What is Stock Market |How to learn stock market in free| intraday se kaise paise kamaye
शेयर मार्केट में नये लोगों को सबसे पहले क्या सीखना चाहिए ? यह टॉपिक उन लोगों के लिए है जो शेयर मार्केट में एकदम नए या एक बिगिनर्सनर्स है और उनको मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता और वह बहुत ही उत्शुकता के साथ या कहें कि बहुत ही ज्यादा एनर्जी इस मार्केट में आना चाहते हैं और नई चीजें सीखकर इसमें पैसा बनाने की कोशिश करना चाहते हैं| तो शेयर मार्केट में आने के लिए सबसे पहले आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जहां पर ज्यादा देखा गया है कि लोग इसको एक गेम की तरह सोच कर के आते हैं कि यह पैसा बनाने की मशीन है यहां पर हम आएंगे कुछ पैसा डालेंगे और अपना पैसा डबल कर के शाम को चले जायेंगे ऐसा नहीं होता है या अगर आप एक जॉब भी करते हैं और अपनी जॉब को बहुत ही रोजाना एक वह काम करते हैं तो आपकी कंपनी आपको महीने के आखिर में आपको कुछ पैसे देती है जिसको आप सैलरी बोलते हैं|अब बात करते हैं यहां पर ट्रेडिंग को लेकर की ट्रेडिंग अगर आप करते हैं या आप स्टॉक मार्केट में आते हैं तो स्टॉक मार्केट में जो लोग आते है वह लोग दो तरह के लोग होते हैनंबर 1 वह निवेशक के तौर पर आते हैं और नंबर दो वह रोज पैसा कमाना चाहते हैं इसलिए वह एक इंट्राडे के तौर पर आते हैं और अगर देखा जाए तो ज्यादातर लोग इसी तरीके से आना पसंद करते हैं जिसको इंट्राडे ट्रेड बोलते हैं क्योंकि वहां पर उनको लंबे समय तक इंतजार नहीं करना इंट्राडे ट्रेडर के लिए नियम और शर्तें जोखिम लेने की आदत मार्केट बहुत ही अनिश्चित होता है वह कभी भी किसी भी दिशा में भाग सकता है यानी कि बोला जाए कि आपने जिस दिशा को देख करके आपने उसमें पोजिशन बनाई है तो वह आपकी उलटी दिशा में जा सकता है तो कह कि आपको एक जोखिम लेने की आदत होनी चाहिए| आपको घबराहट में आ करके अपनी पोजीशन नहीं काटनी चाहिए इसका मतलब यह नहीं कि आप अपना स्टॉपलॉस लगाकर के काम नहीं करेंगे आपको हमेशा stop-loss लगा काम करना है रिस्क और रिवॉर्ड का अनुपात यह बहुत ही सीधा सा कंसेप्ट है लेकिन लोगों को जल्दी समझ में नहीं आता है हर कोई इसमें गलती करता है हर दिन गलती करता है और अपना बहुत सारा पैसा खो देता है मार्केट में तो सीधा सा मतलब इसका यह है कि अगर आपने दिन में चार ट्रेड लिया है चार ट्रेड में से अगर आपके दो ट्रेड गलत हो जाते हैं और 2 ट्रेड सही होते हैं लेकिन जो दो ट्रेड सही होते हैं उनका लाभ आप के नुकसान से ज्यादा होना चाहिए इसका मतलब यह है कि आप पूरे दिन में लाभ ले करके ही निकले अगर आप इस रूल को फॉलो कर ले जाते हैं तो यकीन मानिए आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते हैं | रिवेंज ट्रेड से दूर रहना | बदला लेने वाली ट्रेड एक बहुत ही बड़ा सबक होता है उन लोगों के लिए या बोले कि lesson होता है जो दिन में बहुत सारे गलत सौदे लेते हैं और उन सौदों को काट नहीं पाते हैं उसके बाद क्या होता है कि वह अपने मुनाफा कमाने के चक्कर में एक के बाद एक गलत सौदे लेते चले जाते फिर अंत में में थक हार कर के अपना बहुत बड़ा नुकसान कर देते हैं और पूरे दिन अगर उनका नुकसान देखा जाता है तो नुकसान हो सकता है वह पूरे महीने का लाभ उन्होंने पूरे महीने में जो भी प्रॉफिट कमाया है वह सारा का सारा प्रॉफिट लॉस में बदल जाता है | इसलिए हमेशा आप इस ट्रेड से दूर रहे यानी कि अगर आप उस दिन जिस दिन आपका नुकसान होता है आप कुछ समय के लिए अपना ट्रेडिंग बंद कर दें या फिर आप उस दिन ट्रेड ही ना करें क्योंकि हो सकता है वह दिन आपके लिए अच्छा ना हो इसका मतलब मेरा कहने का यह है,कि यहां पर आपके हिसाब से मार्केट की डायरेक्शन आपके फेवर में नहीं है और आप मार्किट की चाल को पकड़ नहीं पा रहे है या आप मार्केट की चाल को नहीं समझ पा रहे हैं और हर दिन ऐसा कुछ ना कुछ होगा कि आप मार्केट की चाल को नहीं समझ पाएंगे तो उस दिन सबसे अच्छा यही होगा कि आप अपने ट्रेड को बंद कर दो| बिना स्टॉपलॉस लगाएं काम ना करें लोगो की आदत होती है की बिना stop-loss ट्रेड करना और बिना स्टॉपलॉस के ये लोग बहुत बड़ा नुकसान कर बैठते हैं तो स्टॉपलॉस अगर आप लगाते हैं तो वहां पर आपका Stop Loss अगर हिट होता है तो आपका थोड़ा ही बहुत नुकसान होता है लेकिन सोचिए अगर आपका स्टॉपलॉस नहीं लगाया है तो आपका पूरा का पूरा अकाउंट ही खाली हो जाएगा तो स्टॉपलॉस लगे जरूर लगाएं | सही वक्त का इंतजार दोस्तों यहां पर सही वक्त का इंतजार का मतलब सही टाइम से है इसका मतलब यह है कि अगर आपको अभी तक कोई सही ट्रेड नहीं मिल पाई है तो आप गलत ट्रेड ना ले हो सकता है कि दिन के आखिर में यानी कि जब आधा घंटा यह 15 मिनट बचा हो सकता है उस दिन आपको ट्रेड ना मिले तो मेरा यह कहना है आपसे कि आप कभी भी ट्रेड लेने के लिए जल्दीबाजी ना करें हो सके तो सुबह का वक्त जिस समय मार्केट खुलता है उस समय आप बिल्कुल भी मार्केट को सही दिशा पकड़ने दें जब आपको दिशा का पता लग जाए तो उसी समय आप मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं इससे यह होगा कि आप थोड़ा मार्किट को जाने दे जब आप शांत हो जाएंगे तो अपने दिमाग को शांत रखेंगे और ठंडे दिमाग से यानी कूल माइंड से लिया गया निर्णय सही समय पर सही साबित होता है तो इसलिए आप हमेशा समझ कर ट्रेड ले यह मत देखें अरे इतना नुकसान हो गया इतना फायदा हो जाता ऐसी गलती कभी भी ना करें| इंट्राडे ट्रेडिंग से संबंधित नियम और शर्तें हैं जो एक ट्रेडर को अच्छा ट्रेडर बनाने में मदद करती है