OLA Electric Scooter Dealership Application Form price in India|how to get dealership and booking

How to get OLA Electric Scooter dealership 2021 form

OLA Electric Scooter Dearlship 2021 Form olaelectric.com  की वेबसाइट  पर available  है.

 check ola electric

Ola ki launch date और booking status check  करें.  पूरा प्रोसेस online  

हम सभी लोगों ने  ओला कैब के बारे में  जरूर सुन रखा होगा. सुनना तो  काफी  छोटी बात हो जाएगी. हम सभी लोगों ने ओला कैब को जरूर इस्तेमाल किया  होगा.

ओला कैब ola Cab  की पैरंट कंपनी ANI technology  है. Ani technology  के जरिए  पूरी ओला  cab  चलाई जाती है.

ola cab  अपनी बहुत ही शानदार सर्विस के लिए  पूरे भारत में जानी जाती है. आप बस एक क्लिक से टैक्सी को बुक कर सकते हैं. और एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना किसी झंझट के पहुंच सकते हैं.

कंपनी का हेड क्वार्टर  बेंगलुरु में है. अब यह कंपनी  इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जा रही है.

OLA Electric Scooter Dealership form 2021  how to fill

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले दिनों में हो सकता है यह  हर एक की पसंद बन कर उभर जाए अब इस  पसंद को पूरा करने के लिए इसको घर-घर पहुंचाना होगा घर घर पहुंचाने के लिए कंपनी को डीलरशिप बाटनी  होगी.

कंपनी बहुत ही जल्द  भारत में ओला इलेक्ट्रिक की  डीलरशिप की शुरुआत करने जा रही है.

पहले इन्होंने  अपना बाजार netharland  में  बनाया फिर Europe  इस स्कूटर सुरुवात की . और अब पूरी तरीके से भारत में इसकी शुरुआत होने जा रही है.

Stock Market min
OLA ELECTCIC LATEST MODEL PRICE IN INDIA

कंपनी ने स्कूटर का पहला  कलर भी बता दिया है.  स्कूटर का कलर white and black colour ola scooter  रखने जा रही है.  इस स्कूटर की स्पीड जानकर आप हैरान रह जाएंगे  इसकी स्पीड 100 K.M/H  कंपनी दावा  कर रही है. यह स्कूटर आपको 1 घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय करा देगी.

कंपनी डीलरशिप के जरिए नए लोगों को रोजगार भी देने का विचार कर रही है अगर आप एक नए तरीके से अपना कोई बिजनेस सोच रहे हैं.

तब यह बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा हो सकता है. क्योंकि यहां पर इसकी जो मार्केट ग्रोथ है वह बहुत ही जबरदस्त है.

OLA Electric Scooter Dealership Application Form How to download

जब पेट्रोल की कीमतें इतनी ज्यादा  बाढ़ गई हो  कि आपकी जेब से जब 1 लीटर पेट्रोल भी भरवाना होता है तब आपको ₹100 देने होते हैं. तो ₹100 का पेट्रोल  50 किलोमीटर भी नहीं चलता है. तब आप सोचिए ऐसे समय में इस तरह का अगर कोई बिजनेस जो बैटरी से चलने वाला हो तो वह बहुत ही बढ़िया growth लेकर के आएगा. OLA  ओला भी इसी जल्दी में है कि जितनी जल्दी हो सके वह अपनी स्कूटर को इंडिया में लॉन्च कर दे.

भारत में  अब मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा जैसी कंपनियां भी पूरी तरीके से बैटरी और इलेक्ट्रिक पर चलने वाले  गाड़ियों पर ध्यान देने  लगी है. यह सारी कंपनियां भी आने वाले दिनों में पेट्रोल से चलने वाली सभी गाड़ियों को खत्म करने वाली है.

अगर आप सोचिए OLA  स्कूटर successful  हो जाता है  तब यकीन  मानना पड़ेगा  हर एक बड़ी से बड़ी कंपनी  इलेक्ट्रिकल vechile  पूरी तरीके से इसमें कूद पड़ेगी

OLA  कुछ successful trials  के बाद यह एक  पूरी तरह  से dealship distribute  करने वाली है.

चलिए आपको बताते हैं, कि अगर आप Dealearship लेना चाहते हैं,  तब आपको  कौन-कौन से Criteria  पूरे करने होंगे

Ola Electric Scooter India Launching Date kya hai

  • डीलरशिप लेने के लिए सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना चाहिए,
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल की होनी चाहिए.
  • Applicants  के नाम पर खुद की जमीन होनी चाहिए जहां पर वह  लीडरशिप की शुरुआत करेगा
  • Applicants  के पास कोई मैनेजमेंट की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है
company product Ola ScooterOLA electric scooter dealership
Official websiteolaelectric.com
place of ManufactringIndia and Neatherlands
Launching Date in IndiaOLA Electric Scooter Launch Date 2021
How to apply onlineOLA electric scooter Apply online
How to Check online statusElectric Scooter Dealership in India
ola ekectruc delearship inquiry form 2021

OLA electric scooter dealership  जरूरी Documents  कौन-कौन से हैं

चलो  जानते हैं हैं कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगाने पड़ेंगे.

  • Applicants  के पास Adhaar Card  होना चाहिए.
  • Applicants  के पास  PAN Card  होना चाहिए.
  • Applicants  के पास PASSPORT SIZE PHOTOGRAPH  होना चाहिए.
  • Applicants  के पास Ressidance proof   जैसे Voter Id, Adhar Card 
  • Applicants  के पास  Land Space  का पेपर होना चाहिए.  जहां पर हो  डीलरशिप की शुरुआत करना चाहता है.

OLA electric scooter dealership  के लिए inquiry  कहां से मिलेगी

आप सभी को पता है OLA electic Scooter  की मैन्युफैक्चरिंग  भारत के साथ  नीदरलैंड में हो रही है. फिर वहां से डीलरशिप के लिए डायरेक्टली  सारी गाड़ियां आएंगी. तो हमें डीलरशिप  का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा यह पता करना होगा. और  एप्लीकेशन को भरने का तरीका क्या है यह भी जानना जरूरी है.

ऐसे सुनने में आ रहा है  अक्टूबर 2021  से डीलरशिप स्टार्ट होने वाली है.

How to apply for a Dealership online for OLA electric scooter

डीलरशिप के लिए  अप्लाई करने से पहले कुछ पॉइंट्स पर ध्यान देना जरूरी है

  • जब आप कंपनी की वेबसाइट पर  जाएंगे तब वेबसाइट के होम पेज पर  आपको अपना ईमेल एड्रेस भरना होगा.
  • जैसे ही आप ईमेल एड्रेस fill  करेंगे कंपनी आपके मेल पर एक कंफर्मेशन मेल सेंड करेंगी आपको उस मेल पर क्लिक करके अपना कंफर्मेशन बताना होगा
  • जैसे ही आप कंफर्म करेंगे आपके सामने  सीधे  एक from open  हो जाएगा. यह फॉर्म ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म  होगा डीलरशिप के लिए
  • आपको इस फॉर्म में अपनी personal details fill  करनी होगी. और साथ ही कुछ कंपनी की तरफ से जो विवरण होंगे उनको भी भरना होगा.

Where I can get the Ola Electric dealership application form?

  • आपके सामने यह जो फॉर्म है, जहां पर आप अपनी date of birth. और  अपनी निजी जानकारी  भरने के लिए बोला जाएगा.
  • उसके बाद आपसे State  के बारे में पूछा जाएगा कि आप किस राज्य में डीलरशिप लेना चाहते हैं.
  • आपको अगली filed  में  अपना पूरा एड्रेस  पिन कोड के साथ भरना होगा.
  • आपको अपना कांटेक्ट नंबर और ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए भरना होगा
  • जो भी डीलरशिप ले रहा है उसको अपना  आधार कार्ड,  पैन कार्ड,  वोटर आईडी, जैसे डॉक्यूमेंट  अपलोड करने होंगे.
  • आखिर में आपसे OLA Electric Scooter  के terms and conditions  के लिए पूछा जाएगा फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • अब आपका फॉर्म पूरा भर गया है आपको कंपनी से अप्रूवल मिलने में  या  रिजेक्शन मिलने का मेल का इंतजार करना होगा.
  • भविष्य के लिए आप  Application का नंबर  नोट कर के रख ले.

OLA Electric Scooter Price /Rate in India

How to check Ola dealership form status 

  • अपने  form का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सीधे ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां पर आप अपने एप्लीकेशन का नंबर  डालने के लिए बोला जाएगा.
  • Applicants  को स्टेटस बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां पर आपको  आपके एप्लीकेशन का नंबर  के साथ-साथ  आप की डेट ऑफ बर्थ  भरने के लिए बोला जाएगा. फिर आप submit  पर क्लिक करें.
  • आप जैसे ही submit button  पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर नंबर पर  एक ओटीपी  जनरेट हो जाएगा. OTP  डालने के बाद आपको फिर से submit  बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने OLA Electric Scooter Dealership application  status  आपके सामने होगा.

OLA Electric Scooter Booking starting date

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग  सिर्फ 499/   मे बुक कर सकते हैं. यह बुकिंग 15 september  से स्टार्ट हो रही है.

इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा.

और वहां के सारा प्रोसेस पूरा करना होगा

How to get Ola Electric Scooter franchise:

Ola electric scooter franchise apply online

ओला इलेक्ट्रिक की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं इसके लिए कंपनी में अभी कोई  सूचना नहीं  दी है. और कंपनी की तरफ से कोई भी official statement   भी जारी नहीं किया गया है.  आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी जरूर इस पर विचार कर रही होगी.

यह पूरा प्रोसेस था भारत में  ओला इलेक्ट्रिक  स्कूटर की डीलरशिप लेने का तरीका. जो मैंने आपको पूरी तरीके से समझाया. जिन लोगों ने भी फॉर्म भरा है या भरने वाले हैं उनको  अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.

अक्टूबर तक कंपनी डीलरशिप की शुरुआत करेगी ऐसा सुनने में आया है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर डायरेक्ट जा करके पता कर सकते हैं या इसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर दोबारा विजिट करें अगर कोई भी अपडेट होगा तब हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी. आप हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें.

आप शेयर करने के लिए सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक 

This video is ola electric official video credit ola electric

Video Credit Ola electric
Spread the love

Leave a Comment

close