Virat Kohli per post income on instagram| How Instagram pay money for post

इंस्टाग्राम पोस्ट करके विराट कोहली कितना कमाते हैं?

विराट कोहली की  एक इंस्टाग्राम पोस्ट  की कीमत कितनी है जितनी एक मर्सिडीज कार की होती है,

आप अंदाजा लगा सकते हैं विराट कोहली अपनी एक पोस्ट से कितना पैसा कमाते हैं. एक मर्सिडीज कार कम से कम 4 से 5 करोड रुपए की आती है तो विराट कोहली भी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट का कम से कम 50000000  चार्ज करते हैं.

Instagram per post income Indian celebrity

इंडियन सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर कितना पैसा कमाते है |इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम

अब आप यह सोच रहे होंगे कि विराट कोहली अगर ऐसा कर सकते हैं तो क्या एक आम इंसान जोकि इंस्टाग्राम पोस्ट पर हर दिन पोस्ट करता है क्या वह इतना कमा सकता है आपको इतना बस सोचना है कि विराट कोहली एक सेलिब्रिटी है और सेलिब्रिटी के पास बहुत सारे followers

होते हैं. लेकिन सेलिब्रिटी का फोकस एकदम अलग होता है इंडिया के  टॉप cricketers  में आते हैं और मीडिया उनको पहले से ही फोकस करके रखता है ऐसे लोगों को मीडिया अटेंशन की जरूरत ही नहीं पड़ती.|Instagram starting journey

अगर आप इस तरह के सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं  तब आपको भी इस लेवल का कोई काम करना पड़ेगा तब आप एक पोस्ट का  5 Crocre  से 10 करोड़  रुपए तक भी कमा सकते हैं.

विराट कोहली की  अगर 2021  तक के followers  की बात करें तो उनके पास अभी तक 5 crore  से भी ज्यादा followers  है.

कंपनी उनकी ब्रांडिंग वैल्यू को अच्छे से समझती है. और विराट कोहली भी अपनी ब्रांडिंग वैल्यू को बहुत ही अच्छे से समझते हैं इसलिए वह इसमें जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं वह हमेशा पैसा खोलकर मांगते हैं.

Instagram rich list 2021

अब चलो बात करते हैं.  इंस्टाग्राम पर  दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले सेलिब्रिटी कौन है.

इस मामले में  दुनिया के Christina  Ronaldo  अपना पहला स्थान रखते हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर के हर साल एक संस्था अपनी लिस्ट जारी करती है इंस्टाग्राम के शेड्यूलर हॉपरएचक्यू ने अपनी 2018 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट  में  विराट कोहली का नंबर 17 दिया था.

काइली जेनर, जो एक पोस्ट के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक चार्ज  किया है.

यह अमेरिका में सबसे बड़ी कॉस्मेटिक  प्रोडक्ट की  चेन चलाती है.  साल 2018  में  पिछले साल की प्रमुख महिला सेलेना गोम्स 800,000 अमेरिकी डॉलर प्रति पोस्ट  वसूला है.

अब  आपको इस बात से अंदाजा लग रहा होगा कि इंस्टाग्राम एक बहुत ही बड़ा है साम्राज्य बनता जा रहा है. सेलिब्रिटी के लिए और सोशल मीडिया influencer के लिए.

कारण क्या है इंस्टाग्राम पर अमीर बनने का

The reason how people become rich on Instagram post

इसके पीछे simple Logic  है Instagram  पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स जो है उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है. और सभी कंपनियों के प्रोडक्ट इस  उम्र के लोग ही खरीदते हैं जिससे कंपनियों को काफी ज्यादा फायदा होता है तब हर कंपनी ऐसे युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार रहती है.

इसके लिए कंपनियां सबसे पहले सेलिब्रिटी को देखती है और उससे अपना प्रमोशन कराने के लिए तैयार रहती है.

आपको पता है कि दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं वह पुतर्गाल के है.

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबाॅलर रोनाल्डो एक पेड पोस्ट के लिए 1.6 मिलियन डाॅलर का लेते हैं। इसकी बड़ी वजह रोनाल्डो की लोकप्रियता और उनका ब्रांड वैल्यू  है.

Ronaldo  के fans के बीच  इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है. कि अभी का एक  किस्सा यह है की एक कॉन्फ्रेंस के बीच में जब इन्होंने  कोका कोला Coca-Cola  की बोतल  को हटाकर पानी की बोतल रख दिया था. और पानी पीने की सलाह दी थी लोगों को.

आपको जानकर के हैरानी होगी कि उसके अगले ही दिन Coca-Cola  का shares  बहुत ज्यादा गिर गया था.

यह सब  बातों का असर कंपनी के प्रोडक्ट पर पड़ता है. और कंपनियां हर हाल में अपने प्रोडक्ट को  बिकवाना चाहती हैं. इसलिए वह सेलिब्रिटी का सहारा लेती है जो कि किसी भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा अपनी पकड़ बना करके रखे हैं.

इस सोशल मीडिया में आजकल सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम अपना नंबर एक पर बना हुआ है.

चलिए आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम से आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं

Stock Market 1
how Instagram pay money | how we can earn money from Instagram

How you can earn money fast from Instagram.

आपने Bloggers, youtube  के बारे में जरूर सुन रखा होगा. अगर आप ब्लॉगर्स  के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं या फिर आप यूट्यूब के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं तब आपको यह पता होगा कि अगर आप  blogs  बनाते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक intrest  जानना होगा और उसकी Niche  को पकड़ना होगा.

जैसे  मैं अगर आप से पूछू कि आप का इंटरेस्ट  खाना बनाने में नहीं खाना खाने में है.

यानी कि आप एक foodie  है इसका मतलब यह है कि हर जगह खाने के लिए तैयार रहते हैं.

तब आपको क्या करना होगा आपको अपना यही इंटरेस्ट  बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी आप जहां पर भी कुछ भी खाएं  उसकी  बढ़िया सी फोटो click  कर ले और उसकी एक Shorts video  बना ले.

जैसे कि आप बहुत  ज्यादा महंगा रेस्टोरेंट में अगर आप नहीं जा सकते हैं तब आपको क्या करना होगा आप तरह-तरह के अपने शहर में जो सड़कों पर स्टाल लगाते हैं  जैसे कि  कोई  आलू-मटर,

आलू-कचौड़ी,  और पानी के बताशे किस को नहीं पसंद आते हैं अब आपको यह नहीं सोचना है कि यह सारे खाने की चीजें हर जगह मिलती है आप बस उस खाने का मजा लीजिए और उसकी फोटो और एक छोटा सा वीडियो बनाई है उसको इंस्टाग्राम पोस्ट पर डालना शुरू कर दीजिए.

फिर देखेगा धीरे-धीरे आपके followers अपने आप बढ़ना शुरू कर देंगे.

जैसे ही आपके फॉलो बढ़ना  शुरू कर देंगे आपके पास कंपनियों के Brand promotion  के लिए आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगी.

तब आप उन कंपनियों से पैसे अपने हिसाब से हर एक  पोस्ट के हिसाब से मांगना शुरू कर सकते हैं इस तरह से आपकी कमाई अपने आप शुरू हो जाएगी और आपको पता भी नहीं लगेगा फिर देखते देखते आपकी following  इतनी ज्यादा बढ़ चुकी होगी कि आप एक पोस्ट पर 1 लाख  रुपए तक भी मांग सकते हैं.

how much do Instagram influencers make more money

अगर आप एक Instagram Influencer  बनना चाहते हैं, तब आपको अपना interest follow  करना होगा. और आपको  लगातार काम करते रहना होगा चलिए आपको एक ऐसी स्टोरी बताता हूं कि Influencer  

आप बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते हैं Instagram पर post डालकर

ऐसे हजारों स्टोरी आजकल मिल जाएंगी अभी कुछ दिन पहले Josh talk पर  एक वीडियो आया था जिस पर एक दिल्ली का बंदा जिसका सिर्फ यही काम था कि वह जगह जगह जाकर कुछ ना कुछ खाता रहता था. वह दिलसेफूडी था.

आपको यकीन नहीं होगा कि उसने जब इंस्टाग्राम पोस्ट शुरू करना सुरु किया  तब उसने अपने  Instagram Page  का नाम भी Dil se foodie  रखा. ये नाम रखने की वजह वो अपने दिल से काम कर रहा था.

और आज के दिन में यह बंदा हर एक पोस्ट का कम से कम  लाखों रुपए चार्ज करता है.

अभी तक आपने जो सेलिब्रिटी के बारे में जाना वह तो सेलिब्रिटी है लेकिन एक आम इंसान भी बहुत सारा पैसा  बहुत थोड़ी सी मेहनत से कमा सकता है

How many followers on Instagram to make money

इसका कोई सटीक  जवाब नहीं है। आपको बस अपना काम करना है और लगातार पोस्ट डालते  रहनी है फिर आपके फॉलोइंग जब कम से कम 1 Lakh  हो जाए तब आप  किसी भी पोस्ट का प्रमोशन करने के लिए पैसे मांगना शुरू कर सकते हैं लेकिन कम से कम  1 Lakh फॉलोअर्स आपके पास होने चाहिए.

क्योंकि कोई भी कंपनी आपको तभी पैसा देगी जब आपके पास कम से कम कितने followers  तो हो जो आपकी पोस्ट को लाइक और शेयर कर सके.

How to get paid on Instagram| Instagram per post Income influencer

इंस्टाग्राम पैसे कैसे देता है |

अभी जैसे ऊपर के आर्टिकल (Post ) में मैंने आपको बताया कि इंस्टाग्राम आपको खुद पैसा नहीं देता है जिस तरह से आप यूट्यूब में गूगल आपको पैसा देता है. इंस्टाग्राम आपका प्रमोशन करता है आपको एक प्लेटफार्म देता है और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आपको खुद करने के

लिए देता है. फिर आप अपने skill  और स्मार्ट वर्क से इसको जितना भी कम आना चाहे कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है कोई लिमिट नहीं है. और सारा खेल सिर्फ आपके followers  के ऊपर निर्भर करता है कि आपके फॉलो followers आप पर कितना भरोसा करते हैं.

मतलब वह आपकी पोस्ट को लाइक ओर  शेयर करते हैं कि नहीं.

यह सब बातें जानने के बाद आप बहुत ही आराम से पैसे कमा सकते हैं जहां पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है.

दोस्तों आपको जरूर लगाएं इससे बहुत आपको मदद मिली होगी मेरी आपसे  विनती है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं लाइफ में कुछ करना चाहते हैं अगर आप इसको शेयर करेंगे तो मुझे भी एक कॉन्फिडेंस मिलेगा और इस तरह की  पोस्ट को लिखने का और आपको बहुत तरीके की जानकारी हमारे जरिए मिलती रहेगी.

आप कौन सा तरीका और जानना चाहते हैं पैसे कमाने का यूट्यूब से या Blogs से  आप हमें कमेंट करें.

स्टॉक मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है स्टॉक मार्केट क्या है इसके ऊपर तो यह पूरा blog ही बना हुआ है.

आप यहां पर बहुत सारी जानकारी स्टॉक मार्केट से संबंधित भी पढ़ सकते हैं.

Spread the love

Leave a Comment

close