Table of Contents
Impact of peak margin on traders and brokers
स्टॉक मार्केट में trade करने के लिए, खासतौर से निफ़्टी -ऑप्शन और बैंक निफ़्टी-ऑप्शन में सेबी के नए नियम के हिसाब से अब आपको ज्यादा मार्जिन देना होगा ट्रेड करने के लिए आप उतना ही मार्जिन देना होगा जितना कि आप पहले डिलीवरी में मार्जिन देते थे.
मतलब अब आपको कोई भी मार्जिन ब्रोकर की तरफ से नहीं दिया जाएगा
चलो सबसे पहले जानते हैं
Peak margin kya hota hai
Peak margin penalty who charges broker or sebi
पीक मार्जिन वह मार्जिन होता है मार्जिन का मतलब पैसा एडवांस में दिया जाने वाला आपकी तरफ से अपने रिक्स को बचाने के लिए
शायद आपको समझ में आ गया होगा कहने का मतलब क्या है
कहने का मतलब यह है कि जैसे आप कोई निफ़्टी ऑप्शन या बैंक निफ़्टी ऑप्शन या किसी स्टॉक ऑप्शन में अपनी पोजीशन बनाते हैं खासतौर से ऑप्शन को आप सेल करते हैं
तब ऑप्शन को sell करने पर बहुत ज्यादा रिस्क होता है आपके loss करने का जोखिम बहुत जायदा बढ़ जाता है
तब इस risk को पहले से ही कैलकुलेट करके इसका पैसा ब्रोकर के जरिए एक्सचेंज
Nse Exchange or Stock Exchange अपने पास advanced में जमा करवा लेता है
पहले कौन देता था मार्जिन का पैसा
आज से ठीक 1 साल पहले मतलब सितंबर 2020 तक आपको ब्रोकर अपनी तरफ से trade करने के लिए यह पैसा एक्सचेंज के पास रख देता था . लेकिन इसमें कंडीशन यह होती थी कि आपको अपनी पोजीशन मतलब ट्रेड 3:00 बजे तक काट देनी होती है. अगर आप अपनी पोजीशन को 3:00 बजे तक नहीं काटते हैं, तब ब्रोकर अपने आप आपकी पोजीशन को काट देता है
पोजीशन क्या loss में भी कट जाती है
जी हां ब्रोकर यह नहीं देखता है कि आप loss कर रहे हैं या profit उसको अपना पैसा वापस चाहिए मार्केट बंद होने से पहले
SEBI ने यह नियम क्यों बनाया
सितंबर 2020 के बाद से सेबी ने यह नियम बनाया, हालांकि इस पर विचार बहुत सालों से चल रहा था.
नियम बनाने की जरूरत क्यों पड़ी।
ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इसमें बहुत सारे छोटे ट्रेडर जो बहुत ही मुश्किल का 1000 या 10,000 तक रुपए लेकर आते हैं और ब्रोकर ट्रेडर को 10 गुना मार्जिन देकर ट्रेड करवाता है.
इससे होता क्या था ट्रेडर्स प्रॉफिट लगभग नहीं बना पा रहे थे. और लगातार लॉस कर रहे थे छोटे ट्रेडर
सेबी का यह नियम बनाने का सिर्फ एक मकसद है कि लोगों को इन्वेस्टिंग की तरफ आकर्षित करना और लॉस करने से बचाना फ्यूचर एंड ऑप्शन से
ब्रोकर का विरोध
इंडिया के लगभग सभी broker इस नियम का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं ऐसा करने के पीछे उनका सिर्फ एक कारण है ट्रेडर , ट्रेड करना कम कर देंगे इस वजह से उनके ब्रोकरेज कमिशन brokerage commission से होने वाली इनकम कम हो जाएगी
How to calculate peak margin
Peak margin penalty calculation
इसका कैलकुलेशन बहुत सारे factors से पड़ता है जैसे निफ्टी का पीक मार्जिन, बैंक निफ्टी के peak margin से कम रहता है कारण बैंक निफ्टी बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल रहता है और इसके कितनी भी ज्यादा दूरी तक भागने की संभावना रहती है इसलिए यह ज्यादा नुकसान दे सकता है
उसी तरह से अगर आप अलग-अलग Stock options को देखते हैं जो stocks nifty 50 की केटेगरी वाले होते हैं उनमें मार्जिन थोड़ा काम रहता है और दूसरे स्टॉक्स में थोड़ा ज्यादा
और भी बहुत सारे कारण होते हैं, यह ऊपर नीचे करता रहता है. peak margin
Peak Margin Penalty
यह penalty exchange के द्वारा लगाई जाती है, ट्रेडर के ऊपर इसका पैसा broker आप के अकाउंट से कट करके exchange को देता है.
कब लगता है पेनल्टी?
जब आप मार्जिन रखने के बाद ट्रेड करते हैं तब आपका मार्जिन अगर मार्केट वोलेटाइल होता है या आपकी ट्रेड लॉस में जाने लगती है तब आपका मार्जिन शार्ट करने लगता है,
इस केस में ब्रोकर आपको मैसेज और मेल के जरिए इनफॉर्म करता है कि आप इसमें फंड ऐड करें
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तब आपको peak margin penalty देनी होगी जो कुछ कैलकुलेटेड होती है
इससे बचने के लिए आपको अपने अकाउंट में हमेशा कुछ एक्स्ट्रा पैसे डाल कर रखने चाहिए
और आपको अपनी trade position हमेशा check करती रहनी चाहिए अगर आप अपनी पोजीशन को सही तरीके से adjust करेंगे और मैनेज करेंगे तब आप इस मैं मुनाफा भी कमाएंगे और इस तरह की पेनल्टी से भी हमेशा दूर रहेंगे
How to inrease intraday margin
margin kaise bada sakte hai hum intraday trade karne ke liye
दोस्तों margin तो कम हो गया है, लेकिन कुछ Brokers बहुत ही अच्छी फैसिलिटी दे रहे हैं, आप ऐसा करके काफी हद तक इंट्राडे मार्जिन बढ़ा सकते हैं ये तरीका काफी बढ़िया और आसान भी है.
इसके लिए आपको बस यह करना होगा कि आप कुछ stocks खरीद ले और उन स्टॉक्स को खरीदने के बाद stocks pleadge कर दे
ऐसा करने से आपके स्टॉक आपके पास ही रहेंगे उनमें जो प्रॉफिट होगा वह आपका ही होगा और साथ ही साथ यहां पर आपको एक्स्ट्रा मार्जिन भी मिल जाएगा आप इस मार्जिन का इस्तेमाल करके इंट्राडे ट्रेड का सकते हैं या आप डिलीवरी भी ले सकते हैं
और यह काफी बढ़िया और आसान तरीका है अपने मार्जिन को बढ़ाने का
hope for profitable trade