Short sell Meaning explain

दोस्तों  शॉर्ट सेल को समझने के लिए हमें थोड़ा सा स्टॉक के बारे में  दो बातें जान लेते हैं.

जैसा कि आपको पता है किसी  भी  शेयर में सौदा तब होता है जब उसको खरीदा और बेचा जाता है.

अगर आप किसी  शेयर को खरीदते हैं. तब वह सीधे किसी बेचने वाले के जरिए खरीद लिया जाता है.

लेकिन अगर मैं आपसे यह कहूं कि आप  किसी भी  शेयर को बेचना चाह रहे हैं तब आप उसे कैसे  बेचेंगे.

आप यही सोचेंगे कि बेचने से पहले  वह शेयर  हमारे पास होना चाहिए मतलब पहले से खरीदा हुआ होना चाहिए.

लेकिन अगर मैं आपसे यह कहूं कि आपके पास अगर शेयर नहीं है तब भी आप उसको  Sell  कर सकते हैं  और उसमें से कुछ मुनाफा कमा सकते हैं तब आप इसे क्या बोलेंगे.

जी हां आप इसे बोलेंगे शॉर्ट सेलिंग  या  सोर्टिंग Shorting

short selling  में  किसी भी  शेयर को सीधे बेचा जाता है खरीदने से पहले और अगर इसमें मुनाफा हो रहा है तब आपको मुनाफा काट लिया जाता है और अगर नुकसान है तो आपको नुकसान काटना पड़ता है.

चलिए इसको एक  रोजमर्रा की जिंदगी से एक उदाहरण समझते हैं कि मान लिया  सलमान एक मकान ‘X’  कीमत पर खरीदा है और उसको थोड़े समय के बाद ‘y’  कीमत पर बेच देता है  अब X  और y  के बीच जो भी कीमतों का अंतर होगा  वह उसका मुनाफा होगा।

लेकिन क्या ऐसा  आप यह सोच सकते हैं कि सलमान मकान खरीदने से पहले ही उसको बेच दे.

आप बोलेंगे कि यह नहीं हो सकता। जी हां यह बात बिल्कुल सही है रोजमर्रा की जिंदगी में  सोर्टिंग Shorting  जैसी कोई चीज नहीं होती है.

अब हम अगर बाजार के संदर्भ में देखें तो ऐसी कौन सी चीज होती है बाजार में जो एक ट्रेडर को प्रोत्साहित करती है शार्ट  करने के लिए.

इसको  स्टॉक के उदाहरण से समझते हैं मान लिया।

आशी एक ट्रेडर  है और वह एचसीएल  टेक्नोलॉजी का  स्टॉक लगातार  ट्रैक कर रही है.

उसे लगता है  कि कुछ समय के बाद  इस HCL टेक्नोलॉजी के स्टॉक  में थोड़ा बहुत Correction आ सकता है क्योंकि ये  स्टॉक  अपने  हाई प्राइस पर चल रहा है.  या  उसको यह लगता है कि इसका रिजल्ट आने वाला है और रिजल्ट में कुछ खराबी आ सकती है   तब स्टॉक में मुनाफावसूली  होने की पूरी संभावना नजर आती है.

इसलिए  अगले दिन जब  बाजार खुलता है तब वह  स्टॉक  को बेच देती है.

लेकिन यहां पर उसके पास कोई भी  एच.सी.एल  का पहले से खरीदा हुआ  शेयर नहीं है.

इसलिए वह  इक्विटी में इसको शॉर्ट सेल  करती है.

मान लेते हैं अभी  इस  शेयर का भाव 1380  रुपए पर चल  रहा है.

अगर यह भाव 1380  रुपए के नीचे जितना भी जाएगा उसको उतना फायदा होगा।

और यह भाव अगर 1380  के ऊपर निकल गया जैसे 1400  के पास तब उसको वहां पर नुकसान होने लगेगा।

साथ ही साथ यहां पर एक ध्यान देने वाली बात यह है कि उसको अपना सौदा  बाजार खत्म होने से पहले काटना होगा 

Square off  करना जरूरी है नहीं तो  एक्सचेंज  की तरफ से उसको एक बड़ी पेनल्टी लग सकती है.

What is the short-selling penalty by exchange?

एक्सचेंज  शॉर्ट  सेल करने पर  पेनाल्टी क्यों लगाता है.

Spot Market में  सबसे बड़ी रुकावट यह है कि आप इसको इंट्राडे में ही कर सकते हैं.

आपको अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना पड़ेगा बाजार बंद होने से पहले। 

आप इस पोजीशन को कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते या अगले दिन के लिए नहीं ले जा सकते हैं.  ऐसा क्यों होता है एक्सचेंज इसको इस नजरिए से क्यों देखता है.

शार्ट सेल  जब आप करते हैं तब आप किसी शेयर  को पहले बेच  रहे होते हैं.  आप जिस एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं उस एक्सचेंज में बैकेंड  पर  यह सूचना जाती है कि आपने यह  शेयर बेचा  है.

लेकिन एक्सचेंज  उस समय यह नहीं जान पाता है कि आपने जो बेचा  है वह आपके डिमैट अकाउंट में पहले से ही है या नहीं है.

एक्सचेंज को यह लगता है कि आपने जो शेयर बेचा  है आप उसकी शाम तक डिलीवरी करेंगे।  ऐसा करने के लिए  आपको अपने डीमेट में वह शेयर  रहने चाहिए।  और जब बाजार बंद होता है तब एक्सचेंज को यह पता लगता है कि आपने जो शेयर बेचा  है वह  आपके डीमेट अकाउंट में है ही नहीं।  तब वह इस पर 20%  की पेनल्टी लगाता है और आप का  शेयर ऑक्शन  मार्केट में  डाला जाता है.

इसको एक  उदाहरण  से समझते हैं. मान लिया आपने एक  स्टॉक को  शार्ट किया है और आप उसकी गिरती हुई कीमत का फायदा उठाना चाह रहे हैं.

मान लेते हैं कि आप  के शॉट करने के बाद  उस शेयर की कीमत नहीं गिरती है तब आप नुकसान में जाने लगेंगे और यह सोचेंगे कि इसको अगले दिन के लिए  कैरी फॉरवर्ड कर लिया जाए.

लेकिन बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज यह जान जाएगा कि आपके पास यह शेयर पहले से ही नहीं है.  क्योंकि  शॉर्ट सेल इंट्राडे में ब्रोकर किसी और  के शेयर आपको उधार देता है सिर्फ उस दिन के लिए. मार्केट बंद होने से पहले तक के लिए आपको वह उधार देता है.

जब मार्केट बंद हो जाता है तब यह बात एक्सचेंज  को पता लग जाती है और वहां पर आप  डिफॉल्ट हो जाते हैं ऐसी स्थिति में आपको  शॉर्ट डिलीवरी  का सामना करना पड़ता है.

ऐसी स्थिति को Short Delivary  बोलते हैं.

शार्ट डिलीवरी  जैसी स्थिति आ जाती है तब एक्सचेंज ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए ऑक्शन (नीलामी)  करता है आपके  शेयर की  आपको कम से कम 20%  की पेनल्टी   चुकानी पड़ सकती है.

इसलिए आप कभी भी अपने सौदे को  3:00 बजे से पहले ही काट दे. ऐसी स्थिति पैदा होने ही ना दें.

How to Short sell future and option | how to short nifty and Bank nifty | short stock option

अब आप सोच रहे होंगे की  एक्सचेंज ने  ऐसे नियम बनाए हैं कि हम ट्रेड ही नहीं कर सकते हैं. तो आप गलत हैं यहां पर एक्सचेंज ने आपको मौका दिया है कि आप डायरेक्ट किसी शेयर में  शॉर्ट ना करके आप उसके  फ्यूचर और ऑप्शन को शॉट  कर सकते हैं और उसको जब तक कि उसकी एक्सपायरी  डेट ना आ जाए तब तक आप उसको अपने पास  होल्ड करके रख सकते हैं.

फ्यूचर में कब तक होल्ड करके रख सकते हैं और ऑप्शन में

किसी भी स्टॉक का  फ्यूचर हो या  इसी इंडेक्स का  फ्यूचर जैसे  निफ़्टी या बैंक निफ़्टी इसकी एक्सपायरी 3  महीने तक की होती है कम से कम 3 महीने तक इसको रख सकते हैं.

Stock option shorting loss| naked shorting

क्या होगा अगर आपने कोई   स्टॉक का ऑप्शन को शार्ट किया है और वह बढ़ने लगे तब आपको नुकसान होने लगेगा तब उस  स्थिति में आपको कितना नुकसान हो सकता है.

इसको एक उदाहरण की तरह समझते हैं हम यहां पर फिर से HCL Technoligies   का  उदाहरण लेते हैं मान लेते हैं कि आप ने अभी  इस कंपनी का ऑप्शन Short  किया  और आप ने  इसको अपने पास  होल्ड करके भी रखा है और यह आपका ऑप्शन लॉस में जा रहा है लगातार क्योंकि इसका प्राइस ऊपर की तरफ बढ़ रहा है.

इस स्थिति में यह होगा कि जैसे इस की एक्सपायरी अगर नजदीक आती है तब आपको  इसका मार्जिन  आपका ब्रोकर बढ़ा देगा क्योंकि इसमें आपको काफी ज्यादा नुकसान हो रहा होगा.

इस स्थिति से बचने के लिए आपको हमेशा  अगर आप 1 Month  का ऑप्शन लेते हैं तब आपको 15 Days  दिनों के अंदर ही अपना सौदा काट कर के निकल जाना चाहिए.

क्योंकि अगर नहीं निकल पाते हैं तब यहाँ  पर मार्जिन आपको काफी ज्यादा बढ़ने लगता है.

अगर मार्जिन काफी ज्यादा बढ़ने लगे तब क्या करना होगा?

ऐसी स्थिति में अगर आप अपनी पोजीशन को नहीं काट पाते हैं तब आपका ब्रोकर आपसे   आपके ऑप्शन के बदले आपको Physical Delivary stocks  खरीदने के लिए बोलेगा. क्योंकि आप का सौदा की तारीख नजदीक आ चुकी है और आपको नुकसान हो रहा है.

जब आप  यह ऑप्शन के बदले stocks खरीदेंगे.  और साथ ही साथ आपका ब्रोकर आपसे 20% Penality fees  भी मांगेगा.

ताकि यह शेयर्स  उस व्यक्ति को वापस किए जा सके जिसके बदले में  आपने उसका  ऑप्शन  शार्ट किया है. और उस ऑप्शन से  आपको नुकसान हो रहा है.

Stocks option upper circuit in short selling

क्या होगा अगर आपने जो स्टॉक  का ऑप्शन  शॉर्ट किया है. और आप उस को नुकसान में काटना चाहते हैं लेकिन स्टाफ के ऑप्शन में लगातार  ऊपर की तरफ सर्किट लग रहे हैं जिसकी वजह से आप  अपनी पोजीशन को काट नहीं पा रहे हैं.

ऐसी स्थिति में  ब्रोकर आपके   शेयर को पहले Physical Delivary  में  करवाएगा फिर वह आपके  शेयर को  ऑक्शन  नीलामी में डालेगा वहां पर जो भी बायर मिलेगा  जिस रेट पर वह Ask Price or Bid Price  मिलेगा वहां पर ब्रोकर  आपके   शेयर को बेचेगा. और आपसे पेनल्टी भी लेगा.

आस्क  प्राइस  बिड  प्राइस  कैसे आपके  प्रॉफिट को  बढ़ा देता है पूरा  पढ़ें

इस तरह की   स्थिति से बचने के लिए आपको हमेशा अपने  स्टॉक ऑप्शन को 15  दिन से पहले ही काटने की कोशिश करनी चाहिए.

अगर आप नए हैं मार्केट में  तब मेरी यह सलाह रहेगी कि आप स्टॉक ऑप्शंस  से बिल्कुल दूर रहें इस के चक्कर में ना पड़े इससे अच्छा आप  बैंक निफ़्टी ऑप्शन और निफ़्टी ऑप्शन में काम करें.

How to Short sell in currency | forex trading | usdinr

अगर आप करेंसी में शॉर्ट सेल करते हैं तब यह एक अच्छा जरिया बन सकता है क्योंकि यहां पर आपको नुकसान भी कम हो सकता है और आपका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां पर मार्जिन भी कम लगता है.

क्योंकि यहां पर करेंसी में ट्रेडिंग हमेशा Pair trading  होती है जैसे कि आप  एक करेंसी को  शार्ट कर रहे हैं तो दूसरी करेंसी में लॉन्ग हो रहे हैं.

करेंसी  में  pair trading  जैसे USD/INR , GBP/INR

हमेशा जोड़ों में ट्रेडिंग होती है.  इसको ऐसे समझते हैं जैसे मान लिया आप US Dollor  में आप  लॉन्ग हैं.  तब आप INR को short  कर सकते हैं इससे आपका  काफी अच्छा Headge postion  बन जाता है और आपको नुकसान होने की संभावना भी कम हो जाती है.

मार्जिन भी कम लगता है करेंसी ट्रेडिंग में 

शॉर्ट  सेल के क्या नुकसान हो सकते हैं|  शॉर्ट सेलिंग के नुकसान

शॉर्ट सेलिंग से बहुत ही  बड़े नुकसान हो सकते हैं क्योंकि अगर स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है तब आपको काफी बड़ा नुकसान होने की संभावना भी बढ़ जाती है

शॉर्ट सेल में हमेशा  uncertanity   बनी रहती है इसलिए डर भी बना रहता है

कंपनी का शेयर  कीमत को सीधे प्रभावित करता है जिससे काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना बढ़ जाती है

इसमें बहुत ज्यादा  फ्रॉड और धोखाधड़ी की भी संभावना बढ़ जाती है क्योंकि कुछ लोग कभी-कभी किसी  स्टॉक को   शॉर्ट करने लगते हैं जिससे उसकी कीमत तेजी से गिरने लगती है.

वैसे अगर सीधे शब्दों में बताएं तो शॉर्ट सेलिंग एक खतरनाक  ट्रेडिंग है इसको हमेशा  अपने रिक्स से बचाने के लिए जैसे Headge  करने के उद्देश्य से करना चाहिए.  नहीं तो इससे दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए.

Spread the love

Leave a Comment

close