Table of Contents
Rakesh jhunjhunwala networth in USD
मिस्टर राकेश झुनझुनवाला को भारत में बिगबुल के नाम से जाना जाता है या उनको बहुत सारे लोग इंडिया का
warren Buffet भी बुलाते हैं, उन्होंने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे हासिल की इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरा आपको बताएंगे
Rakesh jhunjhunwala family members
राकेश झुनझुनवाला का जन्म मुंबई में हुआ था और इनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर माताजी House wife थी, झुनझुन वाले के पिताजी भी स्टॉक मार्केट में काफी दिलचस्पी रखते थे तो उनको वहां से भी कुछ प्रेरणा मिली लेकिन बहुत ज्यादा वह इसमें वह काम नहीं करते थे|
Jhunjhunwala ki Study
राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ही कॉलेज से Sydenham College अपनी पढ़ाई पूरी की और उन्होंने वहां से सन 1985 में अपना चार्टर्ड अकाउंटेंट C.A (charrterd Accountent) ka course complete kiya
Jhunjhunwala ki Early Life and Carrier Life
राकेश झुनझुनवाला और उसके दोस्त अक्सर शाम को जब बातें करते थे मिलते थे तो यह बात करते थे स्टॉक मार्केट के बारे में कि स्टॉक मार्केटमें हमेशा जो उसका प्राइस होता है, wo fluctuate क्यों करता हैं
why stocks prices always be ups and down at same movement.तो उसके दोस्त ने बोला कि अगर ध्यान देना जब भी किसी न्यूज़पेपर Newspaper)) में 1 दिन पहले किसी भी कंपनी के बारे में खबर आएगी तो अगले दिन उस स्टॉक का प्राइस fluctuate करेगा, राकेश झुनझुनवाला ने इस पर काम किया और देखा यह सच में ऐसा होता है और वह उसी तरह उस पर खींचे चले गए|
Rakesh jhunjhunwal ka family pressure:
राकेश सर अपने परिवार से और अपने पिताजी से जाकर बोला है कि वह स्टॉक मार्केट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके पिताजी ने ने कहा जो तुम्हारा मन है तुम कर सकते हो लेकिन किसी से पैसे उधार मत लेना यह सबसे बड़ी गलती होगी| उन्होंने बोला मैं मुंबई में रहता हूं और मेरे पास चार्टर्ड अकाउंटेंट (charted accounted ki degree hai ) की डिग्री है.अगर मैं यहां पर कामयाब नहीं हो पाया तो कुछ भी करके मुंबई में अपना गुजारा तो कर ही लूंगा|
उस समय उनके पिताजी ने उनको बोला ठीक है जो मन है आप करो|
Jhunjhunwala first stock Investment
Rakesh Jhunjhunwala first investmentराकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला निवेश Sesa- Goa शीशा गोवा कंपनी में किया जो कि years 1986 के आसपास था उन्होंने देखा कि उस समय इस कंपनी का स्टॉक प्राइस (stock-price) करीब 25 to 26% गिर गया है तो उस समय इनको खरीदने के लिए बहुत ही उतावलापन था लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे फिर भी उन्होंने करीब ₹5000 से कुछ इस कंपनी के शेयर खरीदे और थोड़ा सा मुनाफा कमाया|
Rakesh Jhunhunwala Early Investment
Second investment
Jhunjhunwala ने देखा कि year 1986 से 1989 तक बाजार में बहुत ही गिरावट थी, हर कंपनी के शेयर गिरे जा रहे थे, उन्होंने इस को एक नई उम्मीद के साथ देखा और कंपनियों को समझा उसी समय उनके हाथ में टाटा पावर ( Tata power stock) का स्टॉक हाथ लगाउस समय उन्होंने उसके बहुत बड़ी संख्या में इसके शेयर खरीदें और कुछ ही सालों में वह स्टॉक्स 1100 to 1200 रुपए के बीच में चला गया|
उस समय उन्होंने टाटा मोटर से करीब 55 lakh का मुनाफा कमाया| He gained profit almost 55 Lakh from tata power
उनको उसी कंपनी में वो एक बहुत ही बड़ा मौका मिला जिस कंपनी में उस समय इनको खरीदने के लिए पैसे नहीं थे वह कंपनी सेसा गोवा Sesa-Goa मैं उन्होंने जमकर के निवेश किया और इस कंपनी के करीब 4lakh शेयर खरीद लिए, इससे उनको करीब जब इस कंपनी का शेयर 150 रुपए पर गया तो उन्होंने 1lakh शेयर sell दिए फिर जब कंपनी का शेयर और ऊपर गया फिर उन्होंने 1 Lakh शेर sell कर दिए, इस तरह से उन्होंने इस कंपनी में करीब 2 to 2.25 crore का मुनाफा कमाया|
Rakesh Jhunjhnwala Magic Investment
राकेश झुनझुनवाला को खरबपति किसने बनाया
How he made Billionaire
हम में से बहुत सारे लोग जानते होंगे इस कंपनी के बारे में इस कंपनी का नाम है टाइटन Titan , ( A tata group company titan) इस कंपनी में ही राकेश झुनझुनवाला को मिस्टर राकेश झुनझुनवाला बनाया है या इंडिया का बिगुल (Big-bull)बनाया है या इंडिया का वॉरेन बफेट बनाया इस कंपनी का शेयर राकेश झुनझुनवाला ने ₹9 के आसपास खरीदा था और आज का share 1160 रुपए के आसपास है लेकिन यह सिर्फ आज का भाव है इससे पहले यह शेयर 4 बार split किया जा चुका है अगर यह split ना किया जाता तो आज इसका मूल्य करीब, 5000 rupees के आस पास होता है
टाइटन शेयर ने ही राकेश झुनझुनवाला को इतना बड़ा अरबपति खरबपति इंसान बनाया है|
इस तरह के stocks की पहचान कैसे करें या इस तरह की कंपनी कैसे पहचाने कुछ नियम है|
Rakesh Jhunjhunwal latest portfolio 2021
COMPANY WHICH INVEST | HOLDING IN % | TOTAL NO OF SHARES IN LAKH | VALUE APPORX IN CR. |
ZEEL | 1 | 50 LAKH | 110 |
INDIA BULLS HOUSING FIN | 2.1 | 2 crore | 220 |
The Mandhana Retail Ventures | 12.74 | 28.13 | 5 |
Nazara Technologies | 10.82 | 32.94 | 685 |
Rallis India | 9.41 | 183.06 | 534 |
Escorts | 8.16 | 100.00 | 1,450 |
Geojit Financial Services | 7.57 | 180.38 | 144 |
VIP Industries | 3.69 | 52.15 | 260 |
Rakesh jhunjhunwal trading rules:
company Management have the most key value
झुनझुनवाला की स्टॉक मार्किट की काम की बाते
- किसी भी कंपनी को खरीदने के लिए उसका मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा होना चाहिए मैनेजमेंट अच्छा \
होगा तो वह अच्छे से कंपनी को चलाएगा| - ज्यादा पैसा कमाना है आपको तो कंपनी को आपको ज्यादा दिन तक संभाल के रखना होगा यानी कि हमेशा आपको long term investment पर्सपेक्टिव से काम करना पड़ेगा
- जब उन्होंने स्टॉक मार्केट में enter किया था उस समय sensex 150
points था और आज सेंसेक्स करीब 40k के भी ऊपर है तो क्या हमें मान लेना चाहिए कि अभी इसमें
अवसर खत्म हो गए हैं या और opportunities अब शुरू हुए हैं - राकेश झुनझुनवाला यह कहते हैं कि जब मैं 150 points से इतनी बड़ी दूरी तय कर चुका हूं तो क्या अभी मंजिल की शुरुआत है| यह 40k,
- 4Lakh तक जा सकता है, तो अभी बहुत सारी ओके बाकी है बस आपको फिर बात करना है वह IT
- companies me investment नहीं करते हैं क्योंकि वह बोलते हैं कि कंपनियों अपने वैल्यूएशन valuvation काफी ऊपर है इसलिए उनको इसमें निवेश करना सही नहीं लगता है
Rakesh jhunjhunwala ki Family Life:
झुनझुनवाला जी अपनी फैमिली और अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं वह बोलते हैं कि अगर कोई मुझे बोले कि आप अगले जन्म में क्या होंगे तो वह बोलते हैं कि मुझे अगले जन्म में झुनझुनवाला ही बनना है मुझे same wife, same parents, same friends यह सभी चाहिए
Rakesh Jhunjhuwala इस समय बहुत सी कंपनी के मैनेजमेंट भी संभालते हैं, वह बहुत सी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी हैं
Nowadays Jhunjhunwala is serving major top roles of big companies. He is chairman of Aptech Limited and Hungama Digital Media Entertainment Pvt. Ltd. and sits on the board of directors of various Indian companies such as Prime Focus Limited, Geojit Financial Services, Bilcare Limited, Praj Industries Limited, Provogue India Limited, Concord Biotech Limited, Innovasynth Technologies Limited,
Midday Multimedia Limited Nagarjuna construction company hai . he is serving some other companies like Viceroy Hotels chain, Tops security Limited. Mid Day Multimedia Limited, Nagarjuna Construction Company Limited, Viceroy Hotels Limited and Tops Security Limited. His popularity referred to people “ warrant Buffet of India. And King of Big- Bull
अगर आपके कोई कमेंट या सुझाव हो तो आप मुझे नीचे लिख सकते हैं हम आपका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे आप इस आर्टिकल को लाइक जरुर करें और दोस्तों के साथ जरूर इसको साझा, share करें
आपका यहां पर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और यहां पर समय देने के लिए बहुत सारा धन्यवाद