यह एक ऐसी कार है जिसको आप automobile sectors में एक Revaluation की तरह देख सकते हैं, क्योंकि जब इस तरह की कारें और भी कंपनियां बनाना शुरू कर देंगी तब आप सब लोगों को शायद महंगे पेट्रोल से राहत मिलती हुई नजर आएगी इस कार को पेट्रोल का एक विकल्प के तौर पर देखा जाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा |
Table of Contents
Tesla Car Function
चलो इसके कुछ बढ़िया automatic function के बारे में बात करेंगे
इसके स्वचालित फंक्शंस ही इसको car को अपने आप में एक अनोखा बनाते हैं यह फंक्शन ही लोगों को दीवाना बना कर के रखे हुए हैं
यह एक ऑटोमेटिक Car है जिसको चलाने के लिए आप Manual Mode और Autopilot Mode दोनों से ही कार को चला सकते हैं
जैसा कि नाम से पता है कि मैनुअल मोड वो मोड होता है जिसमें एक नॉर्मल बंदा कोई Car चलाता है लेकिन ऑटोमेटिक मोड या जिसको ऑटोपायलट मोड भी बोलते हैं उसको सिर्फ हमारा कंप्यूटर ही चलाता है कोई बंदा या बंदी नहीं drive करती है |
इसमें चार्जिंग की कोई समस्या आपको future me नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि थोड़ी-थोड़ी दूर पर बहुत सारे चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहे हैं अगर आप किसी बड़े ऑफिस में काम करते हैं वहां पर आपकी बैटरी की चार्जिंग बिल्कुल मुफ्त रहने वाली है|
अगर आप battery को full चार्ज करते हैं तब आपको कम से कम 8 घंटे लगते हैं
लेकिन अगर आप सुपर फास्ट चार्जिंग सिस्टम(Super fast Charging system ) से चार्ज करते हैं तब आपको सिर्फ 15 मिनट में ही पूरी बैटरी चार्ज हो जाती है
एक बार पूरी बैटरी चार्ज होने के बाद आप इसको बिना किसी दिक्कत के लगभग 400 km तक चला सकते हैं
बाहर के देशों में अभी खासतौर से अमेरिका में बहुत सारे प्राइवेट चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं जहां पर आप इसे सुपर चार्ज सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर सकते हैं और इस चार्जिंग के लिए आपको सिर्फ 700 रुपए तक ही चुकाने होंगे
जो कि पेट्रोल के मुकाबले लगभग लगभग 50 गुना तक सस्ता है
Tesla का सबसे खास फीचर यह है कि आपको पार्किंग में जाकर के इसको park करने की दिक्कत बिल्कुल भी नहीं होगी यह अपने आप जगह ढूंढ करके खुद पर खुद Parking me लग जाएगी और पार्किंग से बाहर भी आ जाएगी अपने आप
अगर आप किसी शॉपिंग मॉल (shopping mall ) में है, शॉपिंग Shopping पूरी करने के बाद आप इसको अपने पास बुला सकते है यह अपने आप बिना किसी ड्राइवर के आपके पास आकर के खड़ी हो जाएगी
आप अपने घर के आसपास चार्जिंग स्टेशन बना सकते हैं या चार्जिंग प्वाइंट बना सकते हैं
टेस्ला को बनाने वाली इंकॉर्पोरेटेड एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन और संधारणीय ऊर्जा कंपनी है
जिस का हेड क्वार्टर Palo Alto california में है
Tesla Interior टेस्ला अंदर से कैसी दिखती है
चलो अब इंटीरियर के बारे में बात करते हैं टेस्ला का High Strength काफी मजबूत स्टील और low solid Centre of gravity पूरा ध्यान में रखकर ही बनाया गया है
ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ बनाई गई है
इसकी लंबाई 4,694 मिमी है जो होंडा सिविक, हुंडई इलैंट्रा जितनी ही है। इसमें करीब 425 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसमें आप बहुत सारा Luggage’s रख सकते हैं|
इसका इंटीरियर गजब का है इसमें 15 inch टचस्क्रीन दिया गया है
किसको टिंटेड ग्लास रूट, 12 एडजस्टेबल सीटें, हीटेड सीटे, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटो पार्क, ऑटो लेन चेंज जैसे फीचर दिये गये हैं।
जिसमें यूजर को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली
कितने किलोमीटर तक दौड़ सकती है एक बार चार्ज करने के बाद
एक बार अगर आप इसको अच्छे से चार्ज कर देते हैं मतलब full charge तब यह लगभग कंपनी दावा करती है 405 Km तक आप इसको दौड़ा सकते हैं
15 मिनट तक अगर आप इसको चार्ज करते हैं तब आप इसको लगभग 250 KM तक दौड़ सकते हैं
Tesla ने पिछले साल अपना एक नया मॉडल निकाला था जिसका नाम S Saloon है Tesla latest Model
इसने दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कार कंपनी Nissan Motors को भी पीछे छोड़ते हुए बिक्री में नंबर 1 का खिताब अपने नाम कर लिया है
टेस्ला का Battery Convertor
Tesla को चलाने के लिए पावर AC Power DC Power, डीसी बैटरी से मिलती है ऐसे में इसको पहले AC (Alternate Current) में बदलना होता है फिर यह DC (Direct Current) me बदल जाती है इस क्रिया को करने में टेस्ला का दिया गया Invertor काम करता है
Tesla Battery Pack
टेस्ला का बैटरी पैक एक Lithium Ion Battery Pack का कलेक्शन है यह वही बैटरी है जो आपके हर एक स्मार्टफोन में होती है smartphone Battery
Read this also a very useful for your Laptop battery
How to increase your Laptop battery life for 5 years| battery kyon jaldi kharab ho jati hai
Tesla Car Smart Phone Battery से चलती है
आपको यह जानकर पूरी तरीके से हैरानी होगी कि इसमें जो भी बैटरी लगी है वह बिल्कुल कॉमन बैटरी है जो आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं और यही बैटरी कार को चलाने के लिए Power Generate करती है
लेकिन इसका ये बिकुल भी मतलब नहीं है की आप अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी से टेस्ला कार को चला लेंगे | इसकी टेक्निक मोबाइल फ़ोन की बैटरी से ली गयी है
बैटरी को ठंडा रखने के लिए बैटरी की Cell के बीचो से ट्यूबों से ग्लाइकॉल कूलेंट गुजारा जाता है जिससे बैटरी ठंडी बनी रहती है जो बहुत ही गजब का फीचर आप बोल सकते हैं क्योंकि आप इसको जब भी इस्तेमाल करते हैं अपने स्मार्टफोन को तब आपका स्मार्टफोन गरम हो जाता है लेकिन अगर यह system स्मार्टफोन की बैटरी में भी डाल दी जाए तो आपका स्मार्टफोन गरम नहीं होगा मतलब स्मार्ट फोन की बैटरी गर्म नहीं होगी तो आपका फोन भी गर्म नहीं होगा
बैटरी पैक कहां पर लगा होता है
यह बैटरी पैक टेस्ला की कार की फर्श (floor) के नीचे लगा होता है
है ना यह काम की बात और इस बैटरी को पूरी तरीके से Liquid cooling technology से pack कर दिया जाता है
जिससे पूरी बैटरी ठंडी बनी रहती है
Tesla Car का Break कैसे काम करता है
Breaking System Mode
कार का एक्सीलेटर जैसे ही आप दबाते हैं और दबाने के बाद छोड़ देते हैं वैसे ही तुरंत Induction motor, Generator के रूप में बदल जाता है, इस जनरेटर से जो बिजली पैदा होती है वह कार में लगी बैटरी को भेज देती है, तब आप जैसे ही एक्सीलेटर को छोड़ते हैं मोटर एक तुरंत electric field की तरह बन जाता है जिससे कार बिना किसी दिक्कत के रुक जाती है
कंपनी अभी रिवर्स गियर्स सिस्टम पर काम कर रही है जिससे कार खुद-ब-खुद बैक हो जाएगी
Autopilot Mode खुद चलेगी कार
इसमें आप बिना स्टेरिंग पर हाथ रखे अपने आप कार को ऑटो पायलट मोड में डालकर छोड़ सकते हैं और कार चलती रहेगी आप चाहे तो आराम से बातें कर सकते हैं गाने सुन सकते हैं बस कार की सीट पर बैठ कर कार को ऑटोपायलट मोड में डाल कर यह काम बड़े आराम से हो सकता है
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लॉन्ग ड्राइव में ड्राइवर जब कभी थक जाता है या उसको नींद की झपकी आ जाती है तब यह कर खुद ब खुद चलती रहेगी और उस दुर्घटना से भी बचा देगी मतलब आपको अलर्ट कर देगी
लेकिन भारत जैसे शहरों में यह ऐसा होगा यह कह पाना अभी मुमकिन नहीं है क्योंकि यहां की जो सड़कें हैं और साथ ही साथ यहां की ड्राइविंग सिस्टम यानी लोगों को गाड़ी चलाने का तरीका एक दूसरे को overtake करने का वह शायद यहां पर फिलहाल अभी नजर नहीं आता ऑटो पायलट मोड पूरी तरीके से अभी अमेरिकन सड़कों पर सही चलता हुआ देखा जा सकता है
No Car Key चाबी की जरुरत नहीं
चाबी को आप भूल भी जाओ अपने पॉकेट में डालने से या फिर कार को चलाने से पहले आपको चाबी की जरूरत ही नहीं सिर्फ मोबाइल से ही काम होने वाला है यह पूरा का पूरा सिस्टम इतना ऑटोमेटिक है कि चाबी लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
आपको बस Tesla APP डाउनलोड करना है अपने मोबाइल फोन में और गाड़ी को स्टार्ट कर देना है
या कंपनी आपको एक Tesla Velvet card देती है जिससे आप गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं
Sentry Mode System
आप सोच रहे होंगे कार में इतने बड़े-बड़े फीचर है तो क्या चोर इसको चुराने के बारे में नहीं सोच सकता है टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे चली जाए चोर भी अपना रास्ता निकाल लेते हैं क्योंकि चोर आगे के परिणाम के बारे में नहीं सोचते इसलिए वह अपना रास्ता निकाल लेते हैं अब आपको हमेशा Alert रहना होगा तभी इसलिए Tesla ने अपनी कार में एक ऐसा कैमरा इंस्टॉल कर दिया है जो सारी रिकॉर्डिंग करता रहता है और आपको Alert कर देगा
Car Maintence कहाँ होगा
अब आप यह सोचने में पड़ गए होंगे कि अगर हम इतनी महंगी इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे तो इसका मेंटेनेंस कौन करेगा
इलेक्ट्रिक कार जितनी भी होती हैं उनका मेंटेनेंस काफी सस्ता होता है इसलिए कंपनियां इसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा रखती है उन्होंने जो भी लागत लगाई है वह सब एक बार में ही वसूल लेती है और आपका भी लंबे समय के लिए फायदा होता है|
इसलिए यह पर्यावरण के लिए भी अच्छी होती है
यह भारत में कब तक आएगी
भारत में फिलहाल यह बेंगलुरु में पहला यूनिट की शुरुआत करने वाले हैं, अभी तक कन्फर्म नहीं है
हो सकता है पोस्ट लिखे जाने तक उन्होंने अपनी शुरुआत कर ली हो लेकिन भारत में इस तरह की कार को चलाने के लिए शायद उस तरह की सड़कें अभी नहीं है
Price in India
चलिए अब इसके असली मुद्दे पर आ जाते हैं और इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं इसकी कीमत संभवत 70 लाख से लेकर के लगभग लगभग 1 crore रुपए तक है भविष्य में कीमतें और भी बढ़ सकती हैं या घट सकती है यह आप इनकी वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं
Tesla Model 3 Ruppes Indian Price | 60 Lakh |
Tesla Model S | 1.50 Cr |
Tesla Model X | 2.0 Cr |
Tesla Modle Y | 50. Lakh |
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरूर करिएगा और पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी टेस्ला के बारे में जान पाए|
धन्यवाद