Laptop only in 1000 Rs| Delhi Laxmi Nagar Chor bazar|Whole sale market

Delhi old used Mobile and Laptop Market Laxmi Nagar Chor bazar

पुरानी दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केट जो लाल किले पर लगता है

चोर बाजार दिल्ली मोबाइल प्राइस

यह मार्केट  ढाई किलो मीटर 2.5 K.M  दूर तक लगता है, ये दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में पड़ता है

इस मार्केट का समय  शाम 4:00 बजे से सुबह के 4:00 बजे तक लगता है

कौन-कौन से सामान यहां पर मिलते हैं

वैसे तो यहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा लेकिन जो सबसे ज्यादा लोग खरीदने आते हैं

वह आजकल कंप्यूटर के पार्ट्स

  • Hard Disk, RAM, Old Laptop, Used Laptop, Branded Laptop
  • 1 TB hard disk, HD Branded Camera
  • Old Used Mobile Phone 
  • Mobile Phone parts

Mobile Phone Whole Sale rate में बहुत सस्ते 

लोग खरीदने आते हैं|

1000 रुपए से भी कम में आपको बहुत सस्ता सामान यहां मिल जाएगा

Branded Ear Phone,shocks,  घर के किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान ,

यहाँ  बहुत ही सस्ते दाम पर आपको मिल जाएंगे|

लैपटॉप खरीदने का अगर मन बनाया है तब आपको लैपटॉप में एक बात बहुत ही ध्यान देनी होगी वह लैपटॉप की बैटरी, बैटरी को लेकर के बहुत सारी समस्या होती है आपको बैटरी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा  कहीं घटिया पर Low grade battery  इसमें  घुसा देते हैं.

Outdated Products:

जो प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुके हैं, या आउटडेटेड हो चुके हैं उनको यहां पर आप बहुत ही सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं,

जैसे  कोई कैमरा है और वह मार्केट में Sell नहीं  हो पाया,  यहां पर आपको  इस तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे

अगर ब्रांडेड कैमरे की कीमत 10 Lakh रुपए हैं, आप उसको यहां पर 10  हजार से भी कम रुपए में खरीद सकते हैं

Delhi chor bazar second hand market
Delhi second hand chor bazar market

चोर बाजार इसको क्यों बोलते हैं

यह मार्केट आज से  150 साल पहले, अंग्रेजों के जमाने से लगता आया है  तब यहां पर  दुकानदार बहुत तेज आवाज निकाल कर अपना समान बेचते थे उनकी आवाज इतनी तेज होती थी कि यहां पर आने वाले ग्राहकों  को बहुत शोर सुनाई देने लगता था

इसलिए इसका नाम शोर बाजार पड़ गया

लेकिन हमारे अंग्रेज  उनको अंग्रेजी समझने में तो आसानी होती है लेकिन वह हिंदी सही में उच्चारण नहीं कर पाते इसलिए वह लोग इसको चोर बाजार बोलने लगे|

तब से यह जगह का नाम  शोर बाजार की जगह चोर बाजार  हो गया

(लक्ष्मी नगर बाजार) Delhi Laxmi Nagar Market Laptop Mobile

दिल्ली में एक बाजार और लगती है वहां पर भी आपको इसी तरह का सामान मिल जाएगा लेकिन वहां पर  दिल्ली के बाहर से उतनी ग्राहक नहीं आते हैं जितने कि आपको चोर बाजार में  मिल जाएंगे जायेंगे

लक्ष्मी नगर  बाजार दिल्ली का  फेमस बाजार है यहां पर  भी आप बहुत सारे same products  खरीद सकते हैं जो दिल्ली के लाल किला बाजार में आपको मिल जाएंगे

किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है

सबसे पहले एक बात आप जो दिल्ली के लाल किला बाजार में आएंगे, आपको वहां का हर  दुकानदार ऐसे बुलाएगा जैसे लगेगा वह आपका नाम लेकर बुला रहा है, और आप उसकी बातों में इस तरह से आ जाएंगे जैसे वह आपके घर को भी जानता है| 

आपको यह लोग बातों में बहुत अच्छे से लपेट लेंगे

आपको सबसे पहले यहां पर एक बात आप ध्यान रखें यहां पर खरीदना बहुत ही आसान है लेकिन आप कोई भी सामान खरीदा हुआ आप वापस नहीं कर सकते

यह एक स्लोगन की तरह  सामान बेचते हैं

चल गया तो मेरा नहीं चला तो तुम्हारा!!

मतलब  बेचा गया  समान  वापस नहीं होगा

नकली सामान मिलता है यहां पर

क्या यह बात सच है ?

लैपटॉप खरीदने का सही तरीका बढ़िया और सस्ता लैपटॉप कैसे पहचाने

सोचिए अगर यहां पर ब्रांडेड समान इतना सस्ता मिले तो हर कोई दूसरा, तीसरा बंदा यहां पर ही आकर सामान खरीदें

क्योंकि यहां पर ज्यादातर सामान आपको नकली ही मिलेगा

आप जिसको ब्रांडेड समझ रहे हैं वहां सिर्फ एक लेबल लगा हुआ होता है

सामान की Pacakging  बिल्कुल Branded  समान के जैसी कर दी जाती है

खरीदने से पहले क्या करना चाहिए

आप कोई भी सामान खरीद रहे जैसे आप कोई पुराना लैपटॉप  खरीद रहे हैं,  और लैपटॉप को बहुत ही बढ़िया  दाम पर  मिल रहा है तब क्या करना चाहिए

आप बोलेंगे मै तो इसको चेक  करने के बाद लूँगा 

दुकानदार भी खुश होकर के आपके सामने Laptop on  करेगा और laptop check कर देगा

फिर आप   खुशी-खुशी  लैपटॉप खरीद लेंगे

आगे की कहानी क्या होगी ?

जब आप घर पर आएंगे लैपटॉप चलाएंगे अच्छा चलेगा आप उस पर अपने मनपसंद Movie  देखेंगे,

गाने सुनेंगे  कुछ काम करेंगे,

फिर एक-दो दिन के अंदर आपका लैपटॉप  झिलमिल झिलमिल  करना शुरू कर देगा

और दो तीन दिन में यह बंद हो जाएगा

दौड़कर आप  Laptop service center  वाले के पास जाएंगे वह आपका लैपटॉप बोलते ही बता देगा

भाई साहब  कबाड़ है!!

आप अपना सर पकड़ कर रह जाएंगे

क्योंकि ना तो इसकी वारंटी है और ना ही गारंटी

No warranty No guaranty 

फिर वही कहानी 

चल गया तो मेरा नहीं चला तो तुम्हारा

बिका हुआ माल कभी वापस नहीं होता है यहां

करें तो क्या करें?

अब आप क्या सोचेंगे? सोच कर बताइए

यही अगर सारे माल कबाड़ निकल जाए यहाँ  समान जो खरीद के लाए खराब निकले तब यह बाजार भी धीरे-धीरे खत्म हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा क्यों नहीं है| 

आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं सारी चीजें कबाड़ नहीं होती है

आपको अंदर तक खोज कर निकालना होता है

बाजार में शॉपिंग कैसे करें

अगर आपको इस बाजार में शॉपिंग करना है या खरीदारी करनी है तब आप सबसे पहले हो सके तो अकेले बिल्कुल भी ना जाए, अब बहुत बार मजबूरी होगी कि हो सकता है आपको अकेले जाना पड़े तब आप पहले से रिसर्च कर ले, अपना मन बना ले दुकानदार अगर मुझे पकड़ कर रख भी ले, तब भी

Laxmi nagar laptop market

मैं पूरी मार्किट जब तक ना घूम लूं तब तक कोई भी सामान को final नहीं करूंगा

इसका मतलब अगर आपको सामान खरीदना ही है तब आप कम से कम 2  से तीन बार बाजार के चक्कर काटकर पूरा मार्केट घूम ले और घूम-घूम कर  हर रेट पता कर ले

इससे यह होगा कि आप हर तरह के दुकानदार को समझ जाएंगे हालांकि ये इतना आसान भी नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है

दिल्ली के लक्ष्मीनगर मार्केट में तो यह चीज आपको इतनी मुश्किल नहीं पैदा करेगी  लेकिन  लाल किले वाली  बाजार में आपको मुश्किल आ सकती है क्योंकि वहां पर दुकानदार आपको लपेट लेता है

इसलिए  अगर आपने पूरा मन बना करके शॉपिंग करने की तैयारी की है तब आपको बेवकूफ बनने से  आप बच जाएं

प्रोडक्ट को कैसे पहचाने

इसके लिए तो सबसे आसान तरीका यह है कि आप प्रोडक्ट को पहले से उसकी रिसर्च कर ले

और इसके लिए आपको इंटरनेट  पर यह सारी जानकारी मिल जाएगी

ये भी पढ़े लैपटॉप के काम की बात

How to increase your Laptop battery life for 5 years| battery kyon jaldi kharab ho jati hai

Laptop के फ्रॉड से कैसे बचे

सस्ता माल खस्ता

अगर आप यह कहावत जानते हैं तब आपको पहले से ही यह समझ में आने लगेगा  अगर कोई दुकानदार आपको बहुत ज्यादा सस्ते  भाव पर माल बेच रहा है तब यह मान के चलिए यह बिल्कुल खस्ता माल है

इसलिए आपको Medium rate  भाव पर सामान लेना चाइये 

मुझे उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह समझ गए होंगे यहां पर खरीदारी कैसे करनी है तो अगली बार जब भी खरीदारी का मन बनाए तब यह सारे स्टेप अपने दिमाग में तैयार कर ले और अपने अनुभव हमे कमेंट के जरिए जरूर बताएं ताकि और भी लोग इसका फायदा उठाएं आप हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस  पोस्ट को  सभी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर शेयर करें 

धन्यवाद

ये भी पढ़े

टेस्ला कार की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है कैसे आवेदन करें

Spread the love

1 thought on “Laptop only in 1000 Rs| Delhi Laxmi Nagar Chor bazar|Whole sale market”

Leave a Comment

close