल इंडिया

भेल

यह सब stock या और बहुत सारी लंबी लिस्ट हो सकती है जो होते हैं बहुत ही नॉर्मल मोमेंट me trade करते हैं तो इनके स्टॉप लॉस आपके दिमाग में पहले से सेट होते हैं कि यह stock यहां से बहुत ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा हां अगर कोई खराब न्यूज़ आ गई तो उसकी बात अलग है वहां पर पूरा का पूरा बाजार गिरने लगता है लगातार जैसे क्रोना के समय या कोई और खराब news आ जाए या फिर कोई स्टॉक में ही खराब हो जाए दो यहां पर काम नहीं करेगा लेकिन हम आम दिनों की बात करें तो आप डिसाइड कर सकते हैं कि यहां पर यह stock इस रेंज में है तो आप उसको उसी तरह से अपना स्टॉपलॉस लगा सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment

close