Table of Contents
First Rule
kedia जी बताते है ,कि निवेश करना बहुत ही सरल और simple बहुत ही कॉन्प्लेक्स या कठिन मत बनाइए अगर आप किसी चीज को इतना कठिन बना देंगे की आप उसमें उलझ के रह जाएंगे, इसको जितना सिंपल अगर आप रखते हैं आपकी सोचने की और
तर्क-वितर्क करने की क्षमता का उतना ही ज्यादा विकास होता है|
Second Rule
विजय केडिया जी का सेकंड Rule में बताते हैं कि हम में से हर किसी को जो भी अगर एक अच्छा निवेशक बनना है तो उसको अपने ब्रोकर के द्वारा पब्लिश की गई Report को हर हफ्ते जरूर पढ़ना चाहिए और कम से कम हफ्ते में
रिपोर्ट को दो से तीन बार जरूर पढ़ना चाहिए
वह ऐसा इसलिए करने को बोलते हैं क्योंकि ब्रोकर कि अपनी सोचने की क्षमता होती है उसका अपना खुद का किसी कंपनी के बारे में
विश्लेषण करने का खुद का नजरिया होता है तो इसलिए हर एक ब्रोकर की रिपोर्ट को जरूर पढ़ना चाहिए|
Third Rule
उनका तीसरा नियम यह बोलता है कि निवेश करने के लिए या बहुत अच्छे निवेशक बनने के लिए किसी भी बहुत बड़ी डिग्री का होना जरूरी नहीं है यहां पर सिर्फ आपका ज्ञान और आपकी खुद की रिसर्च यानी कि उसमें आपने इतना गहन उसके अंदर जाकर किए आपने खोज की है किसी कंपनी की वह आपके काम आएगी ना कि आपकी कोई बहुत बड़ी Academic degree
Fourth Rule
उनका चौथा नियम यह बोलता है कि हर किसी को निवेश करने से पहले किसी भी कंपनी का बिजनेस मॉडल तो जाना ही चाहिए लेकिन उससे जरूरी है उस कंपनी का मैनेजमेंट अगर किसी भी कंपनी का मैनेजमेंट सबसे अच्छा है और वह उस को घाटे से निकाल कर के मुनाफे मैं ले आता है तो वह बोलते हैं कि जरूर वह उस कंपनी को मल्टीबैगर कंपनी बनाने की काबिलियत रखता है तो आप जब भी निवेश करें तो आप उस कंपनी का मैनेजमेंट जरूर से जरूर जाने, आपको मैनेजमेंट के बारे में बहुत ही अच्छा उसका विश्लेषण करना चाहिए और मैनेजमेंट को जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
Fifth Rule
उनका पांचवा नियम यह बोलता है कि आपने जो भी निवेश किया है आपको हर 6 महीने में अपने निवेश को उसका पोस्टमार्टम करना चाहिए उसको जांचना चाहिए उसको फिर से देखना चाहिए कि कहां पर क्या कमी रह गई है कि हमें इसमें दोबारा से मौका मिलेगा अगर इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट (profit) हो रहा है या लाभ हो रहा है तो वहां पर उसको थोड़ा सा प्रॉफिटबुक करके निकल जाना चाहिए और अगर नुकसान हो रहा है तो आपको वहां पर अगर कंपनी अच्छी है तो आप को और अपनी क्वांटिटी बढ़ा देनी चाहिए|
यह थे कुछ vijay kedia जी के नियम जो कि उनके द्वारा बनाए गए हैं|
आपको अगर अच्छी लगी है तो आप यहां पर एक लाइक जरुर दे दे और अगर कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें हम आपका उत्तर देने की कोशिश पूरी पूरी करेंगे|